नई दिल्ली : कोरोना महामारी के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौटती दिख रही है. बीते पांच दिन 300 से ज्यादा रहा कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा आज 300 से कम है. बीते 24 घंटे के दौरान 273 मरीजों की जान गई है. वहीं कोरोना संक्रमण दर तीन हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर आकर 21.67 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की दर भी आज घटकर 6.51 फीसदी हो गई है. यह 13 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. हालांकि, दिल्ली में कोरोना के हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा पहली बार 53 हजार को पार कर गया है.
आज सामने आए 13 हजार 336 नए मामले
कोरोना रिकवरी की बात करें, तो यह दर अब फिर से 92 फीसदी को पार कर 92.02 फीसदी हो गया है. यह 13 अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा है. टेस्ट का आंकड़ा बीते दिन की तुलना में घटा है. बीते दिन के 74 हजार 384 के मुकाबले आज 61 हजार 552 टेस्ट हुए हैं और 13 हजार 336 नए मामले सामने आए हैं. आज की इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 13 लाख 23 हजार 567 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 273 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 332 था.
अब तक 19 हजार 344 मरीजों की मौत
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 19 हजार 344 हो गया है. वहीं कोरोना से मौत की दर अभी 1.46 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 14 हजार 738 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 12 लाख 17 हजार 991 हो गया है. वहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में आज कमी आई है. अब यह आंकड़ा घटकर 86 हजार पर पहुंच गया है.
करीब 20 हजार बेड्स पर हैं मरीज
अभी दिल्ली में कुल 86 हजार 232 सक्रिय कोरोना मरीज हैं. वहीं होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा आज 52 हजार 263 है. राजधानी दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कुल 22 हजार 545 बेड्स में से 19 हजार 912 पर अभी मरीज हैं और 2 हजार 633 बेड्स खाली हैं. कोरोना के कम गम्भीर मरीजों के लिए बनाए गए इन कोविड केयर सेंटर्स में अभी 4899 बेड्स खाली हैं.
24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन
कोविड हेल्थ सेंटर की बात करें, तो यहां के 206 बेड्स में से 95 बेड्स पर मरीज हैं और 11 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना के कंटेनमेंट जोन्स की संख्या अब 53 हजार 127 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे में 61 हजार 552 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 49 हजार 787 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 11 हजार 765 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 78 लाख 13 हजार 61 हो गया है. वहीं वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 38 लाख को पार कर गया है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 1,29,142 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.
पढ़ेंः दिल्ली में बढ़ी सख्ती : केवल कोर्ट या घर पर होगी शादी, सीमित होगी मेहमानों की संख्या