ETV Bharat / bharat

Gorakhnath Temple : गोरखनाथ मंदिर में कारतूस लेकर घुस रहे दो लोगों को पकड़ा - gorakhpur gorakhnath temple

गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर (Gorakhpur Gorakhnath Temple) में प्रवेश करते समय बुधवार को दो लोगों को कारतूस के साथ पकड़ा गया. दोनों से पूछताछ चल रही है. ये दोनों अपने किसी रिश्तेदार के यहां आए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 4, 2023, 10:57 PM IST

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में कारतूस और अवैध असलहे को लेकर प्रवेश करने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बुधवार शाम का है. दो लोग 315 बोर के कारतूस के साथ गोरखनाथ मंदिर में प्रवेश कर गए और जांच के दौरान वह पकड़े गए. पकड़े गए यह दोनों व्यक्ति झारखंड के निवासी बताए जा रहे हैं. यह गोरखपुर में अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे. गोरखनाथ मंदिर घूमने और दर्शन करने के लिए जब पहुंचे तो कारतूस के साथ पकड़ लिए गए. फिलहाल, गोरखनाथ थाने में इन दोनों संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. पुलिस के आला अधिकारी भी पूछताछ में शामिल हैं. टेलीफोन पर बातचीत में थाना अध्यक्ष गोरखनाथ अरविंद सिंह ने कहा कि पूछताछ चल रही है. अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है. कारतूस कैसा है और पकड़े गए लोग के पास क्या लाइसेंसी राइफल मौजूद है, इन सब बिंदुओं पर जांच चल रही है.

इस तरह की घटना गोरखनाथ मंदिर में पहले भी घट चुकी है. खास कर तब, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या तो गोरखनाथ मंदिर में होते हैं या फिर उनके आने-जाने का दौर शुरू और समाप्त होता है. इसके पहले भी जो घटनाएं घटी हैं, उसमें कारतूस और अवैध असलहे के साथ लोग पकड़े गए हैं. 25 जुलाई 2023 को श्रावस्ती जिले का एक भाजपा नेता अपनी गाड़ी के डैश बोर्ड में कारतूस रखने के साथ पकड़ा गया. इसमें उसे भी जेल की हवा खानी पड़ रही है. इससे पहले बिहार का एक व्यापारी भी तमंचे के साथ जांच के दौरान पकड़ा गया था. वह भी गोरखपुर में अपने रिश्तेदार से मिलने आया था और बैग में तमंचा लिए गोरखनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंच गया था. वह भी जेल में है. अभी तक उसके मंसूबों का सही पता नहीं चल पाया है.

यह व्यापारी 15 जुलाई को गोरखनाथ मंदिर में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था. जो पश्चिमी चंपारण बिहार का रहने वाला था. गोरखनाथ पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था. फिलहाल, इस ताजा प्रकरण से एक बार फिर पुलिस के सामने जहां चुनौती खड़ी हुई है, वहीं उसकी सतर्कता से ऐसे लोग पकड़े भी गए हैं. पुलिस पूछताछ कर रही है. यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसके बैग में कारतूस कैसे आया और वह किस मंसूबे से गोरखनाथ मंदिर पहुंचा था.

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में कारतूस और अवैध असलहे को लेकर प्रवेश करने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बुधवार शाम का है. दो लोग 315 बोर के कारतूस के साथ गोरखनाथ मंदिर में प्रवेश कर गए और जांच के दौरान वह पकड़े गए. पकड़े गए यह दोनों व्यक्ति झारखंड के निवासी बताए जा रहे हैं. यह गोरखपुर में अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे. गोरखनाथ मंदिर घूमने और दर्शन करने के लिए जब पहुंचे तो कारतूस के साथ पकड़ लिए गए. फिलहाल, गोरखनाथ थाने में इन दोनों संदिग्धों से पूछताछ चल रही है. पुलिस के आला अधिकारी भी पूछताछ में शामिल हैं. टेलीफोन पर बातचीत में थाना अध्यक्ष गोरखनाथ अरविंद सिंह ने कहा कि पूछताछ चल रही है. अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है. कारतूस कैसा है और पकड़े गए लोग के पास क्या लाइसेंसी राइफल मौजूद है, इन सब बिंदुओं पर जांच चल रही है.

इस तरह की घटना गोरखनाथ मंदिर में पहले भी घट चुकी है. खास कर तब, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या तो गोरखनाथ मंदिर में होते हैं या फिर उनके आने-जाने का दौर शुरू और समाप्त होता है. इसके पहले भी जो घटनाएं घटी हैं, उसमें कारतूस और अवैध असलहे के साथ लोग पकड़े गए हैं. 25 जुलाई 2023 को श्रावस्ती जिले का एक भाजपा नेता अपनी गाड़ी के डैश बोर्ड में कारतूस रखने के साथ पकड़ा गया. इसमें उसे भी जेल की हवा खानी पड़ रही है. इससे पहले बिहार का एक व्यापारी भी तमंचे के साथ जांच के दौरान पकड़ा गया था. वह भी गोरखपुर में अपने रिश्तेदार से मिलने आया था और बैग में तमंचा लिए गोरखनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंच गया था. वह भी जेल में है. अभी तक उसके मंसूबों का सही पता नहीं चल पाया है.

यह व्यापारी 15 जुलाई को गोरखनाथ मंदिर में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था. जो पश्चिमी चंपारण बिहार का रहने वाला था. गोरखनाथ पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था. फिलहाल, इस ताजा प्रकरण से एक बार फिर पुलिस के सामने जहां चुनौती खड़ी हुई है, वहीं उसकी सतर्कता से ऐसे लोग पकड़े भी गए हैं. पुलिस पूछताछ कर रही है. यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसके बैग में कारतूस कैसे आया और वह किस मंसूबे से गोरखनाथ मंदिर पहुंचा था.

यह भी पढ़ें: गोरखनाथ मंदिर के पास बार-बार पकड़े जा रहे संदिग्ध, असलहा और कारतूस भी हो रहे बरामद

यह भी पढ़ें: तमंचे के साथ पकड़े गए व्यापारी की हकीकत जानने बिहार रवाना हुई खुफिया विभाग की टीम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.