ETV Bharat / bharat

Watch Video: बुलंदशहर में बंदर के गले में रस्सी बांधकर बेरहमी से घसीटा, मौत - बुलंदशहर की खबरें

बुलंदशहर में बंदर के गले में रस्सी बांधकर बेरहमी से घसीटने का मामला सामने आया है. बंदर की मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 7:20 AM IST

बुलंदशहर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.

बुलदंशहरः जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में सिकंदराबाद रोड स्थित एक फैक्टरी में तीन लोगों ने एक बंदर के गले में रस्सी बांधकर उसे बेरहमी से घसीटा. इससे बंदर की मौत हो गई. यहीं नहीं आरोपियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एक युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

थाना क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी नितिन कुमार ने तहरीर देकर बताया कि दो दिन पूर्व वह सिकंदराबाद रोड स्थित एक फैक्टरी पर खड़ा था. तभी उसने देखा कि आरोपी आकिल व साथी नासिर, फैसल एक बंदर के गले में रस्सी बांधकर उसे घसीटते हुए फैक्टरी से बाहर ला रहे थे. आरोपियों की इस हरकत के कारण बंदर की मृत्यु भी हो गई. यही नहीं आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर आकिल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोड कर वायरल कर दिया.

आरोप है कि आरोपियों ने क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है. शिकायत पर थाना पुलिस ने आरोपी आकिल, नासिर व फैसल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है. एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है. तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढे़ंः फर्जी कागजातों के जरिए 33 साल से परिवार समेत बुलंदशहर में रह रहा बांग्लादेशी मौलाना गिरफ्तार

ये भी पढे़ंः Watch Video : महिला टीचर ने स्कूल में बनाई रील, बच्चों से बनवाया वीडियो, उनके सामने ही लगाए ठुमके

बुलंदशहर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.

बुलदंशहरः जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में सिकंदराबाद रोड स्थित एक फैक्टरी में तीन लोगों ने एक बंदर के गले में रस्सी बांधकर उसे बेरहमी से घसीटा. इससे बंदर की मौत हो गई. यहीं नहीं आरोपियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एक युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

थाना क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी नितिन कुमार ने तहरीर देकर बताया कि दो दिन पूर्व वह सिकंदराबाद रोड स्थित एक फैक्टरी पर खड़ा था. तभी उसने देखा कि आरोपी आकिल व साथी नासिर, फैसल एक बंदर के गले में रस्सी बांधकर उसे घसीटते हुए फैक्टरी से बाहर ला रहे थे. आरोपियों की इस हरकत के कारण बंदर की मृत्यु भी हो गई. यही नहीं आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर आकिल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोड कर वायरल कर दिया.

आरोप है कि आरोपियों ने क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है. शिकायत पर थाना पुलिस ने आरोपी आकिल, नासिर व फैसल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है. एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है. तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढे़ंः फर्जी कागजातों के जरिए 33 साल से परिवार समेत बुलंदशहर में रह रहा बांग्लादेशी मौलाना गिरफ्तार

ये भी पढे़ंः Watch Video : महिला टीचर ने स्कूल में बनाई रील, बच्चों से बनवाया वीडियो, उनके सामने ही लगाए ठुमके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.