बेंगलुरु: कांग्रेस पार्टी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाने और कांग्रेस के खिलाफ अपमानजनक लेख पोस्ट करने को लेकर केपीसीसी कानूनी इकाई द्वारा साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. साथ ही पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक प्रियांक खड़गे ने विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के लेटरहेड की नकल करने के बारे में बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त प्रताप रेड्डी से शिकायत की है. सिद्धारमैया के नाम से सोशल मीडिया पर चल रहे फर्जी लेटरहेड और पत्र को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. ये दोनों शिकायतें शनिवार को दर्ज कराई गईं.
बदमाशों ने कांग्रेस पार्टी के फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल कर सोशल नेटवर्क पर एक फर्जी अकाउंट बनाया है, जिसमें राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं का अपमान किया गया है और पोस्ट डाले गए हैं. केपीसीसी इकाई के सदस्य शताबिश शिवन्ना ने शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. लेकिन कांग्रेस के नाम से फर्जी अकाउंट बनाना और उस पर कांग्रेस के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करना काफी आश्चर्यजनक है. आमतौर पर सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हो जाते हैं और उन पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाते हैं. लेकिन एक नया खाता बनाया गया है और इसमें ऐसा किया गया है. आरोप है कि इस तरह की हरकत चुनाव के दौरान नहीं की गई.
सिद्धारमैया के लेटरहेड का दुरुपयोग: पूर्व मंत्री और प्रियांक खड़गे ने विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के लेटरहेड की नकल को लेकर बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने सिद्धारमैया के नाम से सोशल मीडिया पर प्रसारित फर्जी लेटरहेड और पत्र की जांच की मांग की है.
पत्र विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के लेटरहेड पर एआईसीसी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा गया था. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की चयनित सूची केपीसीसी डॉट इन वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है. पत्र की एक प्रति बनाई गई और सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर यह कहते हुए प्रसारित की गई कि कन्नड़ भाषा में उनके समर्थकों की उपेक्षा की जा रही है. इस फर्जी पत्र में उल्लिखित वेब पता कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है.