कर्नाटक में आज कोरोना के 44438 केस दर्ज किए गए. इसके साथ यहां कोरोना के मामलों की संख्या 444734 पहुंच गई. वहीं कोरोना से 239 मौतें दर्ज की गई, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ कर 16250 पहुंच गया. इसके अलावा आज 20901 लोग डिस्चार्ज किए गए. अब तक राज्य में कोरोना से 1185299 लोग रिकवर हो गए हैं.
24 घंटे में 3.68 लाख नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के करीब - corona virus
![24 घंटे में 3.68 लाख नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के करीब भारत में कोरोना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11621426-thumbnail-3x2-ddd---copy.jpg?imwidth=3840)
22:10 May 03
22:08 May 03
कर्नाटक कोरोना के 44438 केस दर्ज
19:41 May 03
मिजोरम में कोविड 19 के 74 नए मामले दर्ज
मिजोरम में 2 और 3 मई को कोविड -19 से दो लोगों मौत दर्ज की गई. इस दौरान मिजोरम में कोविड 19 के 74 नए मामले दर्ज किए गए.
19:40 May 03
कर्नाटक के कोडागु जिले में लॉकडाउन
कर्नाटक के कोडागु जिले में कोविड मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, इसके चलते जिले को 5 दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, जिससे सप्ताह में केवल दो दिन आवश्यक वस्तुओं की खरीद की जा सकेगी.
19:00 May 03
बिहार की राजधानी पटना के स्टेडियम में बना 110 बेड वाला कोविड अस्पताल
बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजधानी पटना के पाटलीपुत्र इनडोर स्टेडियम को 110 बेड वाले कोविड अस्पताल के रूप में बदला गया है. जल्द ही इस केंद्र पर सेवाओं की शुरुआत होगी.
14:11 May 03
कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 24 घंटे में 24 मौत
देश में ऑक्सीजन की कमी से मौतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. अब कर्नाटक के चामराजनगर जिले में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. यहां एक कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी व अन्य समस्याओं के कारण 24 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, 12 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है. यह घटना रविवार देर शाम की है.
14:06 May 03
-
दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज कॉम्प्लेक्स कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। क्लीनिकल मैनेजमेंट डिवीजन के इंचार्ज डॉ.अनुराग मिश्रा ने बताया, "इस एक प्लांट से हम 18-20 मरीज़ों को एक साथ ऑक्सीजन दे सकते हैं।" #COVID19 pic.twitter.com/QHB1lU8oKz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज कॉम्प्लेक्स कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। क्लीनिकल मैनेजमेंट डिवीजन के इंचार्ज डॉ.अनुराग मिश्रा ने बताया, "इस एक प्लांट से हम 18-20 मरीज़ों को एक साथ ऑक्सीजन दे सकते हैं।" #COVID19 pic.twitter.com/QHB1lU8oKz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज कॉम्प्लेक्स कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। क्लीनिकल मैनेजमेंट डिवीजन के इंचार्ज डॉ.अनुराग मिश्रा ने बताया, "इस एक प्लांट से हम 18-20 मरीज़ों को एक साथ ऑक्सीजन दे सकते हैं।" #COVID19 pic.twitter.com/QHB1lU8oKz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021
दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज कॉम्प्लेक्स कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। क्लीनिकल मैनेजमेंट डिवीजन के इंचार्ज डॉ.अनुराग मिश्रा ने बताया, "इस एक प्लांट से हम 18-20 मरीज़ों को एक साथ ऑक्सीजन दे सकते हैं
14:00 May 03
![मध्य रेलवे ने नागपुर महानगर पालिका को कोविड केयर सेंटर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11621426_thudddddddddddddd.jpg)
महाराष्ट्र: मध्य रेलवे ने नागपुर महानगर पालिका को कोविड केयर सेंटर के लिए 11 आइसोलेशन कोच और 1 कोच डॉक्टर्स के लिए दिए हैं. वरिष्ठ वाणिज्य व्यवस्थापक ने बताया इसमें कुल 176 मरीज भर्ती किए जा सकते हैं. सभी कोच में 2 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है और कूलर लगाए गए हैं.
