बंशीहारी : पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंशीहारी थाना क्षेत्र के पाथरघाटा इलाके के एक स्कूल में मंगलवार को नौवीं कक्षा के एक छात्र के बैग से एक कारतूस के साथ एक देसी कट्टा बरामद किया गया. स्कूल के शिक्षक और सहपाठी हैरान हैं कि छात्र के बैग में कट्टा कहां से आया. सूचना मिलने पर बंशीहारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग को हिरासत में लिया.
पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस बात की भी जांच शुरू कर दी है कि छात्र को यह देसी कट्टा कहां से मिला और इसमें कहीं कोई गिरोह तो शामिल नहीं है. बंशीहारी पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि 'हमने मंगलवार पाथरघाटा इलाके में स्थित एक हाई स्कूल से एक नाबालिग को आग्नेयास्त्र के साथ हिरासत में लिया.'
उन्होंने आगे कहा कि 'बुधवार को नाबालिग छात्र को बालुरघाट के किशोर न्यायालय में पेश किया गया. हम पूरी घटना की जांच कर रहे हैं. हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि छात्र तक बंदूक कैसे पहुंची.'
बताया जा रहा है कि इस साल छात्र को नौवीं कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था. मंगलवार को स्कूल की ओर से किताबों का वितरण किया गया. अधिकांश छात्र आवंटित कापियों से अधिक ले जा रहे थे. उस समय मामला अन्य छात्रों के संज्ञान में आ गया.
बाद में स्कूल अधिकारियों ने छात्रों के बैग की जांच शुरू की और नौवीं कक्षा के छात्र के बैग में बंदूक मिली. इसके बाद छात्र को प्रधानाध्यापक के केबिन में लाया गया और उससे पूछताछ की गई. स्कूल प्रबंधन ने छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया, क्योंकि वह हथियार के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहा था. पुलिस ने उससे असलहा बरामद किया.