ETV Bharat / bharat

पिता ने पत्नी से लड़ाई के बाद दुधमुंहे बच्चे को जमीन पर पटका, मासूम की मौत - दुधमुहे बच्चे को जमीन पर पटका

यूपी के कौशांबी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसरिया गांव की है. जहां एक पिता ने पत्नी से झगड़े के बाद दुधमुंहे बच्चे को जमीन पर पटक दिया.

पिता
पिता
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 4:45 PM IST

कौशांबी में पिता ने बच्चे की हत्या कर दी.

कौशाम्बी : जिले में पति से लड़ाई के बाद पत्नी मायके चली गई. इस बात से नाराज पति ने शराब के नशे में अपने दुधमुंहे बच्चे को जमीन पर पटक दिया. इससे मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद जालिम पिता उसे कमरे में बंद कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पत्नी और ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर मासूम के शव को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसरिया गांव की है. यहां का रहने वाला रवि मौर्य शराब पीने का आदी है. उसने गांव की ही मुस्कान के साथ एक साल पहले प्रेम विवाह किया था. डेढ़ माह पहले रवि की पत्नी मुस्कान ने मासूम बच्चे प्रियांश को जन्म दिया था. बीते 15 दिन पहले शराब पीने को लेकर रवि और मुस्कान के बीच झगड़ा हो गया था, जिसके बाद मुस्कान अपनी बुआ के घर चली गई थी. इस बीच रवि उसे वापस लेने पहुंचा, लेकिन मुस्कान ने वापस आने से मना कर दिया, जिसके बाद रवि गुस्से में अपने दुधमुंहे बच्चे प्रियांश को जबरन उठा ले आया.

गुरुवार को रवि शराब के नशे में घर वापस आया तो मासूम प्रियांश रो रहा था. शराब के नशे में रवि को प्रियांश का रोना नागवार गुजरा. आरोप है कि रवि ने बेटे प्रियांश को उठाकर जमीन पर पटक दिया. इससे उसकी मौके पर मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि मासूम की मौत के बाद पिता उसके शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया. शुक्रवार की सुबह जब लोगों ने मासूम को नहीं देखा तो खोजने लगे. घरवालों ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उसमें मासूम का शव मिला. मासूम की मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बच्चे की मौत की जानकारी होने पर रोते बिलखते मुस्कान अपने परिजनों के साथ पहुंची और सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.


अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक, सैनी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने मासूम को घर के आंगन में पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पिता की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

कौशांबी में पिता ने बच्चे की हत्या कर दी.

कौशाम्बी : जिले में पति से लड़ाई के बाद पत्नी मायके चली गई. इस बात से नाराज पति ने शराब के नशे में अपने दुधमुंहे बच्चे को जमीन पर पटक दिया. इससे मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद जालिम पिता उसे कमरे में बंद कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पत्नी और ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर मासूम के शव को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसरिया गांव की है. यहां का रहने वाला रवि मौर्य शराब पीने का आदी है. उसने गांव की ही मुस्कान के साथ एक साल पहले प्रेम विवाह किया था. डेढ़ माह पहले रवि की पत्नी मुस्कान ने मासूम बच्चे प्रियांश को जन्म दिया था. बीते 15 दिन पहले शराब पीने को लेकर रवि और मुस्कान के बीच झगड़ा हो गया था, जिसके बाद मुस्कान अपनी बुआ के घर चली गई थी. इस बीच रवि उसे वापस लेने पहुंचा, लेकिन मुस्कान ने वापस आने से मना कर दिया, जिसके बाद रवि गुस्से में अपने दुधमुंहे बच्चे प्रियांश को जबरन उठा ले आया.

गुरुवार को रवि शराब के नशे में घर वापस आया तो मासूम प्रियांश रो रहा था. शराब के नशे में रवि को प्रियांश का रोना नागवार गुजरा. आरोप है कि रवि ने बेटे प्रियांश को उठाकर जमीन पर पटक दिया. इससे उसकी मौके पर मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि मासूम की मौत के बाद पिता उसके शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया. शुक्रवार की सुबह जब लोगों ने मासूम को नहीं देखा तो खोजने लगे. घरवालों ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उसमें मासूम का शव मिला. मासूम की मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बच्चे की मौत की जानकारी होने पर रोते बिलखते मुस्कान अपने परिजनों के साथ पहुंची और सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.


अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक, सैनी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने मासूम को घर के आंगन में पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पिता की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.