13:58 May 03
गोपाल राय ने जाफराबाद एक्सटेंशन इलाके में वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया
दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने जाफराबाद एक्सटेंशन इलाके में वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा कर वहां चल रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का जायजा लिया. गोपाल राय ने कहा जैसे-जैसे वैक्सीन की खेप आती जाएगी, हम सेंटर बढ़ाते जाएंगे
10:59 May 03
मध्य प्रदेश में 12662 नए कोरोना मामले
मध्य प्रदेश में रविवार को 12662 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, संक्रमितों की संख्या 588368 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 94 मरीजों की मौत हुई थी, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5812 हो गया है. जबकि 13890 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब तक प्रदेश में 49536 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 87189 मरीज एक्टिव हैं.
10:58 May 03
उत्तराखंड में कोरोना के 5606 नए केस
उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को प्रदेश में जहां 5606 नए केस मिले हैं, तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 71 मरीजों की मौत हुई है.
प्रदेश में अब 53,612 एक्टिव केस हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.46% तक पहुंच गई हैं. जो राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है. प्रदेश में अभीतक कुल 1,91,620 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं अभीतक कुल 2802 मरीजों की मौत हुई है
10:57 May 03
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार 983 मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार 983 मामले सामने आए हैं. वहीं, 290 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में 3,342 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 25 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. राजधानी में वर्तमान में कुल 39,039 सक्रिय केस हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 135, प्रयागराज में 974, वाराणसी में 1610, मेरठ में 1033, गौतम बुद्ध नगर में 1571 और गाजियाबाद में 1085 संक्रमित मरीज मिलें हैं.
10:56 May 03
झारखंड में कोरोना के 4,738 नए मामले
झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 4,738 नए मामले पाए गए. रविवार को झारखंड में कोरोना से 115 लोगों की जान चली गई. अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 58,519 हो गई है
10:52 May 03
दिल्ली: पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लाइन
-
दिल्ली: पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक व्यक्ति ने कहा, ''मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है। वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं।'' pic.twitter.com/GVEVjtdg9f
">दिल्ली: पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021
एक व्यक्ति ने कहा, ''मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है। वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं।'' pic.twitter.com/GVEVjtdg9fदिल्ली: पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021
एक व्यक्ति ने कहा, ''मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है। वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं।'' pic.twitter.com/GVEVjtdg9f
पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं. एक व्यक्ति ने कहा, ''मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है. वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं.''
10:52 May 03
हरियाणा से 13,322 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा. रविवार को हरियाणा से 13,322 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि इससे पहले शनिवार को 13,588 नए मरीज सामने आए थे. वहीं इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,270 हो गई है.
10:51 May 03
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,534 नए मामले
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,534 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 97 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,945 हो चुकी है. अब तक कुल 3,84,955 मरीज ठीक हुए हैं.
10:50 May 03
छत्तीसगढ़ में 11,825 नए कोरोना मामले
छत्तीसगढ़ में रविवार को 11,825 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 12,168 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. 2 हफ्ते बाद छत्तीसगढ़ में मौत के आकड़ों में कमी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटो में प्रदेश में 154 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रविवार की वजह से आज प्रदेश में कोरोना के कम टेस्ट हुए हैं. राज्य में 42,302 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए.
10:45 May 03
उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह 7 बजे तक के लिए लॉकडाउन लागू
![लॉकडाउन लागू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11621426_thu.jpg)
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह 7 बजे तक के लिए लॉकडाउन लागू है.
10:43 May 03
जम्मू-कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू 6 मई तक बढ़ा
![कोरोना कर्फ्यू 6 मई तक बढ़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11621426_thug.jpg)
जम्मू-कश्मीर: प्रशासन ने श्रीनगर, बारामूला, बडगाम और जम्मू जिलों में 'कोरोना कर्फ्यू' को 6 मई को शाम 6 बजे तक के लिए बढ़ाया है.
10:10 May 03
देशभर में लगभग 4,000 आइसोलेशन कोच तैनात
रेल मंत्रालय ने कहा है कि उसने देशभर में लगभग 4,000 आइसोलेशन कोच तैनात किए हैं, जिनमें 64,000 बेड हैं.
