हापुड़ : जिले के पिलखुवा इलाके के छिजारसी टोल प्लाजा पर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. टोल से गुजर रही एक कार से कर्मियों ने टोल टैक्स मांगा तो वह बिना टैक्स दिए ही भागने लगा. एक कर्मी ने कुछ दूरी पर उसका पीछा भी किया. इसके बाद वह खड़े होकर भाग रही कार को देखने लगा. इस बीच कार दोबारा से तेजी से आई और उसे कुचलकर चली गई. घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. घायल कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
बिना टोल टैक्स दिए भागने लगी कार : छिजारसी टोल प्लाजा पर रविवार की सुबह 10 बजे एक कैंटर चालक लेन में लगकर टोल टैक्स दे रहा था. भुगतान के बाद कैंटर आगे बढ़ा तो एक सफेद रंग की कार बिना टैक्स दिए ही भागने का प्रयास करने लगी. इस पर टोल कर्मियों ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया. एक टोल गर्मी थोड़ी दूर तक कार के पीछे भागा. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार चालक के भाग जाने के बाद टोल कर्मी कुछ पल के लिए खड़ा ही हुआ था कि कार दोबारा से यू टर्न लेकर उसके पास आने लगी. इसके पहले कि वह कुछ समझ पाता, चालक ने उस पर कार चढ़ा दी. इसके बाद कर्मी को कुचलते हुए फरार हो गई.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस : थोड़ी दूरी पर मौजूद टोल कर्मियों ने घायल कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया. सीओ पिलखुवा वरूण मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले में पिलखुवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है. चालक ने टोलकर्मी को कार से कुचलने का प्रयास किया. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : हापुड़ में हथियारों के दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
लिव इन में रह रही युवती की बिल्डिंग से गिरकर मौत, परिजन बोले- गैर समुदाय के युवक ने की हत्या