ETV Bharat / bharat

न्यायालय के कॉलेजियम ने शीर्ष अदालत में न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए 5 नामों की सिफारिश की - प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़

उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई सिफारिश के मुताबिक, कॉलेजियम ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी.वी. संजय कुमार के नाम की भी सिफारिश की है.

Chief Justice DY Chandrachud
प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 7:08 AM IST

नई दिल्ली: प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाले उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने मंगलवार को शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्र को उच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की. इनमें राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल और पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल का नाम शामिल है.

उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई सिफारिश के मुताबिक, कॉलेजियम ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी.वी. संजय कुमार के नाम की भी सिफारिश की है. इसके मुताबिक, कॉलेजियम ने पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज मिश्रा को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश भी की.

पढ़ें: 'सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा, चीन ने अरुणाचल सीमा के पास गांवों, सड़कों का निर्माण किया'

केंद्र द्वारा कॉलेजियम की सिफारिश स्वीकार किए जाने पर प्रधान न्यायाधीश सहित 34 न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या के मुकाबले शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी. कॉलेजियम ने झारखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख तथा गुवाहाटी के उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में तीन उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की पदोन्नति की भी सिफारिश की. उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा को झारखंड उच्च न्यायालय भेजा गया है.

वहीं, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एन. कोटेश्वर सिंह को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय भेजा गया है. केरल उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन गुवाहाटी उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाले उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने मंगलवार को शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्र को उच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश की. इनमें राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल और पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल का नाम शामिल है.

उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई सिफारिश के मुताबिक, कॉलेजियम ने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी.वी. संजय कुमार के नाम की भी सिफारिश की है. इसके मुताबिक, कॉलेजियम ने पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज मिश्रा को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश भी की.

पढ़ें: 'सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा, चीन ने अरुणाचल सीमा के पास गांवों, सड़कों का निर्माण किया'

केंद्र द्वारा कॉलेजियम की सिफारिश स्वीकार किए जाने पर प्रधान न्यायाधीश सहित 34 न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या के मुकाबले शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी. कॉलेजियम ने झारखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख तथा गुवाहाटी के उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में तीन उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की पदोन्नति की भी सिफारिश की. उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा को झारखंड उच्च न्यायालय भेजा गया है.

वहीं, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एन. कोटेश्वर सिंह को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय भेजा गया है. केरल उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन गुवाहाटी उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.