नई दिल्ली : दिल्ली के दयाबस्ती इलाके में एक फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट का मामला सामने आया है. हादसे में 7 से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की दीवारें टूट गईं.
पूरा मामला शनिवार दोपहर का है, जब कूलर के पार्ट बनाने वाले फैक्ट्री में गैस सिलेंडर इस्तेमाल किया जा रहा था. उसी दौरान सिलेंडर मशीन से दबने के कारण ब्लास्ट हो गया. फैक्ट्री की पहली मंजिल पर 7 से 8 मजदूर काम कर रहे थे. सभी उसकी चपेट में आ गए.
आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद फायर और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
पढ़ें - मोबाइल बैटरी फटने से छात्र की मौत, जानें कितना खतरनाक है बच्चों का सेलफोन चलाना
ब्लास्ट इतना भीषण था कि इमारत की पहली मंजिल का पूरा हिस्सा भयंकर तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि दयाबस्ती इलाके में सैकड़ों की संख्या में अवैध तरीके से फैक्ट्रियां चलाई जा रही हैं, जिसमें सिलेंडर के साथ कई ज्वलनशील पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है.
फिलहाल फैक्ट्री मालिक फरार है, मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुटी है.