ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: मकान में आग लगने से दंपति की मौत, परिवार के तीन सदस्यों को बचाया गया - Thane

आग लगने की घटनाएं इन दिनों ज्यादा बढ़ गई हैं. कुछ दिनों पहले आंध्र प्रदेश के एक बंदरगाह में भी आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया था. (Couple dies in house fire in Maharashtra, fire in Maharashtra)

Couple dies in house fire in Maharashtra
मकान में आग लगने से दंपति की मौत
author img

By PTI

Published : Nov 25, 2023, 10:49 AM IST

ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे शहर के घोड़बंदर मार्ग इलाके में शुक्रवार देर रात एक बंगले में आग लगने के बाद संभवत: दम घुटने से 60 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दंपति के परिवार के तीन अन्य सदस्यों को बचा लिया गया. अधिकारी ने बताया कि आग देर रात तीन बजकर 20 मिनट पर लगी. ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा, 'आग वाघबिल में दो मंजिला बंगले के प्रथम तल पर लगी. जब आग लगी, उस समय दंपति और परिवार के अन्य सदस्य उसी तल पर सो रहे थे.'

उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय दमकल इकाई के साथ-साथ आरडीएमसी के कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया. वे फंसे लोगों को बचाने के लिए खिड़कियों के शीशे तोड़कर अंदर दाखिल हुए. अधिकारी ने बताया कि पति-पत्नी एक कमरे में बेहोश मिले. उन्होंने बताया कि दंपति और परिवार के अन्य सदस्यों को बाहर निकाला गया और शनिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे आग पर काबू पा लिया गया.

पढ़ें: आंध्र के मुख्यमंत्री ने विशाखापत्तनम में फिश हार्बर पर आग की जांच के आदेश दिए

तड़वी ने बताया, 'परिवार के सभी लोगों को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां दंपति- अभिमन्यु माडवी और रमाबाई (55) को मृत घोषित कर दिया गया. ऐसा लगता है कि उनकी मौत आग से निकले धुएं के कारण दम घुटने से हुई.' उन्होंने बताया कि आग के कारण प्रथम तल पर शयनकक्ष पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया कि कमरे में मौजूद भगवान की तस्वीर के पास एक दीपक रखा था और संभवत: उसके कारण पहले खिड़की के पर्दों में आग लगी और बाद में वह पूरे कमरे में फैल गई.

ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे शहर के घोड़बंदर मार्ग इलाके में शुक्रवार देर रात एक बंगले में आग लगने के बाद संभवत: दम घुटने से 60 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दंपति के परिवार के तीन अन्य सदस्यों को बचा लिया गया. अधिकारी ने बताया कि आग देर रात तीन बजकर 20 मिनट पर लगी. ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा, 'आग वाघबिल में दो मंजिला बंगले के प्रथम तल पर लगी. जब आग लगी, उस समय दंपति और परिवार के अन्य सदस्य उसी तल पर सो रहे थे.'

उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय दमकल इकाई के साथ-साथ आरडीएमसी के कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया. वे फंसे लोगों को बचाने के लिए खिड़कियों के शीशे तोड़कर अंदर दाखिल हुए. अधिकारी ने बताया कि पति-पत्नी एक कमरे में बेहोश मिले. उन्होंने बताया कि दंपति और परिवार के अन्य सदस्यों को बाहर निकाला गया और शनिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे आग पर काबू पा लिया गया.

पढ़ें: आंध्र के मुख्यमंत्री ने विशाखापत्तनम में फिश हार्बर पर आग की जांच के आदेश दिए

तड़वी ने बताया, 'परिवार के सभी लोगों को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां दंपति- अभिमन्यु माडवी और रमाबाई (55) को मृत घोषित कर दिया गया. ऐसा लगता है कि उनकी मौत आग से निकले धुएं के कारण दम घुटने से हुई.' उन्होंने बताया कि आग के कारण प्रथम तल पर शयनकक्ष पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया कि कमरे में मौजूद भगवान की तस्वीर के पास एक दीपक रखा था और संभवत: उसके कारण पहले खिड़की के पर्दों में आग लगी और बाद में वह पूरे कमरे में फैल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.