ETV Bharat / bharat

नौकरी दिलाने के बहाने 63 हजार में बेच दी सहेली, कार में शोर मचाने पर लोगों ने बचाया - गोरखपुर में सहेली को 63 हजार में बेचा

गोरखपुर में 63 हजार रुपए में सहेली को बेचने का मामला सामने आया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 12:37 PM IST

गोरखपुरः जिले में एक सहेली की सौदेबाजी का मामला सामने आया है. एक सहेली ने अपनी ही दोस्त को 63 हजार रुपए में एक युवक को बेच दिया. युवक युवती को लेकर गाड़ी से जा रहा था तभी लोगों ने उसे रोक लिया. पूछताछ के बाद पूरा मामला सामने आया तो पुलिस बुला ली गई. दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, एक युवती अपनी मां और छोटी बहन के साथ एक किराए के कमरे में रह रही थी. मंगलवार शाम को कुछ युवक उसके घर पर पहुंचे और उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर बरेली ले जाने लगे. इस दौरान लोगों को शक हुआ तो उन्होंने कैंट पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस ने लड़की बरामद कर ली. दो युवक समेत चार लोगों को कैंट थाने ले जाया गया.

युवती ने बताया कि कुछ साल पहले उसके पिता का विवाद मां से हो गया था. इस वजह से वह अपनी मां और छोटी बहन के साथ अलग मोहल्ले में रह रही थी. इस दौरान वह नौकरी तलाशने लगी. इस दौरान उसे भटहट की प्रियंका मिली. उसने नौकरी दिलाने का झांसा दिया. मंगलावर को फोन आया कि भटहट आ जाओ, नौकरी मिल जाएगी.

शाम को लौटते वक्त प्रियंका ने एक गाड़ी की ओर इशारा किया और बैठने को कहा. कहा कि ये लोग रास्ते में घर छोड़ देंगे. वह गाड़ी में बैठ गई. रास्ते में घर के पास उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. गाड़ी में बैठे तीन युवकों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस सभी को थाने ले आई.

सीओ कैंट मानुस पारीक के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में बरेली का राजकुमार, धर्मपाल, प्रशांत दीप और चालक सोनू शामिल है. राजकुमार ने अपने मित्र प्रशांतदीप से शादी कराने के लिए संपर्क किया था. प्रशांतदीप ने अपने रिश्तेदार सूरज से यह बात कही. यह बात सूरज ने प्रियंका को बताई तो उसने प्लान बनाकर युवती को भटहट बुला लिया. यहां 63 हजार रुपए में युवती का सौदा कर उसे इन लोगों के हवाले कर दिया.चारों से पूछताछ हो रही है. आरोपी सूरज और प्रियंका की तलाश हो रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः पूर्व डीजीपी सुल्खान सिंह ने बनाई "बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी", बोले, 15 जिलों से बनेगा बुंदेलखंड राज्य

ये भी पढ़ेंः कुशीनगर में दादा के सामने गर्म खीर के भगौने में गिरी पांच साल की पोती, मौत

गोरखपुरः जिले में एक सहेली की सौदेबाजी का मामला सामने आया है. एक सहेली ने अपनी ही दोस्त को 63 हजार रुपए में एक युवक को बेच दिया. युवक युवती को लेकर गाड़ी से जा रहा था तभी लोगों ने उसे रोक लिया. पूछताछ के बाद पूरा मामला सामने आया तो पुलिस बुला ली गई. दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, एक युवती अपनी मां और छोटी बहन के साथ एक किराए के कमरे में रह रही थी. मंगलवार शाम को कुछ युवक उसके घर पर पहुंचे और उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर बरेली ले जाने लगे. इस दौरान लोगों को शक हुआ तो उन्होंने कैंट पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस ने लड़की बरामद कर ली. दो युवक समेत चार लोगों को कैंट थाने ले जाया गया.

युवती ने बताया कि कुछ साल पहले उसके पिता का विवाद मां से हो गया था. इस वजह से वह अपनी मां और छोटी बहन के साथ अलग मोहल्ले में रह रही थी. इस दौरान वह नौकरी तलाशने लगी. इस दौरान उसे भटहट की प्रियंका मिली. उसने नौकरी दिलाने का झांसा दिया. मंगलावर को फोन आया कि भटहट आ जाओ, नौकरी मिल जाएगी.

शाम को लौटते वक्त प्रियंका ने एक गाड़ी की ओर इशारा किया और बैठने को कहा. कहा कि ये लोग रास्ते में घर छोड़ देंगे. वह गाड़ी में बैठ गई. रास्ते में घर के पास उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. गाड़ी में बैठे तीन युवकों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस सभी को थाने ले आई.

सीओ कैंट मानुस पारीक के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में बरेली का राजकुमार, धर्मपाल, प्रशांत दीप और चालक सोनू शामिल है. राजकुमार ने अपने मित्र प्रशांतदीप से शादी कराने के लिए संपर्क किया था. प्रशांतदीप ने अपने रिश्तेदार सूरज से यह बात कही. यह बात सूरज ने प्रियंका को बताई तो उसने प्लान बनाकर युवती को भटहट बुला लिया. यहां 63 हजार रुपए में युवती का सौदा कर उसे इन लोगों के हवाले कर दिया.चारों से पूछताछ हो रही है. आरोपी सूरज और प्रियंका की तलाश हो रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः पूर्व डीजीपी सुल्खान सिंह ने बनाई "बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी", बोले, 15 जिलों से बनेगा बुंदेलखंड राज्य

ये भी पढ़ेंः कुशीनगर में दादा के सामने गर्म खीर के भगौने में गिरी पांच साल की पोती, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.