औरैया: जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में अधेड़ कोटेदार को जूतों की माला पहनाकर चप्पलों से पीटने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अधेड़ कोटेदार के मुंह पर कालिख पोतकर उसे ग्रामीणों ने गांव में घुमाया.
औरैया में शुक्रवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इसमें अयाना थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक कोटेदार को गांव के ही कुछ लोगों ने मुंह में कालिख पोतकर जूते चप्पलों की माला पहनाकर मारपीट की और पूरे गांव में घुमाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कोटेदार को छेड़खानी के एक मामले में यह सजा ग्रामीणों ने दी.
वायरल वीडियो में कोटेदार के मुंह पर कालिख पोतकर जूते और चप्पलों की माला पहनाई गई. इसके बाद एक महिला चप्पलों से उसे बुरी तरह से पीट रही है. साथ ही धमकी भी दे रही है. यह वीडियो 15 जुलाई का बताया जा रहा है. एसपी चारू निगम ने बताया कि कोटेदार के एक रिश्तेदार कानपुर से 15 जुलाई को गांव आए थे. उनकी बेटी की शादी इटावा में हुई थी जो कुछ महीनों से गायब थी. रिश्तेदार का आरोप है कि कोटेदार ने उसके साथ गलत काम करके उसे कहीं छुपा दिया है. मामले की जांच एएसपी को दी गई है. जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी परिसर का एएसआई सर्वे होगा या नहीं, फैसला थोड़ी देर में
ये भी पढ़ेंः बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी से IT अधिकारियों ने 5 घंटे की पूछताछ, पूछे 25 सवाल