ETV Bharat / bharat

मौत का लाइव VIDEO : बीच सड़क पर स्टंट करते समय पलटा ट्रैक्टर, पहिए के नीचे दबकर युवक की मौत - ट्रैक्टर स्टंट मौत

संभल में स्टंटबाजी में एक युवक की जान चली गई. युवक अपनी सात बहनों का इकलौता भाई था. मामले से जुड़ा वीडियो (Sambhal death live video) भी सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

्पेप
पि्ेप
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 7:31 AM IST

Updated : Jan 1, 2024, 8:26 AM IST

संभल में मौत का लाइव वीडियो.

संभल : नखासा इलाके में बीच सड़क पर ट्रैक्टर से स्टंटबाजी के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई. घटना रविवार शाम की है. ट्रैक्टर पलटने के बाद युवक पहिए के नीचे दब गया. इससे उसकी मौत हो गई. युवक अपनी सात बहनों का इकलौता भाई था. घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. इसमें युवक स्पीड में अचानक ट्रैक्टर को बीच सड़क पर मोड़ते दिखाई दे रहा है. इस दौरान ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट जाता है. ट्रैक्टर के बड़े पहिए के नीचे दबकर युवक की मौत हो जाती है.

खेत से लौटते समय घर के पास दिखाने लगा स्टंट : घटना जिले के नखासा इलाके के दिल्ली रोड स्थित नखासा चौराहे का है. नखासा थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि मोहल्ला नखासा निवासी हाजी छिद्दा का 25 वर्षीय बेटा जाकिर रविवार की शाम को अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहा था. घर के पास पहुंचने पर अचानक बीच सड़क पर वह ट्रैक्टर से करतब दिखाने लगा. उसने तेज स्पीड में ट्रैक्टर को मोड़ दिया. इससे ट्रैक्टर पलट गया. जाकिर ट्रैक्टर के बड़े पहिए के नीचे दब गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने आनन फानन में किसी तरह से उसे बाहर निकाला. इसके बाद जाकिर को चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

जाकिर की फाइल फोटो.
जाकिर की फाइल फोटो.

बचने की कोशिश, लेकिन अगले ही पल मौत : हादसे के बाद से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. जाकिर आठ बहनों का इकलौता भाई था. बहनों समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मामले से जुड़े दो वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें एक आठ सेकेंड जबकि दूसरा 24 सेकेंड का है. इसमें युवक बीच सड़क पर अचानक ट्रैक्टर को मोड़कर खतरनाक स्टंट करने की कोशिश करता नजर आ रहा है. उसने जैसे ही ट्रैक्टर को मोड़ा. वाहन पलटने लगा. इस पर वह एक हाथ आगे करके बचने की कोशिश करने लगता है, लेकिन अगले ही पल ट्रैक्टर के बड़े वाले पहिए के नीचे दबकर उसकी मौत हो जाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. नखासा थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर के नीचे आने से एक युवक की मौत हुई है. परिजनों की ओर से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. शिकायत मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी, राम मंदिर और एसटीएफ के एडीजी को बम से उड़ाने की धमकी, मुकदमा दर्ज

संभल में मौत का लाइव वीडियो.

संभल : नखासा इलाके में बीच सड़क पर ट्रैक्टर से स्टंटबाजी के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई. घटना रविवार शाम की है. ट्रैक्टर पलटने के बाद युवक पहिए के नीचे दब गया. इससे उसकी मौत हो गई. युवक अपनी सात बहनों का इकलौता भाई था. घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. इसमें युवक स्पीड में अचानक ट्रैक्टर को बीच सड़क पर मोड़ते दिखाई दे रहा है. इस दौरान ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट जाता है. ट्रैक्टर के बड़े पहिए के नीचे दबकर युवक की मौत हो जाती है.

खेत से लौटते समय घर के पास दिखाने लगा स्टंट : घटना जिले के नखासा इलाके के दिल्ली रोड स्थित नखासा चौराहे का है. नखासा थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि मोहल्ला नखासा निवासी हाजी छिद्दा का 25 वर्षीय बेटा जाकिर रविवार की शाम को अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहा था. घर के पास पहुंचने पर अचानक बीच सड़क पर वह ट्रैक्टर से करतब दिखाने लगा. उसने तेज स्पीड में ट्रैक्टर को मोड़ दिया. इससे ट्रैक्टर पलट गया. जाकिर ट्रैक्टर के बड़े पहिए के नीचे दब गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने आनन फानन में किसी तरह से उसे बाहर निकाला. इसके बाद जाकिर को चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

जाकिर की फाइल फोटो.
जाकिर की फाइल फोटो.

बचने की कोशिश, लेकिन अगले ही पल मौत : हादसे के बाद से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. जाकिर आठ बहनों का इकलौता भाई था. बहनों समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मामले से जुड़े दो वीडियो भी सामने आए हैं. इसमें एक आठ सेकेंड जबकि दूसरा 24 सेकेंड का है. इसमें युवक बीच सड़क पर अचानक ट्रैक्टर को मोड़कर खतरनाक स्टंट करने की कोशिश करता नजर आ रहा है. उसने जैसे ही ट्रैक्टर को मोड़ा. वाहन पलटने लगा. इस पर वह एक हाथ आगे करके बचने की कोशिश करने लगता है, लेकिन अगले ही पल ट्रैक्टर के बड़े वाले पहिए के नीचे दबकर उसकी मौत हो जाती है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. नखासा थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर के नीचे आने से एक युवक की मौत हुई है. परिजनों की ओर से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. शिकायत मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी, राम मंदिर और एसटीएफ के एडीजी को बम से उड़ाने की धमकी, मुकदमा दर्ज

Last Updated : Jan 1, 2024, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.