ETV Bharat / bharat

CWC की बैठक में होगा चुनौतियों का अंबार, G-23 से लेकर संगठनात्मक चुनाव और कलह से कैसे पाएंगे पार ? - 5 राज्यों में चुनाव पर बनेगी रणनीति

शनिवार को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के सामने चुनौतियों का अंबार होगा. 5 राज्यों के चुनाव से पहले हो रही ये बैठक बताती है कि पार्टी भी मौके की गंभीरता को समझती है. लेकिन पार्टी के सामने खड़ी ज्यादातर चुनौतियों के लिए कांग्रेस खुद ही जिम्मेदार है. वो कौन-कौन सी चुनौतियां हैं जो कांग्रेस की राह का रोड़ा साबित हो रही हैं. जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर

congress
congress
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 5:16 PM IST

हैदराबाद: शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति (Congress Working Committee) की बैठक होगी. कांग्रेस का कुनबा जब एक टेबल पर बैठेगा तो कई चुनौतियां मेज पर पहले से इंतजार कर रही होंगी. वैसे कांग्रेस इस वक्त अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है. उसके कई अपने पराये हो चले हैं और कुछ परायों जैसा सलूक कर रहे हैं. लेकिन अपने इस हाल के लिए खुद कांग्रेस और सबसे ज्यादा वो गांधी परिवार जिम्मेदार है जिसकी छत्रछाया से पार्टी कभी बाहर निकल ही नहीं पाई. बीते 7 सालों से मुश्किलों का दौर झेल रही कांग्रेस के सामने एक बार फिर मौका है लेकिन ये मौका उसे अपनी पैदा की हुई मुश्किलों का हल ढूंढने के बाद ही मिलेगा.

CWC की बैठक में होगा चुनौतियों का अंबार
CWC की बैठक में होगा चुनौतियों का अंबार

कांग्रेस की कलह गाथा

ये कांग्रेस की बहुत पुरानी बीमारी है जो केंद्रीय नेतृत्व से लेकर राज्यों तक जैसे नस-नस में समा चुकी है. देश में ऐसा एक भी सूबा ढूंढे नहीं मिलेगा जहां कांग्रेस में दो या उससे ज्यादा धड़े ना हों. इस अंदरूनी कलह का कांग्रेस कई बार खामियाजा भी भुगत चुकी है लेकिन ठोस हल कभी नहीं निकल पाता और नुकसान पार्टी को ही होता है. फिलहाल देश के जिन तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, उन्हीं राज्यों में सबसे ज्यादा सिर फुटव्वल का दौर चल रहा है.

1) पंजाब- कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द इन दिनों पंजाब ही बना हुआ है. बीते एक महीने में पंजाब की सियासत में क्या कुछ नहीं हुआ. सिद्धू बनाम अमरिंदर की जंग में पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा हुआ और फिर पार्टी ने पंजाब में पहला दलित मुख्यमंत्री बना दिया. इस कदम को एक तिहाई दलित आबादी वाले पंजाब में पार्टी का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा था लेकिन दो दिन बाद ही नवजोत सिंह सिद्धू ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. ये वही नवजोत सिंह सिद्धू है जिनके चलते कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह तक को दांव पर लगा दिया.

सिद्धू और अमरिंदर सिंह का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. इस पूरे प्रकरण में अमरिंदर सिंह सिद्धू से लेकर कांग्रेस नेताओं और आलाकमान के खिलाफ मुखर दिखे, सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बने रहने पर मुहर लग चुकी है. लेकिन अमरिंदर सिंह ने अगर कांग्रेस के खिलाफ झंडा उठा लिया तो कांग्रेस पंजाब में 'हाथ' मलती भी रह सकती है. पंजाब में अगले साल की शुरूआत में चुनाव होने हैं.

कांग्रेस शासित राज्यों में कलह की भरमार
कांग्रेस शासित राज्यों में कलह की भरमार

2) राजस्थान- राजस्थान में भी कांग्रेस गहलोत और पायलट खेमों में बंटी हुई है. बीते साल पायलट की बगावत के बाद उनके पद छीन लिए गए, पायलट समर्थकों का कद घटा दिया गया. इसके बाद फिर से मान मनौव्वल का दौर चला, कमेटी बनीं, बैठकें हुए, शर्तें तय हुई लेकिन एक साल से ज्यादा का वक्त होने के बाद भी रास्ता नहीं निकला. पायलट अपने समर्थकों के लिए सरकार और संगठन में हिस्सेदारी चाहते हैं. वो कभी सूबे के डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष थे लेकिन आज वो और उनका कुनबा ठन-ठन गोपाल है. राजस्थान भले चुनावी राज्य ना हो लेकिन वक्त रहते फैसला नहीं हुआ तो पार्टी को अंजाम थोड़ी देर बाद ही सही लेकिन भुगतने पड़ सकते हैं.

