अहमदाबाद : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि बच्चों के लिए विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके को लेकर जारी अनुसंधान के नतीजे अगले महीने आ सकते हैं और यह टीका 'बहुत जल्द' उपलब्ध हो सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र कोरोना वायरस के खिलाफ देश के प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण करने को लेकर प्रतिबद्ध है.
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने गुजरात के राजकोट पहुंचे मांडविया ने कहा, हमारा उद्देश्य प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण करना है. भारत सरकार पहले ही जायडस कैडिला और भारत बायोटेक को बच्चों के लिए कोविड-19 टीका विकसित करने के लिए अनुसंधान करने की अनुमति दे चुकी है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि उनके शोध के नतीजे अगले महीने आ जाएंगे. मुझे विश्वास है कि बच्चों के लिए टीके बहुत जल्द उपलब्ध होंगे.
इससे पहले, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के दो से 18 वर्ष आयु वर्ग के बीच दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षणों के आंकड़े सितंबर तक आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल रिजल्ट सितंबर तक : गुलेरिया
एम्स प्रमुख गुलेरिया ने कहा था कि जायडस-कैडिला द्वारा निर्मित बच्चों के वैक्सीन का डाटा उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बच्चों की वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने 12-18 वर्ष आयु वर्ग का ट्रायल पूरा कर लिया है और आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मांगी है.
(पीटीआई-भाषा)