ETV Bharat / bharat

प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं को गुरुद्वारे जाने की छूट, आदेश जारी - follow covid protocols

राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच DDMA ने 9 जनवरी को प्रकाश पर्व पर कुछ छूट दी है. अब श्रद्धालु दर्शन के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गुरुद्वारे जा सकेंगे.

प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं को गुरुद्वारे जाने की छूट
प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं को गुरुद्वारे जाने की छूट
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 12:12 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाया है. बता दें, यह वीकेंड कर्फ्यू करीव 55 घंटे का है. जानकारी के मुताबिक रविवार 9 जनवरी को प्रकाश पर्व के चलते दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने वीकेंड कर्फ्यू में छूट प्रदान की है. इसके तहत रविवार को श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा जाने की छूट दी गई है. रविवार को सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जयंती है.

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) के निर्देश के मुताबिक, अभी धार्मिक स्थल तो खुल सकते थे, लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं थी. वहीं, रविवार 9 जनवरी को प्रकाश पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं को गुरुद्वारे जाने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन श्रद्धालुओं को इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन (follow covid protocols) करना होगा.

दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, शनिवार को जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे में 20 हजार से अधिक कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा संक्रमण दर 19.6 फीसदी पर पहुंच गई है. इस दौरान बीते 24 घंटे में 11,869 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इस दौरान सात मरीजों की मौत भी हुई है.

पढ़ें: अहमदाबाद में कुत्ते के जन्मदिन पर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन, तीन गिरफ्तार

दिल्ली में करीब आठ माह बाद कोविड-19 के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 5 मई को कोविड-19 के 20,960 केस आए थे. वहीं, संक्रमण दर करीब 8 माह बाद सबसे ज्यादा आई है. इससे पहले 9 मई को संक्रमण दर 21.66 फीसदी दर्ज की गई थी. इसके अलावा सक्रिय मरीजों की संख्या अब 48,178 पहुंच गई है जो कि करीब साढ़े 7 माह बाद सबसे ज्यादा है. इससे पहले 18 मई को 50,163 सक्रिय मरीज थे. वहीं बीते 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत हुई. इसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25143 हो गई है.

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाया है. बता दें, यह वीकेंड कर्फ्यू करीव 55 घंटे का है. जानकारी के मुताबिक रविवार 9 जनवरी को प्रकाश पर्व के चलते दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने वीकेंड कर्फ्यू में छूट प्रदान की है. इसके तहत रविवार को श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा जाने की छूट दी गई है. रविवार को सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जयंती है.

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) के निर्देश के मुताबिक, अभी धार्मिक स्थल तो खुल सकते थे, लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं थी. वहीं, रविवार 9 जनवरी को प्रकाश पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं को गुरुद्वारे जाने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन श्रद्धालुओं को इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन (follow covid protocols) करना होगा.

दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं, शनिवार को जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे में 20 हजार से अधिक कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा संक्रमण दर 19.6 फीसदी पर पहुंच गई है. इस दौरान बीते 24 घंटे में 11,869 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. इस दौरान सात मरीजों की मौत भी हुई है.

पढ़ें: अहमदाबाद में कुत्ते के जन्मदिन पर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन, तीन गिरफ्तार

दिल्ली में करीब आठ माह बाद कोविड-19 के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 5 मई को कोविड-19 के 20,960 केस आए थे. वहीं, संक्रमण दर करीब 8 माह बाद सबसे ज्यादा आई है. इससे पहले 9 मई को संक्रमण दर 21.66 फीसदी दर्ज की गई थी. इसके अलावा सक्रिय मरीजों की संख्या अब 48,178 पहुंच गई है जो कि करीब साढ़े 7 माह बाद सबसे ज्यादा है. इससे पहले 18 मई को 50,163 सक्रिय मरीज थे. वहीं बीते 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत हुई. इसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25143 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.