नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि उनके पिता उनका यौन शोषण करते थे. इस पीड़ा से वह अपनी मां, मौसी और नानी की वजह से बाहर निकल सकीं. दिल्ली महिला आयोग की ओर से आयोजित सम्मान समारोह के मंच से बोलते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि पिता के शोषण से परेशान होकर वह हमेशा यही सोचती रहती थीं कि वह किस तरह से इस मुसीबत से बाहर निकलें.
उन्होंने कहा कि ऐसे बुरे वक्त में उनके रिश्तेदार उनके काम आए. उनकी नानी, मौसी और मां ने उन्हें इस मुसीबत से बाहर निकाला. स्वाति मालीवाल शनिवार को इंडिया हैबिटेट सेंटर में दिल्ली महिला आयोग की तरफ से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रही थी. उन्होंने दिल्ली महिला आयोग की तरफ से अवार्ड पाने वाली सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने ऊपर होने वाले किसी भी अत्याचार या किसी भी तरह के शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. शोषण कोई घर का व्यक्ति करे या बाहर का, उसके खिलाफ मुखर होकर आवाज उठानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं अपने मान-सम्मान की चिंता खुद नहीं करेंगी तो कोई और नहीं करने वाला. इसलिए अपने खिलाफ होने वाले हर शोषण को वह मुखर होकर दुनिया के सामने लाएं. इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है. स्वाति ने बताया कि दिल्ली महिला आयोग का प्रयास रहता है किसी भी महिला के साथ यदि कुछ गलत होता है तो उसे न्याय दिलाने के साथ ही उसकी हर संभव मदद की जाए.