ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : मनाली में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां - DC Kullu Ashutosh Garg

तपती गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. इसी कड़ी में मनाली के माल रोड पर भी रविवार रात के समय पर्यटकों की खासी भीड़ नजर आई. हालांकि जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के कर्मचारी भी पर्यटकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं, लेकिन पर्यटकों की भीड़ में से कुछ पर्यटक बिना मास्क के ही माल रोड पर घूमते हुए नजर आए.

कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां
कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 10:47 PM IST

शिमला : देशभर में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए है तो वहीं, दूसरी तरफ पर्यटक तपती गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के शिमला की बात करें तो बीते 30 घंटों में यहां 7000 से अधिक वाहन पहुंचे हैं. पर्यटन नगरी मनाली में यह आंकड़ा 5000 वाहनों से अधिक का हो गया है.

रविवार दोपहर तक विभिन्न पर्यटन स्थलों में अठखेलियां करते रहे तो वहीं, शाम होते ही पर्यटक मनाली के माल रोड में घूमने निकल पड़े. मनाली के माल रोड पर भी रविवार रात के समय पर्यटकों की खासी भीड़ नजर आई.

कुछ पर्यटक बिना मास्क घूमते नजर आए
हालांकि जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के कर्मचारी भी पर्यटकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं, लेकिन पर्यटकों की भीड़ में से कुछ पर्यटक बिना मास्क के ही माल रोड पर घूमते हुए नजर आए. जिससे आने वाले समय में कोरोना संक्रमण के नए डेल्टा वेरियंट (Delta Variant) के फैलने की भी संभावना बन सकती है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) का एक ही मामला सामने आया था और उस संक्रमण से अब युवती भी ठीक हो चुकी है, लेकिन पर्यटन स्थलों पर लगातार बढ़ रही पर्यटकों की भीड़ इस वेरिएंट को बढ़ावा दे सकती है.

पढ़ें - कोविड काल में भी रेलवे का कमाल, कबाड़ से कमाए 4575 करोड़

डीसी कुल्लू ने की ये अपील
वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) ने भी सभी पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे जिला के पर्यटन स्थलों पर घूमते समय सामाजिक दूरी व कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन अवश्य करें, ताकि कोरोना संक्रमण के नए मामलों को बढ़ने से रोका जा सके.

शिमला : देशभर में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए है तो वहीं, दूसरी तरफ पर्यटक तपती गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के शिमला की बात करें तो बीते 30 घंटों में यहां 7000 से अधिक वाहन पहुंचे हैं. पर्यटन नगरी मनाली में यह आंकड़ा 5000 वाहनों से अधिक का हो गया है.

रविवार दोपहर तक विभिन्न पर्यटन स्थलों में अठखेलियां करते रहे तो वहीं, शाम होते ही पर्यटक मनाली के माल रोड में घूमने निकल पड़े. मनाली के माल रोड पर भी रविवार रात के समय पर्यटकों की खासी भीड़ नजर आई.

कुछ पर्यटक बिना मास्क घूमते नजर आए
हालांकि जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के कर्मचारी भी पर्यटकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं, लेकिन पर्यटकों की भीड़ में से कुछ पर्यटक बिना मास्क के ही माल रोड पर घूमते हुए नजर आए. जिससे आने वाले समय में कोरोना संक्रमण के नए डेल्टा वेरियंट (Delta Variant) के फैलने की भी संभावना बन सकती है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) का एक ही मामला सामने आया था और उस संक्रमण से अब युवती भी ठीक हो चुकी है, लेकिन पर्यटन स्थलों पर लगातार बढ़ रही पर्यटकों की भीड़ इस वेरिएंट को बढ़ावा दे सकती है.

पढ़ें - कोविड काल में भी रेलवे का कमाल, कबाड़ से कमाए 4575 करोड़

डीसी कुल्लू ने की ये अपील
वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) ने भी सभी पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे जिला के पर्यटन स्थलों पर घूमते समय सामाजिक दूरी व कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन अवश्य करें, ताकि कोरोना संक्रमण के नए मामलों को बढ़ने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.