ETV Bharat / bharat

भारत में कोविड-19 के दैनिक मामले मई 2020 के बाद से सबसे कम - भारत में कोविड के दैनिक मामले

भारत में कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट आयी है और 2,503 लोग संक्रमित पाए गए हैं जो मई 2020 के बाद से सबसे कम हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 36,168 रह गयी है.

Daily cases of covid-19 in the country lowest since May 2020
देश में कोविड-19 के दैनिक मामले मई 2020 के बाद से सबसे कम
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 12:19 PM IST

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट आयी है और 2,503 लोग संक्रमित पाए गए हैं जो मई 2020 के बाद से सबसे कम हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 36,168 रह गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, इन नए मामलों के साथ कोविड-19 के मामले बढ़कर 4,29,93,494 हो गए हैं. साथ ही 27 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,15,877 हो गयी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है. बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,901 की कमी दर्ज की गयी है. ये मामले तीन मई 2020 के बाद से सबसे कम है. इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,24,41,449 हो गयी है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी.

मंत्रालय ने बताया कि देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 180.19 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है. दैनिक संक्रमण दर 0.47 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.47 दर्ज की गयी है. अभी तक कोविड-19 के लिए 77.90 करोड़ नमूनों की जांच की गयी है और बीते 24 घंटे में 5,32,232 नमूनों की जांच की गयी.

ये भी पढ़ें- चीन में कोरोना की 'नई लहर', कुछ इलाकों में लगा लॉकडाउन

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट आयी है और 2,503 लोग संक्रमित पाए गए हैं जो मई 2020 के बाद से सबसे कम हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 36,168 रह गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, इन नए मामलों के साथ कोविड-19 के मामले बढ़कर 4,29,93,494 हो गए हैं. साथ ही 27 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,15,877 हो गयी है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है. बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,901 की कमी दर्ज की गयी है. ये मामले तीन मई 2020 के बाद से सबसे कम है. इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,24,41,449 हो गयी है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी.

मंत्रालय ने बताया कि देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 180.19 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है. दैनिक संक्रमण दर 0.47 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.47 दर्ज की गयी है. अभी तक कोविड-19 के लिए 77.90 करोड़ नमूनों की जांच की गयी है और बीते 24 घंटे में 5,32,232 नमूनों की जांच की गयी.

ये भी पढ़ें- चीन में कोरोना की 'नई लहर', कुछ इलाकों में लगा लॉकडाउन

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.