बेतिया: पश्चिम चंपारण के सिकटा के सेनुवरिया एसएसबी कैंप में एसएसबी जवान ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. मृत जवान असम के सोनीतपुर जिले के तेजपुर थाने के कमारवस्ती का रहनेवाला बताया जाता है. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जवान की पहचान स्व. रघुनाथ चौधरी के पुत्र राजकुमार चौधरी के रूप में हुई है.
SSB जवान ने बेतिया में की खुदकुशी: जवान एसएसबी 47वीं बटालियन में तैनात था. एसएसबी कैंप में शुक्रवार शाम संतरी ड्यूटी के दौरान जवान ने खुद को गोली मार ली. कंगली थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर एसएसबी को सौंप दिया है. जवान ने खुद को खुद को गोली क्यों मारी इसका कारण पता नहीं चल सका है. वहीं पुलिस के अनुसार ''अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है. पूछताछ के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.''
असम के रहने वाले थे राजकुमार चौधरी : जवान ने जिस हथियार से खुद को गोली मारी है, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार जैसे ही गोली चलने की आवाज आई सभी लोग एसएसपी कैंप दौड़कर पहुंचे. जवानों ने देखा कि एसएसबी जवान राजकुमार चौधरी खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं. आनन-फानन में जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
'एसएसबी जवान ने कैंप में खुद को मारी गोली' : पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ''SSB 47वें बटालियन में तैनात राजकुमार चौधरी ने गोली मार आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार की शाम की है. मृतक असम के सोनितपुर जिला के तेजपुर थाना के कमारबस्ती निवासी स्वर्गीय रघुनाथ चौधरी के पुत्र थे.''
घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं: जवान असम के रहने वाले थे, ऐसे में उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. जवान ने इस तरह का कदम क्यों उठाया? क्या वह अवसाद में था? या फिर कोई पारिवारिक विवाद से परेशान था? इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल परिजनों में कोहराम मचा है और अपने साथी को खोने का गम अन्य जवानों के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है.
पढ़ें- खुदको आग लगाकर घर तक दौड़ लगाने वाले रमेश की PMCH में मौत, बेटे ने बतायी घटना के पीछे की पूरी कहानी
पढ़ें- Suicide In Banka: आत्महत्या कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देसी कट्टा और दो गाली बरामद