ETV Bharat / bharat

दलाई लामा ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बाढ़ में लोगों के मारे जाने पर शोक जताया

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 3:23 AM IST

अनंतपुर जिले में शनिवार को दो निर्माणाधीन इमारतों के कादिरी ओल्ड चेयरमैन स्ट्रीट के ढह जाने से दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गयी और सात लोग मलबे में दब गए.

दलाई लामा
दलाई लामा

धर्मशाला: तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी को पत्र लिखकर वहां बाढ़ में लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक जताते हुए लिखा, 'मैं उनके लिये प्रार्थना करता हूं.

उन्होंने कहा, मैं इस बात की बहुत सराहना करता हूं कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां ​​बचाव और राहत कार्य में लगी हुई हैं और इस आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं.

उन्होंने कहा, आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ हमारी एकजुटता के प्रतीक के तौर पर दलाई लामा ट्रस्ट (डीएलटी) राहत एवं बचाव प्रयासों के लिए दान कर रहा है.

इससे पहले अनंतपुर जिले में शनिवार को दो निर्माणाधीन इमारतों के कादिरी ओल्ड चेयरमैन स्ट्रीट के ढह जाने से दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गयी और सात लोग मलबे में दब गए.

वहीं 13 लोगों में से छह लोगों को बचा लिया गया. यह घटना उस समय हुई जब बगल की दूसरी इमारत पर एक इमारत गिर गई और इससे दूसरी इमारत भी ढह गई. बताया जाता है कि हादसे में एक घर में आठ और दूसरे घर में सात लोग मलबे में दबे हुए हैं.

पढ़ें: वायुसेना ने हेलीकॉप्टर की मदद से 11 लोगों को बचाया, सीएम ने घोषित किया मुआवजा

सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण प्रसाद, आरडीओ वेंकट रेड्डी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

धर्मशाला: तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी को पत्र लिखकर वहां बाढ़ में लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक जताते हुए लिखा, 'मैं उनके लिये प्रार्थना करता हूं.

उन्होंने कहा, मैं इस बात की बहुत सराहना करता हूं कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां ​​बचाव और राहत कार्य में लगी हुई हैं और इस आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं.

उन्होंने कहा, आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ हमारी एकजुटता के प्रतीक के तौर पर दलाई लामा ट्रस्ट (डीएलटी) राहत एवं बचाव प्रयासों के लिए दान कर रहा है.

इससे पहले अनंतपुर जिले में शनिवार को दो निर्माणाधीन इमारतों के कादिरी ओल्ड चेयरमैन स्ट्रीट के ढह जाने से दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गयी और सात लोग मलबे में दब गए.

वहीं 13 लोगों में से छह लोगों को बचा लिया गया. यह घटना उस समय हुई जब बगल की दूसरी इमारत पर एक इमारत गिर गई और इससे दूसरी इमारत भी ढह गई. बताया जाता है कि हादसे में एक घर में आठ और दूसरे घर में सात लोग मलबे में दबे हुए हैं.

पढ़ें: वायुसेना ने हेलीकॉप्टर की मदद से 11 लोगों को बचाया, सीएम ने घोषित किया मुआवजा

सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण प्रसाद, आरडीओ वेंकट रेड्डी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.