ETV Bharat / bharat

गाली देने से नाराज युवक ने 60 वर्षीय महिला से किया रेप, आरोपी को पकड़कर पुलिस ने छोड़ा - डीएसपी विनय चौहान बस्ती

बस्ती में 60 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में एक युवक को नामजद कर उसकी तलाश की जा रही है. बुजुर्ग महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है. पूछताछ में अभी तक आरोप सही पाए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 10:27 PM IST

बस्ती: यूपी में खाकी की हनक के बाद भी महिला अपराध में कमी नहीं आ रही है. बस्ती में तो हद ही हो गई. एक 60 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. यह शर्मनाक घटना वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की है. हैरानी की बात यह कि पुलिस ने पहले तो युवक का शांति भंग में चालान कर छोड़ दिया. बाद में घटना की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था.

वृद्ध महिला से रेप.
वृद्ध महिला से रेप.

गाली देने पर बनाया हवस का शिकार : वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को बुजुर्ग महिला खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान आरोपी युवक वहां से गुजरा. बताते हैं कि बुजुर्ग महिला से युवक की कुछ कहासुनी हो गई. बुजुर्ग महिला ने इस पर युवक को गाली दे दी. इसके बाद युवक आपे से बाहर हो गया और उसने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. दरिंदगी की शिकार बुजुर्ग किसी तरह घर आईं और भाई से आपबीती सुनाई. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना, उसका सिर शर्म से झुक गया. पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया गया. बाद में उसे छोड़ भी दिया गया.

वरिष्ठ अफसरों तक पहुंचा मामला, तब जागी पुलिस : यह पूरा मामला पुलिस उप महानिरीक्षक आरके भारद्वाज के पास आया. जिसके बाद आईजी ने जांच करने के लिए मौके पर डीएसपी और एसओ को भेजा. जांच-पड़ताल में घटना की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया. तब तक आरोपी जिले से फरार हो चुका था. अब जिसे पुलिस ने पकड़ा था, उसे दोबारा तलाश करने के लिए खाक छान रही है. डीएसपी विनय चौहान ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आते ही एफआईआर दर्ज करा दी गई है. आरोपी युवक की खोजबीन की जा रही है. बुजुर्ग महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है. पूछताछ में अभी तक आरोप सही पाए गए हैं, जिस आधार पर विवेचना आगे बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें : महिला से दुष्कर्म के बाद पूरे परिवार को खिलाया जहर! पति-पत्नी की मौत

यह भी पढ़ें : सोती रही पुलिस, डकैतों ने घर में घुसकर मां और बच्चों को लहूलुहान कर की लूटपाट

बस्ती: यूपी में खाकी की हनक के बाद भी महिला अपराध में कमी नहीं आ रही है. बस्ती में तो हद ही हो गई. एक 60 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. यह शर्मनाक घटना वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की है. हैरानी की बात यह कि पुलिस ने पहले तो युवक का शांति भंग में चालान कर छोड़ दिया. बाद में घटना की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था.

वृद्ध महिला से रेप.
वृद्ध महिला से रेप.

गाली देने पर बनाया हवस का शिकार : वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को बुजुर्ग महिला खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान आरोपी युवक वहां से गुजरा. बताते हैं कि बुजुर्ग महिला से युवक की कुछ कहासुनी हो गई. बुजुर्ग महिला ने इस पर युवक को गाली दे दी. इसके बाद युवक आपे से बाहर हो गया और उसने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. दरिंदगी की शिकार बुजुर्ग किसी तरह घर आईं और भाई से आपबीती सुनाई. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना, उसका सिर शर्म से झुक गया. पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान किया गया. बाद में उसे छोड़ भी दिया गया.

वरिष्ठ अफसरों तक पहुंचा मामला, तब जागी पुलिस : यह पूरा मामला पुलिस उप महानिरीक्षक आरके भारद्वाज के पास आया. जिसके बाद आईजी ने जांच करने के लिए मौके पर डीएसपी और एसओ को भेजा. जांच-पड़ताल में घटना की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया. तब तक आरोपी जिले से फरार हो चुका था. अब जिसे पुलिस ने पकड़ा था, उसे दोबारा तलाश करने के लिए खाक छान रही है. डीएसपी विनय चौहान ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आते ही एफआईआर दर्ज करा दी गई है. आरोपी युवक की खोजबीन की जा रही है. बुजुर्ग महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है. पूछताछ में अभी तक आरोप सही पाए गए हैं, जिस आधार पर विवेचना आगे बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें : महिला से दुष्कर्म के बाद पूरे परिवार को खिलाया जहर! पति-पत्नी की मौत

यह भी पढ़ें : सोती रही पुलिस, डकैतों ने घर में घुसकर मां और बच्चों को लहूलुहान कर की लूटपाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.