ETV Bharat / bharat

बीएचयू में लाइब्रेरी में छात्रा से छेड़खानी, विश्वविद्यालय में मचा हड़कंप

वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले से हड़कंप मंच गया है. छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

वाराणसी
वाराणसी
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 9:24 AM IST

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रा से छेड़़छाड़ का मामला सामने आया है. इससे विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है. छात्रा का आरोप है कि साइबर लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के दौरान लड़कों ने उसके साथ बदसलूकी की. इस दौरान उसके साथ गाली-गलौज की गई और हाथ पकड़कर लाइब्रेरी से बाहर कर दिया गया. लड़कों ने उसे जबरदस्ती धक्का भी दिया. छात्रा का कहना है कि इस घटना के बाद से वह मानसिक तनाव में है. पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है.

मामला काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी से जुड़ा हुआ है. पीड़िता ने इस मामले में एक नामजद और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बता दें कि अभी तक विश्वविद्यालय का नाम सुर्खियों में तब आता था, जब कोई विरोध प्रदर्शन होता था या फिर विश्वविद्यालय ने कोई विशेष कीर्तिमान बनाया होता था. लेकिन, आज छात्रा द्वारा विश्वविद्यालय में छेड़खानी की शिकायत किए जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पीड़िता ने वाराणसी कमिश्नरेट लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पीड़िता का आरोप है कि वह साइबर लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान साइबर लाइब्रेरी में सौरभ राय अपने अन्य साथियों के साथ उसकी सीट पर जाकर बदसलूकी करने लगा. लड़कों ने प्रशासन का नाम लेकर बाहर जाने की बात कही. छात्रा का आरोप है कि जब वह साइबर लाइब्रेरी से सेंटर लाइब्रेरी की तरफ जाने लगी तो आरोपियों ने उसे गाली दी. वहीं, दो लड़कों ने हाथ पकड़कर जबरदस्ती करते हुए धक्का दे दिया. लड़के हाथ पकड़कर सेंट्रल लाइब्रेरी तक गाली देते हुए ले गए. छात्रा ने इस घटना के बाद मानसिक तनाव में होने की बात कही है.

छात्रा की तरफ से छेड़खानी और मारपीट की शिकायत मिलने पर लंका थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने एक नामजद और अज्ञात के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. लंका थाने की पुलिस टीम ने विश्वविद्यालय प्रशासन से इस मामले में संपर्क किया है. पुलिस बीएचयू के सेंटर लाइब्रेरी और साइबर लाइब्रेरी के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है, जिससे अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाया जा सके.

वहीं, दूसरी तरफ बीएचयू में एक और मामला सामने आया है. कॉमर्स फैकल्टी के डीन पर अपने बेटे को टॉप कराने का आरोप लगा है. इसको लेकर छात्र पांच दिनों से विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है अपने बेटे को गोल्ड मेडल दिलाने की चाह में वह उसे क्लास टॉप करा रहे हैं. मनमाना नंबर दिलाने के लिए अपने पसंद के प्रोफेसर को भी ड्यूटी पर लगा दिया है. उनके बेटे ने प्रवेश परीक्षा में 400 अंक में से महज 128 नंबर लाए थे. एडमिशन स्टॉफ कोटे से हुआ. वह अपने बेटे को बीकॉम में गोल्ड मेडल दिला चुके हैं.

यह भी पढ़ें: पुलिस वेरिफिकेशन की सुस्ती से ऑटो, टेंपो, बस चालक कर रहे जघन्य अपराध

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रा से छेड़़छाड़ का मामला सामने आया है. इससे विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया है. छात्रा का आरोप है कि साइबर लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के दौरान लड़कों ने उसके साथ बदसलूकी की. इस दौरान उसके साथ गाली-गलौज की गई और हाथ पकड़कर लाइब्रेरी से बाहर कर दिया गया. लड़कों ने उसे जबरदस्ती धक्का भी दिया. छात्रा का कहना है कि इस घटना के बाद से वह मानसिक तनाव में है. पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है.

मामला काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी से जुड़ा हुआ है. पीड़िता ने इस मामले में एक नामजद और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बता दें कि अभी तक विश्वविद्यालय का नाम सुर्खियों में तब आता था, जब कोई विरोध प्रदर्शन होता था या फिर विश्वविद्यालय ने कोई विशेष कीर्तिमान बनाया होता था. लेकिन, आज छात्रा द्वारा विश्वविद्यालय में छेड़खानी की शिकायत किए जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पीड़िता ने वाराणसी कमिश्नरेट लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पीड़िता का आरोप है कि वह साइबर लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान साइबर लाइब्रेरी में सौरभ राय अपने अन्य साथियों के साथ उसकी सीट पर जाकर बदसलूकी करने लगा. लड़कों ने प्रशासन का नाम लेकर बाहर जाने की बात कही. छात्रा का आरोप है कि जब वह साइबर लाइब्रेरी से सेंटर लाइब्रेरी की तरफ जाने लगी तो आरोपियों ने उसे गाली दी. वहीं, दो लड़कों ने हाथ पकड़कर जबरदस्ती करते हुए धक्का दे दिया. लड़के हाथ पकड़कर सेंट्रल लाइब्रेरी तक गाली देते हुए ले गए. छात्रा ने इस घटना के बाद मानसिक तनाव में होने की बात कही है.

छात्रा की तरफ से छेड़खानी और मारपीट की शिकायत मिलने पर लंका थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने एक नामजद और अज्ञात के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. लंका थाने की पुलिस टीम ने विश्वविद्यालय प्रशासन से इस मामले में संपर्क किया है. पुलिस बीएचयू के सेंटर लाइब्रेरी और साइबर लाइब्रेरी के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है, जिससे अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाया जा सके.

वहीं, दूसरी तरफ बीएचयू में एक और मामला सामने आया है. कॉमर्स फैकल्टी के डीन पर अपने बेटे को टॉप कराने का आरोप लगा है. इसको लेकर छात्र पांच दिनों से विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है अपने बेटे को गोल्ड मेडल दिलाने की चाह में वह उसे क्लास टॉप करा रहे हैं. मनमाना नंबर दिलाने के लिए अपने पसंद के प्रोफेसर को भी ड्यूटी पर लगा दिया है. उनके बेटे ने प्रवेश परीक्षा में 400 अंक में से महज 128 नंबर लाए थे. एडमिशन स्टॉफ कोटे से हुआ. वह अपने बेटे को बीकॉम में गोल्ड मेडल दिला चुके हैं.

यह भी पढ़ें: पुलिस वेरिफिकेशन की सुस्ती से ऑटो, टेंपो, बस चालक कर रहे जघन्य अपराध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.