ETV Bharat / bharat

रात में GF से मिलने पहुंचा BF.. लोगों ने हाथ-पैर बांधकर बरसाए कोड़े.. वो चीखता रहा- 'छोड़ द हो भइया.. माय गे माय' - Siwan News

सिवान में एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है. युवक रात के अंधेरे में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर पहुंचा था, लेकिन लड़की के घरवालों ने उसे देख लिया और हाथ-पैर रस्सी से बांधकर बेरहमी से मारा-पीटा. फिर उसकी शादी करा दी. पढ़ें पूरी खबर..

siwan Etv Bharat
siwan Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 7:36 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान एक युवक को रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव जाना भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पहले तो उसकी जमकर खातिरदारी की. फिर हाथ-पैर बांधकर पूरी रात पीटते रहे. वह गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी को उसपर दया नहीं आयी. तभी किसी ने युवक को पीटते वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल विडियो में रात के अंधरे में एक युवक उसे कोड़े से पीट रहे. वह 'छोड़ द हो भइया.. माय गे माय' चिल्लाता रहा.

ये भी पढ़ें: Bihar News: प्रेमिका के साथ छिपकर रहता था शख्स, पुलिस को सामने देखकर तीन मंजिला मकान से कूदा.. मौत

सिवान में प्रेमी की बेरहमी से पीटाई: मामला महाराजगंज थाना थाना क्षेत्र का है. बताया जाता कि युवक गांव की रहने वाली एक लड़की से प्रेम-प्रसंग था.अक्सर युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आधी रात को गांव आता था, लेकिन लोग जान नहीं पाते थे. रविवार की प्रेमिका की मां को इसकी भनक लग गई. दोनों एक कमरे में बात करते दिखाई दिये. यह देखते ही प्रेमिका की मां गुस्से से लाल हो गई. उसने इस बात को घर वालों को बताया. घरवालों ने उसे पकड़ लिया. घर वालों ने युवक की पहले तो लात-घूसों से जमकर पिटाई की, फिर उसे रस्सी से बांध दिया और पूरी रात पीटते रहे.

प्रेमी के घर वालों को दी शादी की जानकारी: प्रेमी के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. उसके बाद दोनों की शादी गांव वालों के सामने दोनों की शादी करा दी. प्रेमिका को विदा कर प्रेमी के घर वालों को फोन कर जानकारी दी गई. तो उन लोगों ने कहा कि जब दोनों एक साथ रहने को राजी हैं तो हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है. बता दें लड़की महाराजगंज थाना क्षेत्र की जबकि प्रेमी मांझी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

"इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. आपस में सुलह हो गया होगा, इसलिए यह मामला यहां तक नहीं पहुंचा है." - प्रमोद कुमार सिंह, महाराजगंज थानाध्यक्ष

1 वर्ष से चल रहा था प्रेम प्रसंग: ग्रामीणों को युवक ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है. वह दिल्ली में रहकर मजदूरी काम करता है. कुछ दिनों के लिए छुट्टी लेकर घर आया था और उसकी बहन का ससुराल उसकी प्रेमिका के घर के बगल में है. बहन की शादी के बाद दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें: Siwan Crime News: माशूका के घर में घुसे वार्ड पार्षद आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए, परिजनों ने की धुनाई

ये भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा, प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या

सिवान: बिहार के सिवान एक युवक को रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव जाना भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पहले तो उसकी जमकर खातिरदारी की. फिर हाथ-पैर बांधकर पूरी रात पीटते रहे. वह गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी को उसपर दया नहीं आयी. तभी किसी ने युवक को पीटते वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल विडियो में रात के अंधरे में एक युवक उसे कोड़े से पीट रहे. वह 'छोड़ द हो भइया.. माय गे माय' चिल्लाता रहा.

ये भी पढ़ें: Bihar News: प्रेमिका के साथ छिपकर रहता था शख्स, पुलिस को सामने देखकर तीन मंजिला मकान से कूदा.. मौत

सिवान में प्रेमी की बेरहमी से पीटाई: मामला महाराजगंज थाना थाना क्षेत्र का है. बताया जाता कि युवक गांव की रहने वाली एक लड़की से प्रेम-प्रसंग था.अक्सर युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आधी रात को गांव आता था, लेकिन लोग जान नहीं पाते थे. रविवार की प्रेमिका की मां को इसकी भनक लग गई. दोनों एक कमरे में बात करते दिखाई दिये. यह देखते ही प्रेमिका की मां गुस्से से लाल हो गई. उसने इस बात को घर वालों को बताया. घरवालों ने उसे पकड़ लिया. घर वालों ने युवक की पहले तो लात-घूसों से जमकर पिटाई की, फिर उसे रस्सी से बांध दिया और पूरी रात पीटते रहे.

प्रेमी के घर वालों को दी शादी की जानकारी: प्रेमी के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. उसके बाद दोनों की शादी गांव वालों के सामने दोनों की शादी करा दी. प्रेमिका को विदा कर प्रेमी के घर वालों को फोन कर जानकारी दी गई. तो उन लोगों ने कहा कि जब दोनों एक साथ रहने को राजी हैं तो हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है. बता दें लड़की महाराजगंज थाना क्षेत्र की जबकि प्रेमी मांझी थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

"इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. आपस में सुलह हो गया होगा, इसलिए यह मामला यहां तक नहीं पहुंचा है." - प्रमोद कुमार सिंह, महाराजगंज थानाध्यक्ष

1 वर्ष से चल रहा था प्रेम प्रसंग: ग्रामीणों को युवक ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है. वह दिल्ली में रहकर मजदूरी काम करता है. कुछ दिनों के लिए छुट्टी लेकर घर आया था और उसकी बहन का ससुराल उसकी प्रेमिका के घर के बगल में है. बहन की शादी के बाद दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें: Siwan Crime News: माशूका के घर में घुसे वार्ड पार्षद आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए, परिजनों ने की धुनाई

ये भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा, प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.