ETV Bharat / bharat

केरल पुलिस ने मृत व्लॉगर के पति को पॉक्सो एक्ट के तहत कस्टडी में लिया

व्लॉगर रिफा मेहनू के पति मेहनास को पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने कस्टडी में ले लिया गया है. मेहनास पर रिफा को आत्महत्या के लिए उकसाने और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप है.

deceased vlogger Husband police custody thiruvananthpuram
मृत व्लॉगर पति कस्टडी तिरुवनंतपुरम
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 4:30 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल की व्लॉगर रिफा मेहनू के पति मेहनास को पॉक्सो अधिनियम के तहत पुलिस ने कस्टडी में लिया है. पुलिस ने बताया कि जब रिफा ने बच्चे को जन्म दिया तब उसकी उम्र 18 साल 2 महीने थी. पुलिस ने शादी कराने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. मेहनास पर रिफा को आत्महत्या के लिए उकसाने और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप है. कहा जा रहा है कि पूछताछ के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार भी कर सकती है.

दरअसल, रिफा और मेहनास की जान पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी, जिसके बाद जनवरी में दोनों ने शादी की थी. रिफा एक कंपनी में काम भी करती थी. मेहनास केरल के कासरगोड का रहने वाला है, जबकि रिफा कालीकट की रहने वाली थी. दोनों का दो साल का एक बेटा भी है.

यह भी पढ़ें- अभिभावकों की शिकायत के बाद 'व्लॉगर' का शव कब्र खोदकर निकाला गया

बीते 1 मार्च को रिफा का शव दुबई स्थित एक फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता पाया गया था, जिसके बाद उसके शव को लाकर बगैर पोस्टमॉर्टम के दफना दिया गया था. लेकिन रिफा के माता-पिता की शिकायत के बाद जांच को आगे बढ़ाने के मद्देनजर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्र से दोबारा निकाला गया था. रिफा के अभिभावकों ने मेहनास के उस दावे पर संदेह जताया है जिसके मुताबिक रिफा ने आत्महत्या की थी.

तिरुवनंतपुरम: केरल की व्लॉगर रिफा मेहनू के पति मेहनास को पॉक्सो अधिनियम के तहत पुलिस ने कस्टडी में लिया है. पुलिस ने बताया कि जब रिफा ने बच्चे को जन्म दिया तब उसकी उम्र 18 साल 2 महीने थी. पुलिस ने शादी कराने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. मेहनास पर रिफा को आत्महत्या के लिए उकसाने और मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप है. कहा जा रहा है कि पूछताछ के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार भी कर सकती है.

दरअसल, रिफा और मेहनास की जान पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी, जिसके बाद जनवरी में दोनों ने शादी की थी. रिफा एक कंपनी में काम भी करती थी. मेहनास केरल के कासरगोड का रहने वाला है, जबकि रिफा कालीकट की रहने वाली थी. दोनों का दो साल का एक बेटा भी है.

यह भी पढ़ें- अभिभावकों की शिकायत के बाद 'व्लॉगर' का शव कब्र खोदकर निकाला गया

बीते 1 मार्च को रिफा का शव दुबई स्थित एक फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता पाया गया था, जिसके बाद उसके शव को लाकर बगैर पोस्टमॉर्टम के दफना दिया गया था. लेकिन रिफा के माता-पिता की शिकायत के बाद जांच को आगे बढ़ाने के मद्देनजर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्र से दोबारा निकाला गया था. रिफा के अभिभावकों ने मेहनास के उस दावे पर संदेह जताया है जिसके मुताबिक रिफा ने आत्महत्या की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.