ETV Bharat / bharat

Cong leader CR Kesavan resigns: भारत के पहले गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी के पपौत्र सीआर केसवन का कांग्रेस से इस्तीफा - सीआर केसवन का इस्तीफा

कांग्रेस नेता सीआर केसवन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना त्यागपत्र के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को चिट्ठी लिखी है.

Congress leader CR Kesavan resigns
सी राजगोपालाचारी के पौत्र सीआर केसवन का कांग्रेस से इस्तीफा
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 9:35 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 1:33 PM IST

नई दिल्ली: भारत के पहले गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी के पपौत्र सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी इस्तीफा दे दिया है. सीआर केसवन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखी है. बता दें, सीआर केसवन ने साल 2001 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. उन्होंने खड़गे को यह भी बताया है कि वह इस्तीफा क्यों दे रहे हैं?

सीआर केसवन ने अपने त्याग पत्र में लिखा है कि देश की सेवा करने के लिए वे विदेश में एक सफल करियर छोड़कर भारत लौटे और 2001 में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. उनके लिए कांग्रेस की यह यात्रा काफी चुनौती पूर्ण रही है, तब वे कांग्रेस की विचारधारा से काफी प्रभावित हुए थे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में रहकर उनको श्रीपेरंबुदूर में राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान के उपाध्यक्ष, प्रसार भारती बोर्ड के सदस्य, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया के रूप में सेवा करने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि मैं ईमानदारी से पार्टी और श्रीमती सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं कि मुझे सरकार और संगठन में वर्षों से तक जिम्मेदारी से नवाजा.

त्याग पत्र में 'भारत छोड़ो यात्रा' का जिक्र: केसवन ने कहा कि 'मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि पिछले कुछ समय से पार्टी में मैंने उस जज्बे को नहीं देखा, जिसने मुझे पार्टी के लिए समर्पण के साथ दो दशकों से अधिक समय तक काम करने के लिए प्रेरित किया. यही कारण है कि मैंने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर एक संगठनात्मक जिम्मेदारी को अस्वीकारा था और भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने से भी परहेज किया था.

ये भी पढ़ें- National Convention of Congress: छत्तीसगढ़ के राज्यगीत से होगी कांग्रेस अधिवेशन की शुरुआत, ये कार्यक्रम होंगे पेश !

उन्होंने आगे लिखा कि 'यह मेरे लिए एक नया रास्ता तय करने का समय है और इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मैंने तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में अपना इस्तीफा भी उपयुक्त प्राधिकारी को सौंप दिया है.

नई दिल्ली: भारत के पहले गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी के पपौत्र सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी इस्तीफा दे दिया है. सीआर केसवन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखी है. बता दें, सीआर केसवन ने साल 2001 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. उन्होंने खड़गे को यह भी बताया है कि वह इस्तीफा क्यों दे रहे हैं?

सीआर केसवन ने अपने त्याग पत्र में लिखा है कि देश की सेवा करने के लिए वे विदेश में एक सफल करियर छोड़कर भारत लौटे और 2001 में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. उनके लिए कांग्रेस की यह यात्रा काफी चुनौती पूर्ण रही है, तब वे कांग्रेस की विचारधारा से काफी प्रभावित हुए थे.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में रहकर उनको श्रीपेरंबुदूर में राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान के उपाध्यक्ष, प्रसार भारती बोर्ड के सदस्य, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया के रूप में सेवा करने का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि मैं ईमानदारी से पार्टी और श्रीमती सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं कि मुझे सरकार और संगठन में वर्षों से तक जिम्मेदारी से नवाजा.

त्याग पत्र में 'भारत छोड़ो यात्रा' का जिक्र: केसवन ने कहा कि 'मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि पिछले कुछ समय से पार्टी में मैंने उस जज्बे को नहीं देखा, जिसने मुझे पार्टी के लिए समर्पण के साथ दो दशकों से अधिक समय तक काम करने के लिए प्रेरित किया. यही कारण है कि मैंने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर एक संगठनात्मक जिम्मेदारी को अस्वीकारा था और भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने से भी परहेज किया था.

ये भी पढ़ें- National Convention of Congress: छत्तीसगढ़ के राज्यगीत से होगी कांग्रेस अधिवेशन की शुरुआत, ये कार्यक्रम होंगे पेश !

उन्होंने आगे लिखा कि 'यह मेरे लिए एक नया रास्ता तय करने का समय है और इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मैंने तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में अपना इस्तीफा भी उपयुक्त प्राधिकारी को सौंप दिया है.

Last Updated : Feb 23, 2023, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.