चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट घायल हो गए हैं. घायल असिस्टेंट कमांडेंट चंद्र प्रताप तिवारी को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: IED blast in West Singhbhum: सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट, एक जवान घायल
बता दें कि चाईबासा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र टोंटो थाना क्षेत्र के ग्राम तुम्बाहाका और अंजदबेडा के सीमावर्ती क्षेत्र और गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुईडा और मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे. इस अभियान के दौरान टोंटो थाना क्षेत्र के ग्राम पाटातोरब के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा पहले से ही IED लगाया गया था. जिसमें विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में सीआरपीएफ 197 BN के असिस्टेंट कमांडेंट चंद्र प्रताप तिवारी स्प्लिंटर लगने से जख्मी हुए हैं. जिसके बाद पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल उनका प्राथमिकी उपचार किया. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, जख्मी असिस्टेंट कमांडेंट की स्थिति स्थिर है. वहीं नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
जनवरी से शुरू है नक्सलियों के खिलाफ अभियान: सुरक्षाबलों को सूचना मिली है कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. इसी सूचना के आधार पर 11 जनवरी 2023 से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी के क्रम में 27 मई 2023 से एक अभियान टोंटो और गोईलकेरा थाना क्षेत्र के गांवो के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. इसी अभियान के दौरान आज यह आईडी ब्लास्ट हुआ है.