3) छत्तीसगढ़- 15 साल बाद कांग्रेस इस राज्य में सत्ता में लौटी लेकिन सरकार बनने के ढाई साल बाद ही उठापटक का दौर शुरु हो गया. नेतृत्व का फार्मूला काम नहीं आया. भूपेश बघेल बनाम टी एस सिंह देव की जंग कई बार दिल्ली दरबार में भी दस्तक दे चुकी है. सिंहदेव को अभी भी बदलाव का इंतजार, वो मन ही मन कह रहे हैं कि 'अपना टाइम आएगा'. दूसरी तरफ बघेल विधायकों की ताकत और अपने काम के आधार पर बदलाव की हर कोशिश को दरकिनार करने पर तुले हैं और आलाकमान एक बार फिर से वेट एंड वॉच के मोड में है. जो कब तक चलेगा खुद आलाकमान भी नहीं जानता.

जी-23 के बगावती तेवर भी पहुंचा सकते हैं कांग्रेस को नुकसान
जी-23 के बगावती तेवर भी पहुंचा सकते हैं कांग्रेस को नुकसान

4) G-23- कांग्रेसियों के इस ग्रुप से कुछ चेहरे 'हाथ' छोड़ चुके हैं तो कुछ नए चेहरे जुड़े हैं लेकिन कांग्रेसियों का ये जमावड़ा एक तरह के कांग्रेस के खिलाफ ही बना है. इस गुट में पार्टी के बड़े-बड़े चेहरे शुमार हैं लेकिन अलग धारा में बहने का खामियाजा इन्हें भी भुगतना पड़ा है. कांग्रेस के ये अपने पार्टी के लिए किसी विरोधी से कम नहीं है ऐसे में जी-23 के बगावती तेवरों का नुकसान पार्टी को ना हो इसका हल भी खोजना होगा. बीते दिनों इस गुट के कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद जैसे नेताओं ने ही बैठक बुलाने की बात कही थी साथ ही अध्यक्ष को लेकर भी सवाल उठाए थे.

ये भी पढ़ें: क्या है कांग्रेस का G-23 , इसमें शामिल नेता पार्टी से खफा क्यों हैं ?

5) अपने हो रहे पराये- कांग्रेस की कलह गाथा का ही नतीजा है कि उसके कई चेहरे पराए हो गए हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ ये सिलसिला बदस्तूर जारी है. चौधरी बीरेंद्र सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, विजय बहुगुणा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद जैसे चेहरे हाथ छोड़कर कमल थाम चुके हैं. ये फेहरिस्त बहुत लंबी है और यही चेहरे फिर कांग्रेस की हार की वजह भी बने हैं. ऐसा ज्यादातर चुनाव से पहले हो रहा है और इसकी वजह आलाकमान की फैसले लेने या फिर स्टैंड लेने की नाकामी भी है. ऐसे में अपनों को पराये होने से रोकने के लिए भी पार्टी को कोई रास्ता निकालना होगा.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वालों की लंबी है फेहरिस्त, कहां हैं ये नेता, एक नजर

संगठन चुनाव पर बनेगी बात ?

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में संगठन चुनाव भी सबसे अहम मुद्दों में शुमार होंगे. जिसपर कांग्रेस को सिर्फ मंथन नहीं बल्कि हल निकालने की जरूरत है. पिछले दो सालों में तीन बार संगठन चुनाव टल चुके हैं, कभी कोरोना तो कभी किसी और वजह से ऐसा नहीं हो पाया. इस साल ये चुनाव बंगाल समेत 5 राज्यों के चुनाव के चलते नहीं हो पाए और एक बार फिर यूपी समेत 5 राज्यों के चुनाव दहलीज पर खड़े हैं.

संगठनात्मक चुनाव पर भी होगा मंथन
संगठनात्मक चुनाव पर भी होगा मंथन

क्या नए अध्यक्ष पर भी होगी बात ?

