रायपुर : जशपुर जिले के समर्थ दिव्यांग केंद्र के केयर टेकर और चौकीदार (Caretaker and Chowkidar) द्वारा एक निःशक्त बच्ची (Handicapped Girl) से दुष्कर्म एवं अन्य 5 से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले की जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मामला (Rape And Molestation Case) दर्ज कर लिया है.
15 साल की बच्ची से केंद्र में दुष्कर्म
राजीव गांधी शिक्षा मिशन की ओर से संचालित समर्थ दिव्यांग केन्द्र में 22-23 सितंबर की दरम्यानी रात बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेन्द्र भगत पर थी. इस बीच हॉस्टल अधीक्षक की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए इन अपराधियों ने इस घिनौने करतूत को अंजाम दिया. नशे की हालत में आरोपियों ने दिव्यांग बच्चों से मारपीट और अश्लील हरकत की. आरोपियों ने बच्चों के कपड़े फाड़ दिये एवं चौकीदार ने 15 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जबकि 5 बच्चियों से छेड़छाड़ भी की. बच्चियों से जब उनके परिजन मिलने पहुंचे तो तब जाकर इसका पता चला.
5 बच्चियों से छेड़छाड़
केंद्र में 22 दिव्यांग बच्चे और 12 बच्चियां रहती हैं. कोई भी बोल और सुन नहीं सकता है. घटना की रात हॉस्टल अधीक्षक मौजूद नहीं थे. बच्चों को केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेंद्र भगत की जिम्मेदारी में छोड़ दिया गया था. वहीं 22 सितम्बर की ही रात दोनों करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत केंद्र में पहुंचे ओर बच्चों से मारपीट शुरू कर दी. कुछ बच्चियों के कपड़े फाड़ दिये. इस दौरान हॉस्टल की स्वीपर कुमारी बाई आवाज सुनकर उठ गई और बीच बचाव करने लगी, लेकिन आरोपियों ने उसे बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद कुमारी बाई ने हॉस्टल अधीक्षक संजय राम को फोन कर सूचना दी. आधी रात को अधीक्षक केंद्र पहुंचे और कर्मचारियों को बाहर किया.
पढ़ें :- कर्नाटक: कैब ड्राइवर ने महिला से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
376 का मामला दर्ज, आरोपी हिरासत में
एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडे ने बताया कि जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि आरोपी केयर टेकर नरेन्द्र भगत ने एक दिव्यांग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अजाम दिया है. वहीं दूसरे आरोपी चौकीदार राजेश राम ने पांच बालिकाओं से छेड़छाड़ की थी. उन्होंने बताया कि पीड़ित बालिकाओं के बयान और मेडिकल जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 376 और 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.