ETV Bharat / bharat

रफ्तार ने ली जान, फ्लाईओवर से गिरकर तीन की मौत, देखें वीडियो - ghaziabad news update

गाजियाबाद से एक बेहद हृदय विदारक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि तीन युवक पलक झपकते ही कैसे मौत के आगोश में समा जाते हैं और ये सब रफ्तार की वजह से हुआ है.

death-of-three-youths-who-fell-from-flyover-in-ghaziabad
death-of-three-youths-who-fell-from-flyover-in-ghaziabad
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 11:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सामने बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, गाजियाबाद जिला अस्पताल के सामने फ्लाईओर है. उसी फ्लाईओवर से बुधवार रात तकरीबन डेढ़ बजे दो बाइक सवार तेज गति से गुजर रहे थे. इस दौरान फ्लाईओवर पर सफाई का कार्य कर रहे एक कर्मी को बाइक सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद तीनों फ्लाईओवर से उड़ते हुई नीचे गिर गए, जिससे तीनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइकर शराब के नशे में थे.

सीसीटीवी फुटेज और जानकारी देते पुलिस अधिकारी
सफाई कर्मचारी के परिजन ने लगाए ये आरोप

सफाई कर्मचारी के परिजन ने लगाए ये आरोप

जानकारी के मुताबिक, मृतक सफाईकर्मी का नाम अनमोल है, जो घर में भाइयों में सबसे बड़ा था और वो मोदी नगर का रहने वाला था. जबकि, बाइक सवारों की पहचान रजत और विशाल के रूप में हुई है. दोनों उसी इलाके के बताए जा रहे हैं. वहीं, मृतक अनमोल के चाचा अजय का कहना है कि उसकी मौत लापरवाही की वजह से हुई है. आरोप है कि सफाई के दौरान उसे सुरक्षा के उपकरण नहीं दिए गए थे. परिजनों ने न्याय के साथ-साथ मुआवजे की भी मांग की है.

इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा, पांच घायल

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले में डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सामने बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, गाजियाबाद जिला अस्पताल के सामने फ्लाईओर है. उसी फ्लाईओवर से बुधवार रात तकरीबन डेढ़ बजे दो बाइक सवार तेज गति से गुजर रहे थे. इस दौरान फ्लाईओवर पर सफाई का कार्य कर रहे एक कर्मी को बाइक सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद तीनों फ्लाईओवर से उड़ते हुई नीचे गिर गए, जिससे तीनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइकर शराब के नशे में थे.

सीसीटीवी फुटेज और जानकारी देते पुलिस अधिकारी
सफाई कर्मचारी के परिजन ने लगाए ये आरोप

सफाई कर्मचारी के परिजन ने लगाए ये आरोप

जानकारी के मुताबिक, मृतक सफाईकर्मी का नाम अनमोल है, जो घर में भाइयों में सबसे बड़ा था और वो मोदी नगर का रहने वाला था. जबकि, बाइक सवारों की पहचान रजत और विशाल के रूप में हुई है. दोनों उसी इलाके के बताए जा रहे हैं. वहीं, मृतक अनमोल के चाचा अजय का कहना है कि उसकी मौत लापरवाही की वजह से हुई है. आरोप है कि सफाई के दौरान उसे सुरक्षा के उपकरण नहीं दिए गए थे. परिजनों ने न्याय के साथ-साथ मुआवजे की भी मांग की है.

इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा, पांच घायल

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.