ETV Bharat / bharat

covid vaccination in kannauj : वैक्सीनेशन टीम पहुंची गांव तो ताला लगाकर भागे ग्रामीण - covid vaccination in kannauj

ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन (covid vaccination) की डोज मिल सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीन की डोज लगा रही है. टीम को ग्रामीण इलाकों में लोगों को वैक्सीन लगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अफवाहों के चलते ग्रामीण कोरोना वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं.

covid vaccine
covid vaccine
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 4:04 PM IST

कन्नौज : कोरोना महामारी के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर वैक्सीन की डोज लगा रही है. वहीं दूसरी ओर कोविड वैक्सीन (covid vaccination) को लेकर ग्रामीणों में अभी भी डर बना हुआ है. ग्रामीण डर के चलते वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं. वैक्सीनेशन न कराने का एक मामला तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव से0 सामने आया है. यहां बीते रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम अहेर गांव में वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए पहुंची थी, लेकिन हैरानी की बात तब हुई जब टीम को देखते ही ग्रामीणों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. इतना ही नहीं वैक्सीन लगवाने का दबाव डालने पर ग्रामीण घरों में ताला डालकर फरार हो गए.

इस वाकये के बाद तहसीलदार ने मौलवियों की मदद से मस्जिदों से एनाउंस करवाकर लोगों को समझाया-बुझाया. तब कहीं जाकर ग्रामीण वैक्सीन लगवाने को राजी हुए. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 122 लोगों को वैक्सीन लगाई.

वैक्सीन को लेकर लोगों में डर.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीन लगाने के लिए पहुंची थी. टीम को देखते ही यहां विशेष समुदाय के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और वैक्सीन लगवाने से मना करते हुए घरों के दरवाजे बंद कर लिए. जब उनपर वैक्सीनेशन को लेकर दबाव बनाया गया तो वे घरों में ताला डालकर भाग निकले. जिसके बाद टीम ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. जानकारी मिलने पर तिर्वा तहसीलदार अनिल कुमार सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों का विरोध देखकर तहसीलदार ने जनप्रतिनिधियों और मौलवियों को मौके पर बुलाकर ग्रामीणों को समझाने के लिए कहा. इस दौरान मस्जिदों से एनाउंस करवाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने वैक्सीन का टीका लगवाया.

तहसीलदार अनिल कुमार सरोज ने बताया कि स्वास्थ्य टीम द्वारा अहेर गांव में वैक्सीन टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा था. कुछ अफवाह के चलते विशेष समुदाय के लोग टीकाकरण नहीं करा रहे थे. समझाने पर लोग घरों में ताला डालकर जाने लगे. मौलवियों व जनप्रतिनिधियों की मदद से लोगों को समझाया बुझाया. जिसके बाद 122 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई. वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए लोगों को समझाया जा रहा है, ताकि उनका डर दूर हो सके.

पढ़ेंः Corona Update: भारत में 24 घंटे में सामने आए 10,229 नए मामले, 125 मौतें

कन्नौज : कोरोना महामारी के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर वैक्सीन की डोज लगा रही है. वहीं दूसरी ओर कोविड वैक्सीन (covid vaccination) को लेकर ग्रामीणों में अभी भी डर बना हुआ है. ग्रामीण डर के चलते वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं. वैक्सीनेशन न कराने का एक मामला तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव से0 सामने आया है. यहां बीते रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम अहेर गांव में वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए पहुंची थी, लेकिन हैरानी की बात तब हुई जब टीम को देखते ही ग्रामीणों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. इतना ही नहीं वैक्सीन लगवाने का दबाव डालने पर ग्रामीण घरों में ताला डालकर फरार हो गए.

इस वाकये के बाद तहसीलदार ने मौलवियों की मदद से मस्जिदों से एनाउंस करवाकर लोगों को समझाया-बुझाया. तब कहीं जाकर ग्रामीण वैक्सीन लगवाने को राजी हुए. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 122 लोगों को वैक्सीन लगाई.

वैक्सीन को लेकर लोगों में डर.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम वैक्सीन लगाने के लिए पहुंची थी. टीम को देखते ही यहां विशेष समुदाय के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और वैक्सीन लगवाने से मना करते हुए घरों के दरवाजे बंद कर लिए. जब उनपर वैक्सीनेशन को लेकर दबाव बनाया गया तो वे घरों में ताला डालकर भाग निकले. जिसके बाद टीम ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. जानकारी मिलने पर तिर्वा तहसीलदार अनिल कुमार सरोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों का विरोध देखकर तहसीलदार ने जनप्रतिनिधियों और मौलवियों को मौके पर बुलाकर ग्रामीणों को समझाने के लिए कहा. इस दौरान मस्जिदों से एनाउंस करवाया. जिसके बाद ग्रामीणों ने वैक्सीन का टीका लगवाया.

तहसीलदार अनिल कुमार सरोज ने बताया कि स्वास्थ्य टीम द्वारा अहेर गांव में वैक्सीन टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा था. कुछ अफवाह के चलते विशेष समुदाय के लोग टीकाकरण नहीं करा रहे थे. समझाने पर लोग घरों में ताला डालकर जाने लगे. मौलवियों व जनप्रतिनिधियों की मदद से लोगों को समझाया बुझाया. जिसके बाद 122 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई. वैक्सीन को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए लोगों को समझाया जा रहा है, ताकि उनका डर दूर हो सके.

पढ़ेंः Corona Update: भारत में 24 घंटे में सामने आए 10,229 नए मामले, 125 मौतें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.