ETV Bharat / bharat

राजस्थानः सीआरपीएफ जवान आत्महत्या प्रकरण में डीआईजी समेत 9 का तबादला, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश - Rajasthan Hindi News

राजस्थान के जोधपुर जिले में सीआरपीएफ के जवान नरेश जाट प्रकरण में चार दिन के बाद गुरुवार (CRPF Jawan Suicide Case) को गतिरोध टूटा और सभी पक्षों में सहमति बन गई. वार्ता में तय हुआ है कि इस मामले की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी होगी. मृतक परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजा और पत्नी को नोकरी मिलेगी. वहीं, डीआईजी भूपेंद्र सिंह सहित नौ जनों का तबादला किया गया है.

Jodhpur CRPF suicide update, CRPF Jawan Naresh Shot himself
सीआरपीएफ जवान आत्महत्या प्रकरण में डीआईजी समेत 9 का तबादला.
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 7:42 PM IST

जोधपुर. सीआरपीएफ के जवान नरेश जाट आत्महत्या प्रकरण में चार दिन से बना गतिरोध आखिरकार गुरुवार को (CRPF Jawan Suicide Case) टूट गया. इस मामले में जोधपुर पहुंची सीआरपीएफ एडीजी से हुई वार्ता के बाद सभी पक्षों में सहमति बन गई. इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी होगी, इसके आदेश जारी हो गए हैं. साथ ही मृतक के परिवार को सीआरपीएफ के नियमानुसार 25 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. परिवार की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त राशि के बारे में केंद्र से बात की जाएगी. वहीं, मृतक की पत्नी को नोकरी मिलेगी.

वार्ता के दौरान इस पर भी सहमति बनी है कि बेटी के 12वीं तक की पढ़ाई का खर्च सीआरपीएफ उठाएगी. नरेश की पत्नी को पुनर्विवाह करने तक पेंशन भी मिलेगी. सहमति इस पर भी बनी है कि परिवार सरकारी घर में रह सकेगा. वहीं, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की रिपोर्ट 15 दिन में आईजी विवेक वैद्य देंगे. इसके आधार पर कार्रवाई होगी. जोधपुर प्रशिक्षण केंद्र से डीआईजी भूपेंद्र सिंह सहित नौ जनों का तबादला किया गया है. बेनीवाल ने परिवार की मांगों का समर्थन किया और धरना दिया.

पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ ने बताया कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी. साथ ही पोस्टमार्टम करने में हुई जल्दीबाजी पर कार्रवाई होगी. वार्ता में तय हुआ है कि नरेश के शव का सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार होगा. आईजी खुद गांव जाएंगे. वार्ता में सांसद हनुमान बेनीवाल, पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी अमृता दुहान, सीआरपीएफ एडीजी रश्मि शुक्ला, आईजी विक्रम सहगल, आर के यादव, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग और नरेश के परिजन शामिल हुए.

पढ़ें. CRPF Jawan Suicide case: पत्नी उर्मिला बोली- कांपते हाथों से बनाया था वीडियो, हम तीनों खूब रोए थे...बेटी ने पूछा था- डैडी छोड़ कर तो नहीं जाएंगे!

डीआईजी सहित नौ को हटायाः एडीजी रश्मि शुक्ला ने बताया कि मामले की गंभीरता देखते हुए गृह मंत्रालय ने ऐसे मामले रोकने के लिए कमेटी बनाई है. जोधपुर प्रशिक्षण केंद्र से डीआईजी भूपेंद्र सिंह सहित नौ जनों का तबादला किया गया है. इसमें कुछ कार्मिक सूरतगढ़ से भी हटाए गए हैं. जिनके विरुद्ध जांच के बाद कार्रवाई होगी.

विकास कुमार की आत्महत्या का मामला दर्ज होगाः इस वार्ता के दौरान गत वर्ष दिसंबर में सुसाइड करने वाले सब इंस्पेक्टर विकास कुमार की पत्नी का भी परिवाद लिया गया. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में शामिल होगा. इसके अलावा पुलिस में भी मामला दर्ज होगा जिसकी रिपोर्ट पत्नी सविता ने दी है.

पढे़ं.राजस्थानः खराब पपीता लाने पर अधिकारियों की लताड़ के बाद SI विकास ने की थी आत्महत्या, पत्नी का आरोप- अफसरों ने परेशान किया...

