कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ा दिया है.
इससे पहले बंगाल सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए 16-30 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. राज्यव्यापी लॉकडाउन के दौरान स्कूल-कॉलेज और अन्य सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. साथ ही मेट्रो और बस सेवाएं भी पूरी तरह बंद हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में मौजूदा प्रतिबंधों के कारण वैश्विक महामारी संबंधी हालात में थोड़ा सुधार आया है.
जुलाई में होगी 12वीं की बोर्ड परीक्षा
बोर्ड परीक्षाएं आयोजित किए जाने के संबंध में सीएम ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जुलाई के अंत में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा ली जाएगी, जबकि 10वीं कक्षा के छात्रों के शैक्षिक परीक्षण (टेस्ट) अगस्त के मध्य में आयोजित किए जाएंगे.