ऋषिकेश (उत्तराखंड): बैराज लक्ष्मण झूला मोटर मार्ग पर भारी बारिश की वजह से गदेरे में बही लक्ष्मण झूला निवासी गोपाल शर्मा की 14 वर्षीय बेटी तेजस्विनी का शव पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है. तेजस्विनी का शव गदेरे के बीच मलबे में दबा हुआ मिला है. अभी भी गोपाल शर्मा की 38 वर्षीय पत्नी रीना शर्मा और 10 वर्षीय बेटा देव शर्मा लापता हैं. उनकी तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
होटल व्यवसायी की पत्नी और बेटे की तलाश जारी: एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस ने तेजस्विनी का शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है. उन्होंने बताया कि गोपाल शर्मा की पत्नी और बेटे की तलाश में पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार लगी हुई हैं. वहीं बेटी का शव मिलने के बाद से पिता गोपाल शर्मा और उनके पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.
गदेरे में बह गई थी होटल व्यवसायी गोपाल शर्मा की कार: बता दें कि गोपाल शर्मा लक्ष्मण झूला क्षेत्र के प्रतिष्ठित होटल व्यापारी हैं. उनकी ससुराल ऋषिकेश स्थित बापूग्राम में है. घटना के बाद से गोपाल शर्मा के घर और ससुराल में रिश्तेदारों और मिलने वालों की भीड़ बढ़ रही है. दरअसल बीते रविवार की रात को भारी बारिश की वजह से गोपाल शर्मा की कार बैराज लक्ष्मण झूला मोटर मार्ग पर गदेरे में बह गई थी.
जारी है एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन: इस हादसे में गोपाल शर्मा तो बच गए, लेकिन उनकी पत्नी और बच्चे पानी के तेज बहाव के साथ बह गए थे. तभी से पुलिस और एसडीआरएफ गोपाल शर्मा की पत्नी और बच्चों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
ये भी पढ़ें: पौड़ी: मोहनचट्टी में भूस्खलन से ढहा रिजॉर्ट, 5 लोग दबे, 10 वर्षीय बच्ची का रेस्क्यू
ये भी पढ़ें: 77 घंटे बाद खुला ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94, मसूरी में पुश्ता ढहने से खतरे की जद में मकान