चार दिन बाद हुआ निस्तारणः रविवार शाम को नरेश जाट ने सीआरपीएफ केंद्र में अपने आवास में परिवार सहित खुद को बंद कर लिया और फायरिंग की. समझाइश के प्रयास हुए. कई वीडियो और ऑडियो सामने आए. जिसमे डीआईजी भूपेंद्र सिंह सहित कई पर आरोप लगाए गए. सोमवार सुबह उसने खुद को गोली मार ली. जिसके बाद परिजन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए. इसके बाद सांसद हनुमान बेनीवाल एमजीएच मोर्चरी में परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए थे.

जोधपुर. सीआरपीएफ के जवान नरेश जाट आत्महत्या प्रकरण में चार दिन से बना गतिरोध आखिरकार गुरुवार को (CRPF Jawan Suicide Case) टूट गया. इस मामले में जोधपुर पहुंची सीआरपीएफ एडीजी से हुई वार्ता के बाद सभी पक्षों में सहमति बन गई. इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी होगी, इसके आदेश जारी हो गए हैं. साथ ही मृतक के परिवार को सीआरपीएफ के नियमानुसार 25 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. परिवार की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त राशि के बारे में केंद्र से बात की जाएगी. वहीं, मृतक की पत्नी को नोकरी मिलेगी.

वार्ता के दौरान इस पर भी सहमति बनी है कि बेटी के 12वीं तक की पढ़ाई का खर्च सीआरपीएफ उठाएगी. नरेश की पत्नी को पुनर्विवाह करने तक पेंशन भी मिलेगी. सहमति इस पर भी बनी है कि परिवार सरकारी घर में रह सकेगा. वहीं, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की रिपोर्ट 15 दिन में आईजी विवेक वैद्य देंगे. इसके आधार पर कार्रवाई होगी. जोधपुर प्रशिक्षण केंद्र से डीआईजी भूपेंद्र सिंह सहित नौ जनों का तबादला किया गया है. बेनीवाल ने परिवार की मांगों का समर्थन किया और धरना दिया.

पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ ने बताया कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होगी. साथ ही पोस्टमार्टम करने में हुई जल्दीबाजी पर कार्रवाई होगी. वार्ता में तय हुआ है कि नरेश के शव का सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार होगा. आईजी खुद गांव जाएंगे. वार्ता में सांसद हनुमान बेनीवाल, पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, डीसीपी अमृता दुहान, सीआरपीएफ एडीजी रश्मि शुक्ला, आईजी विक्रम सहगल, आर के यादव, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग और नरेश के परिजन शामिल हुए.

पढ़ें. CRPF Jawan Suicide case: पत्नी उर्मिला बोली- कांपते हाथों से बनाया था वीडियो, हम तीनों खूब रोए थे...बेटी ने पूछा था- डैडी छोड़ कर तो नहीं जाएंगे!

डीआईजी सहित नौ को हटायाः एडीजी रश्मि शुक्ला ने बताया कि मामले की गंभीरता देखते हुए गृह मंत्रालय ने ऐसे मामले रोकने के लिए कमेटी बनाई है. जोधपुर प्रशिक्षण केंद्र से डीआईजी भूपेंद्र सिंह सहित नौ जनों का तबादला किया गया है. इसमें कुछ कार्मिक सूरतगढ़ से भी हटाए गए हैं. जिनके विरुद्ध जांच के बाद कार्रवाई होगी.

विकास कुमार की आत्महत्या का मामला दर्ज होगाः इस वार्ता के दौरान गत वर्ष दिसंबर में सुसाइड करने वाले सब इंस्पेक्टर विकास कुमार की पत्नी का भी परिवाद लिया गया. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में शामिल होगा. इसके अलावा पुलिस में भी मामला दर्ज होगा जिसकी रिपोर्ट पत्नी सविता ने दी है.

पढे़ं.राजस्थानः खराब पपीता लाने पर अधिकारियों की लताड़ के बाद SI विकास ने की थी आत्महत्या, पत्नी का आरोप- अफसरों ने परेशान किया...

चार दिन बाद हुआ निस्तारणः रविवार शाम को नरेश जाट ने सीआरपीएफ केंद्र में अपने आवास में परिवार सहित खुद को बंद कर लिया और फायरिंग की. समझाइश के प्रयास हुए. कई वीडियो और ऑडियो सामने आए. जिसमे डीआईजी भूपेंद्र सिंह सहित कई पर आरोप लगाए गए. सोमवार सुबह उसने खुद को गोली मार ली. जिसके बाद परिजन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए. इसके बाद सांसद हनुमान बेनीवाल एमजीएच मोर्चरी में परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.