रांची: नशे की हालत में एक पिता ने अपने बच्चों की पिटाई कर दी, जिसमें एक बेटी की मौत हो गई. वहीं दो बेटी और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. तीनों घायल बच्चों का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. बच्चों के साथ पिटाई का यह मामला पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का है.
यह भी पढ़ें: Murder in Dumka: सनकी मां की करतूत! पांच साल के पुत्र को तालाब में फेंका, बच्चे की मौत
घर पहुंचते ही पिता ने कर दी बच्चों की पिटाई: जानकारी के मुताबिक, पुरुलिया के दिगसिली गांव का रहने वाला प्रभाष महतो शुक्रवार को नशे की हालत में अपने घर पहुंचा. घर पहुंचते ही उसने अपने चारों बच्चों की जमकर पिटाई कर दी. आनन-फानन में परिजन सभी बच्चों को लेकर पुरुलिया के एक अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकि तीनों घायल बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन घायल बच्चों को लेकर रिम्स लेकर पहुंचे हैं. रिम्स इमरजेंसी में तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है.
आरोपी रोज अपनी पत्नी के साथ करता था मारपीट: बच्चों के साथ आए परिजनों ने बताया कि प्रभास महतो नशे की हालत में आए दिन अपनी पत्नी को पीटा करता था. लेकिन शुक्रवार की शाम उसकी पत्नी अपने पति के डर से बाहर भाग गई. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की जगह चारों मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. बहुत ज्यादा पिटाई होने की वजह से एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है.