वाराणसी : कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालात काबू में करने के लिए जिला प्रशासन कई कड़े फैसले ले रहा है.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दूसरे राज्यों से वाराणसी आने वाले लोगों से अपील की है कि बढ़ते संक्रमण की वजह से यहां अनावश्यक आने से बचें. इसके साथ ही वाराणसी आने वाले लोगों को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने जाने से पहले अपनी कोरोना जांच करानी होगी और कोविड निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही उन्हें मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने देश-विदेश से वाराणसी आने का कार्यक्रम बनाने वालों से अपील की है कि वाराणसी में अभूतपूर्व कोविड संक्रमण फैलने की वजह से पूरे अप्रैल महीने वाराणसी नहीं आएं.
उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर में भी 14 अप्रैल से प्रवेश के लिए कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट आवश्यक है. बिना कोविड 19 निगेटिव रिपोर्ट के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को शहर में ठहरने के लिए भी शीघ्र कोविड निगेटिव रिपोर्ट की व्यवस्था लागू की जाएगी.
लिए जा सकते हैं और कड़े फैसले
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी कई और कड़े फैसले लिए जा सकते हैं. जिलाधिकारी ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में हालात को देखते हुए कई और ऐसे फैसले लिए जाएंगे, जिससे कोरोना संक्रमण पर रोक लगाई जा सके.
पढ़ें- CBSE: दसवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित
जिले में अस्पतालों की संख्या में इजाफा किए जाने के साथ ही खुले में अस्पताल बनाए जाने को लेकर भी मंथन शुरू कर दिया गया है.