बीते दिनों कपिल सिब्बल ने अध्यक्ष पद को लेकर भी सवाल उठाए थे. दरअसल राहुल गांधी 16 दिसंबर 2017 को पार्टी के अध्यक्ष चुने गए थे लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की दुर्गति के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया और सोनिया गांधी फिलहाल अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. वो अगला अध्यक्ष चुने जाने तक इस पद पर बनीं रहेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष का मौजूदा कार्यकाल 2022 में खत्म होगा. दिसंबर 2022 के चुनाव के लिए AICC (All India Congress Committee) के नए सदस्यों का भी चयन होगा और ब्लॉक से लेकर जिला स्तर की कमेटियां बनेंगी, जिसमें लगभग एक साल तक का वक्त लग सकता है.

ऐसे में सवाल है कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नए चेहरे का सवाल बैठक में उठेगा ? क्योंकि सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष हैं और अगर फुल टाइम अध्यक्ष नियुक्त किया भी जाता है तो उसका कार्यकाल बहुत छोटा होगा. क्योंकि दिसंबर 2022 में फिर से अध्यक्ष चुना जाएगा. हालांकि जी-23 के नेता अध्यक्ष पद को लेकर सवाल उठाते रहे हैं, इसलिये बैठक नए अध्यक्ष का मसला भी उठना तय है.

सोनिया गांधी बनीं रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष ?
सोनिया गांधी बनीं रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष ?

5 राज्यों के चुनाव और मुद्दे

अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव होने हैं. पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, जहां पार्टी फिर से सत्ता पर काबिज होने का ख्वाब देख रही है. हालांकि ख्वाब को हकीकत बनाने की राह में कई रोड़े पार्टी पहले ही बिछा चुकी है. हर दल की तरह कांग्रेस की सबसे ज्यादा नजरें उत्तर प्रदेश पर टिकी हैं, जहां बीते दो लोकसभा चुनाव और 2017 विधानसभा चुनाव में उसे मुंह की खानी पड़ी है. एक बार फिर प्रियंका गांधी से लेकर राहुल गांधी तक यूपी को लेकर एक्टिव हो गए हैं. कुछ मुद्दे भी पार्टी के हाथ लगे हैं, जिनके सहारे उसे बेहतर नतीजों की उम्मीद है. बैठक में पांच राज्यों के चुनावों और उनके मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.

1) लखीमपुरी खीरी हिंसा- लखीमपुर हिंसा को लेकर सरकार को घेरने के मामले में कांग्रेस अब तक कामयाब रही है. केंद्रीय मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस खुद को फ्रंट फुट पर मान रही है. बैठक में इस मुद्दे को यूपी चुनाव में भुनाने को लेकर और आगे की रणनीति पर चर्चा तय मानी जा रही है. जानकार मानते हैं कि कांग्रेस के हाथ मौजूदा दौर में लगा ये सबसे बड़ा मुद्दा साबित हो सकता है. हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की बात हो या फिर उन्हें मुआवजा देने की, कांग्रेस ने हर दांव मौके पर चला है.

लखीमपुर और किसान आंदोलन के सहारे कांग्रेस
लखीमपुर और किसान आंदोलन के सहारे कांग्रेस

2) किसान आंदोलन- बीते लगभग एक साल से कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का हल्ला बोल जारी है. कांग्रेस भले कृषि कानूनों को लेकर जनता के बीच बेहतर ढंग से ना पहुंचा पाई हो लेकिन आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसानों के सहारे ही आगे बढ़ना चाहती है. जिसका फायदा पार्टी को यूपी के साथ पंजाब में भी मिल सकता है, वैसे पंजाब में फिलहाल कभी अपने रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह सबसे बड़ी परेशानी साबित हो सकते हैं. ऐसे में किसान आंदोलन और कृषि कानूनों के विरोध को लेकर भी बैठक में रणनीति बन सकती है.

महंगाई के मुद्दे को भुनाने पर भी हो सकती है चर्चा
महंगाई के मुद्दे को भुनाने पर भी हो सकती है चर्चा

3) महंगाई- इन दिनों महंगाई भी सबसे बड़ा मुद्दा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग से खाने-पीने की चीजों से लेकर रोजमर्रा के इस्तेमाल का हर सामान महंगा हो गया है. आम आदमी के घर का बजट बिगड़ने का मसला कांग्रेस की हालत सुधार सकता है. 5 राज्यों के चुनाव में महंगाई भी अहम मुद्दा हो सकती है लेकिन इसके लिए बेहतर रणनीति बहुत जरूरी है.

