कौशांबी : जिले में गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सांसद ने कहा कि यह जघन्य अपराध है. सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे. सांसद ने घटना के लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया.
शुक्रवार को हुई थी वारदात : संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गौस गांव में शुक्रवार को जमीन के विवाद में गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों समेत कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला था. अब इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. विपक्षी पार्टियां शासन और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहीं हैं, वहीं सत्ताधारी पार्टी के लोग पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें आश्वासन दे रहे हैं.
परिवार ने बताई पीड़ा : घटना के 48 घंटे से बाद लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली. कहा कि वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे. इसके बाद मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि यह अपराध जघन्य है. एक बुजुर्ग और एक युवक की हत्या तो की ही गई, एक गर्भवती की भी जान ले ली गई. गर्भवती की इस तरह हत्या निर्ममता है. परिवार ने अपनी पीड़ा बताई है.
कई बिंदुओं पर होनी चाहिए जांच : सांसद ने कहा कि काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. संभव है कि इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को समय-समय पर दी जाती रही हो, सवाल कई खड़े होते हैं. अगर विवाद की जानकारी थी तो स्थानीय प्रशासन ने क्या कदम उठाए. परिवार को किसी तरीके की खतरे की आशंका को देखते हुए उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गई. क्या इंटेलिजेंस की रिपोर्ट स्थानीय प्रशासन के पास थी. कई बिंदुओं पर मामले की जांच होनी चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि इस पर निष्पक्ष जांच होगी.
कौशांबी में जमीन के विवाद में ससुर व बेटी-दामाद की हत्या, हत्यारोपियों के घर-दुकानों में आगजनी
कौशांबी के तिहरे हत्याकांड के शवों का पुलिस के साए में हुआ अंतिम सस्कार, मस्जिट्रेट ने शुरू की जांच