संतकबीरनगर : रेप के बाद एक किशोरी गर्भवती हो गई, इसके बाद आरोपी युवक उसका गर्भपात कराने के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा. यहां अधिक खून बहने के कारण किशोरी की मौत हो गई. इसके बाद खुद की गर्दन फंसती देख आरोपी ने नदी के किनारे शव को चोरी-छिपे दफना दिया. किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोग उसकी तलाश में अस्पताल पहुंच गए. यहां सच जान उनके होश उड़ गए. उन्होंने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. किशोरी आरोपी के घर चूल्हा-चौका करने जाया करती थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आरोपी के घर चूल्हा-चौका करने जाती थी किशोरी : मामला महुली इलाके के एक गांव का है. गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनकी 14 साल की बेटी गांव में हरख उर्फ हरखू के यहां चूल्हा-चौका करने जाया करती थी. दो से तीन महीने पहले हरखू ने बेटी के साथ रेप किया था. घटना की जानकारी बेटी ने घर पर नहीं दी थी. परिवार के लोग हरखू पर भरोसा करते थे. सोमवार को हरखू घर आया, उसने कहा कि बेटी को कोई परेशानी है, वह उसे दिखाने के लिए अस्पताल लेकर जा रहा है. परिवार ने उस पर भरोसा कर बेटी को उसके साथ भेज दिया.
नदी के किनारे दफनाया शव : पिता ने बताया कि 'अस्पताल से बेटी घर नहीं लौटी, तो हम लोगों को फिक्र होने लगी. जिस अस्पताल में हरखू बेटी को लेकर पहुंचा था, हम लोग वहां रात में 1 बजे के करीब पहुंचे. वहां पता चला कि बेटी गर्भवती थी. उसे गर्भपात कराने के लिए लाया गया था. उसकी मौत हो गई. हरखू को खोजा जाने लगा तो वह गायब था. बाद में अन्य लोगों से जानकारी मिली कि मौत के बाद बेटी के शव को हरखू ने अन्य लोगों के साथ मिलकर चोरी-छिपे नदी के किनारे दफना दिया है. इसके बाद रात के 1:30 बजे पुलिस को मामले की जानकारी दी गई'.
यह भी पढ़ें : भांजी से रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़िता के पति को भी भेजे थे अश्लील वीडियो
अन्य आरोपियों पर भी होगी कार्रवाई : मामले में महुली थाना अध्यक्ष भगवान सिंह ने बताया कि किशोरी के परिजनों की तहरीर पर महुली पुलिस ने हरख के खिलाफ 304, 376, 313, एससी-एसटी और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. किशोरी के गर्भपात में शामिल लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. डीएम को पत्र भेजकर किशोरी का शव कब्र से निकलवाने की मांग की गई है. अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि परिजनों ने आरोप लगाया कि बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया था. गर्भवती होने पर उसे गर्भपात के लिए ले जाया गया था. अस्पताल में मौत होने के बाद आरोपी ने उसका शव भी दफना दिया.
यह भी पढ़ें : स्कूल वैन चालक ने छात्रा से किया रेप, वीडियो वायरल होने पर परिजनों को पता चला