इसके अलावा पंजाब में दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले को पार्टी पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश तक भुनाने की कोशिश कर सकती है, यूपी में ब्राह्मणों की अनदेखी से लेकर भारत-चीन जैसे मुद्दों पर भी बैठक में रणनीति बन सकती है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में दलित मुख्यमंत्री 2022 के लिए कांग्रेस का 'मास्टरस्ट्रोक' ? या कैप्टन बिगाड़ेंगे खेल ?

हैदराबाद: शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति (Congress Working Committee) की बैठक होगी. कांग्रेस का कुनबा जब एक टेबल पर बैठेगा तो कई चुनौतियां मेज पर पहले से इंतजार कर रही होंगी. वैसे कांग्रेस इस वक्त अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है. उसके कई अपने पराये हो चले हैं और कुछ परायों जैसा सलूक कर रहे हैं. लेकिन अपने इस हाल के लिए खुद कांग्रेस और सबसे ज्यादा वो गांधी परिवार जिम्मेदार है जिसकी छत्रछाया से पार्टी कभी बाहर निकल ही नहीं पाई. बीते 7 सालों से मुश्किलों का दौर झेल रही कांग्रेस के सामने एक बार फिर मौका है लेकिन ये मौका उसे अपनी पैदा की हुई मुश्किलों का हल ढूंढने के बाद ही मिलेगा.

CWC की बैठक में होगा चुनौतियों का अंबार
CWC की बैठक में होगा चुनौतियों का अंबार

कांग्रेस की कलह गाथा

ये कांग्रेस की बहुत पुरानी बीमारी है जो केंद्रीय नेतृत्व से लेकर राज्यों तक जैसे नस-नस में समा चुकी है. देश में ऐसा एक भी सूबा ढूंढे नहीं मिलेगा जहां कांग्रेस में दो या उससे ज्यादा धड़े ना हों. इस अंदरूनी कलह का कांग्रेस कई बार खामियाजा भी भुगत चुकी है लेकिन ठोस हल कभी नहीं निकल पाता और नुकसान पार्टी को ही होता है. फिलहाल देश के जिन तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, उन्हीं राज्यों में सबसे ज्यादा सिर फुटव्वल का दौर चल रहा है.

1) पंजाब- कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द इन दिनों पंजाब ही बना हुआ है. बीते एक महीने में पंजाब की सियासत में क्या कुछ नहीं हुआ. सिद्धू बनाम अमरिंदर की जंग में पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा हुआ और फिर पार्टी ने पंजाब में पहला दलित मुख्यमंत्री बना दिया. इस कदम को एक तिहाई दलित आबादी वाले पंजाब में पार्टी का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा था लेकिन दो दिन बाद ही नवजोत सिंह सिद्धू ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. ये वही नवजोत सिंह सिद्धू है जिनके चलते कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह तक को दांव पर लगा दिया.

सिद्धू और अमरिंदर सिंह का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. इस पूरे प्रकरण में अमरिंदर सिंह सिद्धू से लेकर कांग्रेस नेताओं और आलाकमान के खिलाफ मुखर दिखे, सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बने रहने पर मुहर लग चुकी है. लेकिन अमरिंदर सिंह ने अगर कांग्रेस के खिलाफ झंडा उठा लिया तो कांग्रेस पंजाब में 'हाथ' मलती भी रह सकती है. पंजाब में अगले साल की शुरूआत में चुनाव होने हैं.

कांग्रेस शासित राज्यों में कलह की भरमार
कांग्रेस शासित राज्यों में कलह की भरमार

2) राजस्थान- राजस्थान में भी कांग्रेस गहलोत और पायलट खेमों में बंटी हुई है. बीते साल पायलट की बगावत के बाद उनके पद छीन लिए गए, पायलट समर्थकों का कद घटा दिया गया. इसके बाद फिर से मान मनौव्वल का दौर चला, कमेटी बनीं, बैठकें हुए, शर्तें तय हुई लेकिन एक साल से ज्यादा का वक्त होने के बाद भी रास्ता नहीं निकला. पायलट अपने समर्थकों के लिए सरकार और संगठन में हिस्सेदारी चाहते हैं. वो कभी सूबे के डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष थे लेकिन आज वो और उनका कुनबा ठन-ठन गोपाल है. राजस्थान भले चुनावी राज्य ना हो लेकिन वक्त रहते फैसला नहीं हुआ तो पार्टी को अंजाम थोड़ी देर बाद ही सही लेकिन भुगतने पड़ सकते हैं.

