बारां. जिले में कोतवाली थाना इलाके के मंडोला गांव में दंपती की हत्या का मामला सामने आया है. यहां घर में 85 वर्षीय पति रामकल्याण तेली और पत्नी 75 वर्षीय लटूरी बाई मृत अवस्था में मिले हैं. दोनों के सिर पर भारी भरकम चीज से हमला किया गया है, जिसके चलते दोनों की मौत हुई है. घटना की सूचना पर बारां डिप्टी राजेंद्र मीणा, कोतवाली थानाधिकारी राजेश खटाना और प्रशिक्षु आरपीएस अंजली सिंह सहित भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा.
कोतवाली थानाधिकारी राजेश खटाना ने बताया कि सुबह 11:30 बजे सूचना मिली कि मंडोला के वार्ड नंबर 3 स्थित ठाकुरों के मोहल्ले में रहने वाले दंपती मृत अवस्था में अपने घर में पड़े हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया गया. उन्होंने बताया कि दंपती की हत्या संभवतः बुधवार रात या गुरुवार को की गई है. सुबह से दंपती जब घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों को शक हुआ.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan oldage couple murder : राजस्थान के झुंझुनूं में बुजुर्ग दंपती की हुई हत्या, कमरे में हाथ पैर बंधी मिली लाश
सीआई राजेश खटाना के अनुसार दंपती अकेले ही रहते थे. उनके परिजन अलग रहते हैं. उन्होंने बताया कि मृतक के पास 22 बीघा जमीन है. साथ ही दंपती ने लाखों रुपए उधार पर दे रखा है. पुलिस ने आशंका जताई है कि इस कारण से भी दंपती की हत्या हो सकती है. सीआई के अनुसार मृतका के कान और हाथ में सोने के जेवरात हैं. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि यह घटना लूट के इरादे से नहीं हुई है, क्योंकि घर भी पूरी तरह से व्यवस्थित था.