बस्तर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आज 25 मार्च को अपना 84 वें स्थापना दिवस बस्तर जिला मुख्यालय के करनपुर सीआरपीएफ कोबरा बटालियन में मना रही है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो रहे हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली के इंडिया गेट से निकली सीआरपीएफ महिला कमांडो की टीम बस्तर पहुंच चुकी है. अब से कुछ ही देर बाद करनपुर में आयोजित भव्य स्थापना दिवस समारोह में ये महिला शक्ति शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में महिला टीम अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी.
9 मार्च को रवाना हुई थी महिला कमांडो टीम: आजादी के अमृत महोत्सव में 75 महिला कमांडो टीम दिल्ली से 9 मार्च को छत्तीसगढ़ के बस्तर के लिए रवाना हुई थी. करीब पांच राज्य से होते हुए 1848 किलोमीटर का सफर तय करके आज सुबह 6:00 बजे महिला बाइकर्स की टीम बस्तर पहुंची. रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल में ब्लैक ड्रेस में महिला कमांडो ने वो कर दिखाया है,जो लोग सोचते हैं लेकिन कर नहीं पाते. इस महिला कमांडो के जज्बे को देखकर पूरा देश उन्हें सलाम कर रहा है.
यह भी पढ़ें: Amit Shah Bastar Visit अमित शाह का बस्तर दौरा आज, नक्सलवाद पर कितनी लगेगी लगाम ?
टीम में छत्तीसगढ़ की तीन बेटियां: बस्तर पहुंचकर महिला कमांडो टीम ने ये साबित कर दिखाया कि महिलाएं किसी से कम नहीं है. जिस उद्देश्य को लेकर दिल्ली के इंडिया गेट से महिला कमांडो निकली थी, वह उद्देश्य बस्तर पहुंचकर उन्होंने पूरा कर दिया है. इन 75 महिला कमांडो में तीन बेटियां छत्तीसगढ़ की शामिल हैं. जिनमें बस्तर की बेटी सारा कश्यप भी शामिल है. जो बस्तर जिले के तोकापाल ब्लॉक के राजूरगांव से है.
नक्सलियों से लोहा लेने को तैयार टीम: सीआरपीएफ ने नक्सलियों से लोहा लेने के लिए बस्तरिया बटालियन को बस्तर में तैनात कर दिया है. कुछ साल पहले ही सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन की तैनाती बस्तर मुख्यालय में किया गया है, जिनमें स्थानीय युवक-युवतियां तैनात हैं. इनमें से एक सारा कश्यप है, जो दिल्ली से मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस्तर के लिए निकली थी.