3) छत्तीसगढ़- 15 साल बाद कांग्रेस इस राज्य में सत्ता में लौटी लेकिन सरकार बनने के ढाई साल बाद ही उठापटक का दौर शुरु हो गया. नेतृत्व का फार्मूला काम नहीं आया. भूपेश बघेल बनाम टी एस सिंह देव की जंग कई बार दिल्ली दरबार में भी दस्तक दे चुकी है. सिंहदेव को अभी भी बदलाव का इंतजार, वो मन ही मन कह रहे हैं कि 'अपना टाइम आएगा'. दूसरी तरफ बघेल विधायकों की ताकत और अपने काम के आधार पर बदलाव की हर कोशिश को दरकिनार करने पर तुले हैं और आलाकमान एक बार फिर से वेट एंड वॉच के मोड में है. जो कब तक चलेगा खुद आलाकमान भी नहीं जानता.

जी-23 के बगावती तेवर भी पहुंचा सकते हैं कांग्रेस को नुकसान
जी-23 के बगावती तेवर भी पहुंचा सकते हैं कांग्रेस को नुकसान

4) G-23- कांग्रेसियों के इस ग्रुप से कुछ चेहरे 'हाथ' छोड़ चुके हैं तो कुछ नए चेहरे जुड़े हैं लेकिन कांग्रेसियों का ये जमावड़ा एक तरह के कांग्रेस के खिलाफ ही बना है. इस गुट में पार्टी के बड़े-बड़े चेहरे शुमार हैं लेकिन अलग धारा में बहने का खामियाजा इन्हें भी भुगतना पड़ा है. कांग्रेस के ये अपने पार्टी के लिए किसी विरोधी से कम नहीं है ऐसे में जी-23 के बगावती तेवरों का नुकसान पार्टी को ना हो इसका हल भी खोजना होगा. बीते दिनों इस गुट के कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद जैसे नेताओं ने ही बैठक बुलाने की बात कही थी साथ ही अध्यक्ष को लेकर भी सवाल उठाए थे.

ये भी पढ़ें: क्या है कांग्रेस का G-23 , इसमें शामिल नेता पार्टी से खफा क्यों हैं ?

5) अपने हो रहे पराये- कांग्रेस की कलह गाथा का ही नतीजा है कि उसके कई चेहरे पराए हो गए हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ ये सिलसिला बदस्तूर जारी है. चौधरी बीरेंद्र सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, विजय बहुगुणा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद जैसे चेहरे हाथ छोड़कर कमल थाम चुके हैं. ये फेहरिस्त बहुत लंबी है और यही चेहरे फिर कांग्रेस की हार की वजह भी बने हैं. ऐसा ज्यादातर चुनाव से पहले हो रहा है और इसकी वजह आलाकमान की फैसले लेने या फिर स्टैंड लेने की नाकामी भी है. ऐसे में अपनों को पराये होने से रोकने के लिए भी पार्टी को कोई रास्ता निकालना होगा.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वालों की लंबी है फेहरिस्त, कहां हैं ये नेता, एक नजर

संगठन चुनाव पर बनेगी बात ?

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में संगठन चुनाव भी सबसे अहम मुद्दों में शुमार होंगे. जिसपर कांग्रेस को सिर्फ मंथन नहीं बल्कि हल निकालने की जरूरत है. पिछले दो सालों में तीन बार संगठन चुनाव टल चुके हैं, कभी कोरोना तो कभी किसी और वजह से ऐसा नहीं हो पाया. इस साल ये चुनाव बंगाल समेत 5 राज्यों के चुनाव के चलते नहीं हो पाए और एक बार फिर यूपी समेत 5 राज्यों के चुनाव दहलीज पर खड़े हैं.

संगठनात्मक चुनाव पर भी होगा मंथन
संगठनात्मक चुनाव पर भी होगा मंथन

क्या नए अध्यक्ष पर भी होगी बात ?

बीते दिनों कपिल सिब्बल ने अध्यक्ष पद को लेकर भी सवाल उठाए थे. दरअसल राहुल गांधी 16 दिसंबर 2017 को पार्टी के अध्यक्ष चुने गए थे लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की दुर्गति के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया और सोनिया गांधी फिलहाल अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. वो अगला अध्यक्ष चुने जाने तक इस पद पर बनीं रहेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष का मौजूदा कार्यकाल 2022 में खत्म होगा. दिसंबर 2022 के चुनाव के लिए AICC (All India Congress Committee) के नए सदस्यों का भी चयन होगा और ब्लॉक से लेकर जिला स्तर की कमेटियां बनेंगी, जिसमें लगभग एक साल तक का वक्त लग सकता है.

