ETV Bharat / bharat

साइरस मौत मामला : मर्सिडीज कार की जांच करने पहुंचा हांगकांग से आया दल

लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज की टीम हांगकांग से उद्योगपति साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की उस कार की जांच करने पहुंची, जिसके टकराने से उनकी मौत हो गई थी.

experts from Hong Kong investigate Mercedes car in thane
मर्सिडीज कार की जांच करने पहुंचा हांगकांग से आया दल
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 6:10 PM IST

मुंबई : टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की दुर्घटना में मौत की जांच के मद्देनजर हांगकांग से मर्सिडीज-बेंज के अधिकारियों की टीम कार की जांच और निरीक्षण के लिए ठाणे के मर्सिडीज शोरूम में पहुंची (experts from Hong Kong investigate Mercedes car in thane). ये दल सोमवार को मुंबई पहुंचा था.

यह दल उस मर्सिडीज कार का निरीक्षण कर रहा है जो पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और इस हादसे में मिस्त्री और उनके दोस्त की मौत हो गई थी. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया, 'विशेषज्ञों का तीन सदस्यीय दल हांगकांग से मुंबई पहुंचा है. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दल मंगलवार को निरीक्षण कार्य करेगा.' उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को ठाणे में मर्सिडीज बेंज की इकाई में रखा गया है. दल मर्सिडीज बेंज कंपनी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.

इससे पहले शुक्रवार को लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने उद्योगपति साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की दुर्घटना के संबंध में अपनी अंतरिम रिपोर्ट पालघर पुलिस को सौंपी थी, जिसमें कहा गया है कि सड़क पर बने डिवाइडर से टकराने से पांच सेकंड पहले गाड़ी के ब्रेक लगाए गए थे.

चार सितंबर को महाराष्ट्र के पालघर जिले में साइरस मिस्त्री की लग्जरी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी जिसमें कार की पिछली सीट पर बैठे मिस्त्री (54) और जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी. प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) कार चला रही थीं और उनके पति डेरियस पंडोले (60) उनके साथ आगे की सीट पर बैठे थे. हादसे में दंपति घायल हो गए थे.

पढ़ें- मर्सिडीज की अंतरिम रिपोर्ट में खुलासा, दुर्घटना से 5 सेकंड पहले मिस्त्री की कार के ब्रेक लगाए गए थे

मुंबई : टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की दुर्घटना में मौत की जांच के मद्देनजर हांगकांग से मर्सिडीज-बेंज के अधिकारियों की टीम कार की जांच और निरीक्षण के लिए ठाणे के मर्सिडीज शोरूम में पहुंची (experts from Hong Kong investigate Mercedes car in thane). ये दल सोमवार को मुंबई पहुंचा था.

यह दल उस मर्सिडीज कार का निरीक्षण कर रहा है जो पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और इस हादसे में मिस्त्री और उनके दोस्त की मौत हो गई थी. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया, 'विशेषज्ञों का तीन सदस्यीय दल हांगकांग से मुंबई पहुंचा है. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दल मंगलवार को निरीक्षण कार्य करेगा.' उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुई कार को ठाणे में मर्सिडीज बेंज की इकाई में रखा गया है. दल मर्सिडीज बेंज कंपनी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.

इससे पहले शुक्रवार को लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने उद्योगपति साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की दुर्घटना के संबंध में अपनी अंतरिम रिपोर्ट पालघर पुलिस को सौंपी थी, जिसमें कहा गया है कि सड़क पर बने डिवाइडर से टकराने से पांच सेकंड पहले गाड़ी के ब्रेक लगाए गए थे.

चार सितंबर को महाराष्ट्र के पालघर जिले में साइरस मिस्त्री की लग्जरी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी जिसमें कार की पिछली सीट पर बैठे मिस्त्री (54) और जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी. प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) कार चला रही थीं और उनके पति डेरियस पंडोले (60) उनके साथ आगे की सीट पर बैठे थे. हादसे में दंपति घायल हो गए थे.

पढ़ें- मर्सिडीज की अंतरिम रिपोर्ट में खुलासा, दुर्घटना से 5 सेकंड पहले मिस्त्री की कार के ब्रेक लगाए गए थे

Last Updated : Sep 13, 2022, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.