जयपुर. राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ में आरएसी जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, मौके पर एसीपी आमेर आदित्य पूनिया भी पहुंचे. पुलिस की ओर से बताया गया कि पालेड़ा मोड़ के पास सड़क किनारे से आरएसी जवान का शव बरामद हुआ है. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. ऐसे में जवान की धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई जा रही है. साथ ही घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके से कई साक्ष्य एकत्रित किए हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस - एसीपी आमेर आदित्य पूनिया ने बताया कि रविवार सुबह घटना की सूचना मिली थी कि जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में जमवारामगढ़ तहसील के पालेड़ा मोड़ से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. सूचना मिलते ही जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित थी. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम के साथ मिलकर साक्ष्य जुटाए हैं.
इसे भी पढ़ें - प्रेमिका की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, साथ चलने से मना करने पर चाकू से किया था हमला
आरएसी चतुर्थ बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात था जवान - मृतक की पहचान अमर सिंह के रूप में हुई है. मृतक जमवारामगढ़ के चैनपुरा स्थित आरएसी चतुर्थ बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात था. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. फिलहाल मृतक के शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. एसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस अभी सभी पहलुओं की जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
जवान के शरीर पर दिखे चोट के निशान - मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि धारदार हथियार से वार कर जवान की हत्या की गई है. मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है, ताकि हत्यारों की शिनाख्त की जा सके.