ऐसे में सवाल है कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नए चेहरे का सवाल बैठक में उठेगा ? क्योंकि सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष हैं और अगर फुल टाइम अध्यक्ष नियुक्त किया भी जाता है तो उसका कार्यकाल बहुत छोटा होगा. क्योंकि दिसंबर 2022 में फिर से अध्यक्ष चुना जाएगा. हालांकि जी-23 के नेता अध्यक्ष पद को लेकर सवाल उठाते रहे हैं, इसलिये बैठक नए अध्यक्ष का मसला भी उठना तय है.

सोनिया गांधी बनीं रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष ?
सोनिया गांधी बनीं रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष ?

5 राज्यों के चुनाव और मुद्दे

अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव होने हैं. पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, जहां पार्टी फिर से सत्ता पर काबिज होने का ख्वाब देख रही है. हालांकि ख्वाब को हकीकत बनाने की राह में कई रोड़े पार्टी पहले ही बिछा चुकी है. हर दल की तरह कांग्रेस की सबसे ज्यादा नजरें उत्तर प्रदेश पर टिकी हैं, जहां बीते दो लोकसभा चुनाव और 2017 विधानसभा चुनाव में उसे मुंह की खानी पड़ी है. एक बार फिर प्रियंका गांधी से लेकर राहुल गांधी तक यूपी को लेकर एक्टिव हो गए हैं. कुछ मुद्दे भी पार्टी के हाथ लगे हैं, जिनके सहारे उसे बेहतर नतीजों की उम्मीद है. बैठक में पांच राज्यों के चुनावों और उनके मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.

1) लखीमपुरी खीरी हिंसा- लखीमपुर हिंसा को लेकर सरकार को घेरने के मामले में कांग्रेस अब तक कामयाब रही है. केंद्रीय मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस खुद को फ्रंट फुट पर मान रही है. बैठक में इस मुद्दे को यूपी चुनाव में भुनाने को लेकर और आगे की रणनीति पर चर्चा तय मानी जा रही है. जानकार मानते हैं कि कांग्रेस के हाथ मौजूदा दौर में लगा ये सबसे बड़ा मुद्दा साबित हो सकता है. हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की बात हो या फिर उन्हें मुआवजा देने की, कांग्रेस ने हर दांव मौके पर चला है.

लखीमपुर और किसान आंदोलन के सहारे कांग्रेस
लखीमपुर और किसान आंदोलन के सहारे कांग्रेस

2) किसान आंदोलन- बीते लगभग एक साल से कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का हल्ला बोल जारी है. कांग्रेस भले कृषि कानूनों को लेकर जनता के बीच बेहतर ढंग से ना पहुंचा पाई हो लेकिन आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसानों के सहारे ही आगे बढ़ना चाहती है. जिसका फायदा पार्टी को यूपी के साथ पंजाब में भी मिल सकता है, वैसे पंजाब में फिलहाल कभी अपने रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह सबसे बड़ी परेशानी साबित हो सकते हैं. ऐसे में किसान आंदोलन और कृषि कानूनों के विरोध को लेकर भी बैठक में रणनीति बन सकती है.

महंगाई के मुद्दे को भुनाने पर भी हो सकती है चर्चा
महंगाई के मुद्दे को भुनाने पर भी हो सकती है चर्चा

3) महंगाई- इन दिनों महंगाई भी सबसे बड़ा मुद्दा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग से खाने-पीने की चीजों से लेकर रोजमर्रा के इस्तेमाल का हर सामान महंगा हो गया है. आम आदमी के घर का बजट बिगड़ने का मसला कांग्रेस की हालत सुधार सकता है. 5 राज्यों के चुनाव में महंगाई भी अहम मुद्दा हो सकती है लेकिन इसके लिए बेहतर रणनीति बहुत जरूरी है.

इसके अलावा पंजाब में दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले को पार्टी पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश तक भुनाने की कोशिश कर सकती है, यूपी में ब्राह्मणों की अनदेखी से लेकर भारत-चीन जैसे मुद्दों पर भी बैठक में रणनीति बन सकती है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में दलित मुख्यमंत्री 2022 के लिए कांग्रेस का 'मास्टरस्ट्रोक' ? या कैप्टन बिगाड़ेंगे खेल ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.