अयोध्या: एसडीएम ज्योति मौर्या को लेकर धर्म नगरी में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. कोतवाली नगर की एक महिला ने अपने पति और जेठ पर इसलिए एफआईआर दर्ज कराया है कि दोनों ने उसे ज्योति मौर्या कहकर बुलाया था. एफआईआर के मुताबिक, 16 जुलाई को महिला ने कोतवाली नगर पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पति अनूप प्रजापति और जेठ प्रेम कुमार प्रजापति ने उससे और उसके दोस्त राहुल के साथ मारपीट की. साथ ही उसे एसडीएम ज्योति मौर्या कहकर संबोधित किया. इसके साथ उसकी मां को भी गाली दी. युवती की शिकायत पर नगर कोतवाली में पति, जेठ समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
सामूहिक विवाह योजना में हुआ था विवाहः सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना महाराजगंज क्षेत्र के गांव बरई पारा निवासी निशा प्रजापति का विवाह 2019 में अनूप प्रजापति के साथ सामूहिक विवाह योजना के तहत संपन्न हुआ था. विवाह के बाद निशा अपने ससुराल में एक साल तक रही. लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद वह अपने ससुराल से आकर मायके में रहने लगी. यहां निशा कोतवाली नगर क्षेत्र के उसुरू में पढ़ाई कर रही हैं. 15 जुलाई की शाम 7 बजे वह अपने रूम से बाहर टहलने निकली थी. निशा के साथ में लाइब्रेरी में पढ़ाई करने वाला उसका मित्र राहुल भी वहां मिल गया. दोनों लाइब्रेरी के बाहर बातचीत कर रहे थे.
तू-तू और मैं-मैं का जेठ ने बनाया वीडियोः इसी दौरान उसी चौराहे से बाइक की रिपेयरिंग करवा कर गुजर रहे निशा के जेठ प्रेम कुमार प्रजापति ने उसे देख लिया. प्रेम कुमार प्रजापति ने निशा को किसी और लड़के के साथ बातचीत करता देख भड़क गए. उसने निशा और उस लड़के का वीडियो बनाने लगे. जिसको लेकर निशा अपने जेठ के ऊपर भड़क गई. सोशल मीडिया पर जेठ के साथ तू-तू और मैं-मैं का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- LLB की छात्रा और मां हेरोइन के साथ गिरफ्तार, पति और मामा से मंगाकर करती थी सप्लाई
यह भी पढ़ें- पड़ोसी ने युवक की हत्या कर खून से सना शव कमरे में छिपाया, एक सप्ताह बाद हुआ खुलासा