ETV Bharat / bharat

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में सख्त प्रतिबंध - जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामले

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर में 34 घंटे के लिए 'कोरोना कर्फ्यू' लगाया गया है. जिसका असर देखने को मिल रहा है. कर्फ्यू के कारण बाजार सुनसान हैं. लोग अपने घरों में बंद हैं. वहीं, सुरक्षा बलों ने कर्फ्यू के उल्लंघन को रोकने के लिए कई स्थानों पर सड़कों पर अवरोधक लगा दिए हैं.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 2:18 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिससे केंद्रशासित प्रदेश में जनजीवन की रफ्तार थम गई है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच शनिवार को रात आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह छह बजे तक 34 घंटे के 'कोरोना कर्फ्यू' की घोषणा की थी.

सुरक्षा बलों ने कर्फ्यू के उल्लंघन को रोकने के लिए शहर में कई स्थानों पर सड़कों पर अवरोधक लगा दिए और अन्य जिला मुख्यालय नगरों में गश्त करते भी दिखे. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक एवं आपात सेवाओं की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं है.

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक घोषणा प्रणाली युक्त पुलिस वाहनों ने शनिवार रात से ही जगह-जगह जाकर सख्त प्रतिबंध लागू किए जाने की घोषणा की. अधिकारियों ने बताया कि बाजार सुनसान हैं क्योंकि लोग घरों के अंदर हैं और लोग प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं.

राज्य कार्यकारी समिति की सदस्य सचिव सिमरनदीप सिंह द्वारा शनिवार रात जारी एक आदेश में कहा गया कि तय विवाह कार्यक्रमों को लोगों की सीमित संख्या के साथ कोरोना कर्फ्यू के दायरे से बाहर रखा जाएगा, बशर्ते शामिल होने वाले लोग अपने साथ शादी का कार्ड और पहचान पत्र रखें.

सरकार ने इससे पहले किसी परिसर के अंदर के कार्यक्रमों में 50 लोगों और बाहर होने वाले कार्यक्रमों में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी थी. इसके अलावा अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी.

यह भी पढ़ें- पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

आदेश में कौशल विकास या तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों को 15 मई तक बंद रखने और ऑनलाइन शिक्षा देने के भी निर्देश दिए गए हैं.

सरकार पहले ही सभी शिक्षण संस्थानों को 15 मई तक बंद रखने के आदेश दे चुकी है और इस दौरान संस्थानों में जाने वाले कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी तक सीमित की गई है.

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 के मामले काफी बढ़ गए हैं.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कर्फ्यू लगा दिया गया है. जिससे केंद्रशासित प्रदेश में जनजीवन की रफ्तार थम गई है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच शनिवार को रात आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह छह बजे तक 34 घंटे के 'कोरोना कर्फ्यू' की घोषणा की थी.

सुरक्षा बलों ने कर्फ्यू के उल्लंघन को रोकने के लिए शहर में कई स्थानों पर सड़कों पर अवरोधक लगा दिए और अन्य जिला मुख्यालय नगरों में गश्त करते भी दिखे. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक एवं आपात सेवाओं की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं है.

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक घोषणा प्रणाली युक्त पुलिस वाहनों ने शनिवार रात से ही जगह-जगह जाकर सख्त प्रतिबंध लागू किए जाने की घोषणा की. अधिकारियों ने बताया कि बाजार सुनसान हैं क्योंकि लोग घरों के अंदर हैं और लोग प्रशासन के साथ सहयोग कर रहे हैं.

राज्य कार्यकारी समिति की सदस्य सचिव सिमरनदीप सिंह द्वारा शनिवार रात जारी एक आदेश में कहा गया कि तय विवाह कार्यक्रमों को लोगों की सीमित संख्या के साथ कोरोना कर्फ्यू के दायरे से बाहर रखा जाएगा, बशर्ते शामिल होने वाले लोग अपने साथ शादी का कार्ड और पहचान पत्र रखें.

सरकार ने इससे पहले किसी परिसर के अंदर के कार्यक्रमों में 50 लोगों और बाहर होने वाले कार्यक्रमों में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी थी. इसके अलावा अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी.

यह भी पढ़ें- पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट

आदेश में कौशल विकास या तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों को 15 मई तक बंद रखने और ऑनलाइन शिक्षा देने के भी निर्देश दिए गए हैं.

सरकार पहले ही सभी शिक्षण संस्थानों को 15 मई तक बंद रखने के आदेश दे चुकी है और इस दौरान संस्थानों में जाने वाले कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी तक सीमित की गई है.

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 के मामले काफी बढ़ गए हैं.

Last Updated : Apr 25, 2021, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.