ETV Bharat / bharat

गोवा में 15 दिनों तक कोरोना कर्फ्यू लगाने की घोषणा - गोवा में 15 दिनों तक कर्फ्यू

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए गोवा में 15 दिनों के कर्फ्यू की घोषणा की गई है. कर्फ्यू नौ मई से शुरू होगा. इस दौरान किराना दुकानें सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक खुली रह सकती हैं, जबकि दवा दुकानों और अन्य चिकित्सा सुविधाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

गोवा में 15 दिनों तक कर्फ्यू
गोवा में 15 दिनों तक कर्फ्यू
author img

By

Published : May 8, 2021, 6:27 AM IST

पणजी : गोवा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में नौ मई से 15 दिनों के कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. साथ ही गोवा सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले आगंतुकों के लिए कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट या टीकाकरण प्रमाणपत्र लेकर आना अनिवार्य कर दिया है.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को कहा कि कर्फ्यू के दौरान, किराना दुकानें सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक खुली रह सकती हैं, जबकि दवा दुकानों और अन्य चिकित्सा सुविधाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि कर्फ्यू लगाने का फैसला इसलिए लेना पड़ा क्योंकि लोग मौजूदा प्रतिबंधों की अवहेलना कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, संभवत: 25 प्रतिशत लोगों को वास्तव में घर से बाहर जाना पड़ता है. लेकिन हमने लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर घूमते देखा है. उन्होंने कहा कि राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट या टीकाकरण प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित आसाराम जोधपुर एम्स में शिफ्ट

सावंत ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान शादियों सहित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया जाना चाहिए क्योंकि इस तरह के आयोजन वायरस के प्रसार में योगदान कर रहे हैं.

गोवा में गुरुवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3,869 नए मामले आए, जबकि 58 मौतें हुईं.

पणजी : गोवा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में नौ मई से 15 दिनों के कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. साथ ही गोवा सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले आगंतुकों के लिए कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट या टीकाकरण प्रमाणपत्र लेकर आना अनिवार्य कर दिया है.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को कहा कि कर्फ्यू के दौरान, किराना दुकानें सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक खुली रह सकती हैं, जबकि दवा दुकानों और अन्य चिकित्सा सुविधाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि कर्फ्यू लगाने का फैसला इसलिए लेना पड़ा क्योंकि लोग मौजूदा प्रतिबंधों की अवहेलना कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, संभवत: 25 प्रतिशत लोगों को वास्तव में घर से बाहर जाना पड़ता है. लेकिन हमने लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर घूमते देखा है. उन्होंने कहा कि राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए कोविड-19 जांच की निगेटिव रिपोर्ट या टीकाकरण प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित आसाराम जोधपुर एम्स में शिफ्ट

सावंत ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान शादियों सहित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया जाना चाहिए क्योंकि इस तरह के आयोजन वायरस के प्रसार में योगदान कर रहे हैं.

गोवा में गुरुवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3,869 नए मामले आए, जबकि 58 मौतें हुईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.