10:09 May 03
तेलंगाना में रविवार को कोरोना के 5,695 नए मामले सामने आए. 6,206 लोग डिस्चार्ज हुए और 49 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
- कुल रिकवरी: 3,73,933
- कुल मौतें: 2,417
- सक्रिय मामले: 80,135
09:34 May 03
ओडिशा में कोरोना के 89,14, नए मामले
ओडिशा में कोरोना के 89,14, नए मामले, 5 मृत्यु और 6,527 रिकवरी रिपोर्ट की गई.
- सक्रिय मामले: 71,835
- कुल मामले: 4,71,536
- कुल रिकवरी: 3,97,575
- मृत्यु: 2,073
09:33 May 03
देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,71,98,207 हो गया है.
09:26 May 03
सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,16,47,037 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,04,698 सैंपल कल टेस्ट किए गए
08:31 May 03
भारत में कोरोना
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,68,147 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,99,25,604 पहुंच गई है. वहीं, इस दौरान 3,417 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,18,959 हो गई है. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,13,642 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,62,93,003 है.
22:10 May 03
22:08 May 03
कर्नाटक कोरोना के 44438 केस दर्ज
कर्नाटक में आज कोरोना के 44438 केस दर्ज किए गए. इसके साथ यहां कोरोना के मामलों की संख्या 444734 पहुंच गई. वहीं कोरोना से 239 मौतें दर्ज की गई, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ कर 16250 पहुंच गया. इसके अलावा आज 20901 लोग डिस्चार्ज किए गए. अब तक राज्य में कोरोना से 1185299 लोग रिकवर हो गए हैं.
19:41 May 03
मिजोरम में कोविड 19 के 74 नए मामले दर्ज
मिजोरम में 2 और 3 मई को कोविड -19 से दो लोगों मौत दर्ज की गई. इस दौरान मिजोरम में कोविड 19 के 74 नए मामले दर्ज किए गए.
19:40 May 03
कर्नाटक के कोडागु जिले में लॉकडाउन
कर्नाटक के कोडागु जिले में कोविड मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, इसके चलते जिले को 5 दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, जिससे सप्ताह में केवल दो दिन आवश्यक वस्तुओं की खरीद की जा सकेगी.
19:00 May 03
बिहार की राजधानी पटना के स्टेडियम में बना 110 बेड वाला कोविड अस्पताल
बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजधानी पटना के पाटलीपुत्र इनडोर स्टेडियम को 110 बेड वाले कोविड अस्पताल के रूप में बदला गया है. जल्द ही इस केंद्र पर सेवाओं की शुरुआत होगी.
14:11 May 03
कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 24 घंटे में 24 मौत
देश में ऑक्सीजन की कमी से मौतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. अब कर्नाटक के चामराजनगर जिले में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. यहां एक कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी व अन्य समस्याओं के कारण 24 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, 12 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है. यह घटना रविवार देर शाम की है.
14:06 May 03
-
दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज कॉम्प्लेक्स कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। क्लीनिकल मैनेजमेंट डिवीजन के इंचार्ज डॉ.अनुराग मिश्रा ने बताया, "इस एक प्लांट से हम 18-20 मरीज़ों को एक साथ ऑक्सीजन दे सकते हैं।" #COVID19 pic.twitter.com/QHB1lU8oKz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज कॉम्प्लेक्स कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। क्लीनिकल मैनेजमेंट डिवीजन के इंचार्ज डॉ.अनुराग मिश्रा ने बताया, "इस एक प्लांट से हम 18-20 मरीज़ों को एक साथ ऑक्सीजन दे सकते हैं।" #COVID19 pic.twitter.com/QHB1lU8oKz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज कॉम्प्लेक्स कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। क्लीनिकल मैनेजमेंट डिवीजन के इंचार्ज डॉ.अनुराग मिश्रा ने बताया, "इस एक प्लांट से हम 18-20 मरीज़ों को एक साथ ऑक्सीजन दे सकते हैं।" #COVID19 pic.twitter.com/QHB1lU8oKz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021
दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज कॉम्प्लेक्स कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। क्लीनिकल मैनेजमेंट डिवीजन के इंचार्ज डॉ.अनुराग मिश्रा ने बताया, "इस एक प्लांट से हम 18-20 मरीज़ों को एक साथ ऑक्सीजन दे सकते हैं
14:00 May 03
![मध्य रेलवे ने नागपुर महानगर पालिका को कोविड केयर सेंटर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11621426_thudddddddddddddd.jpg)
महाराष्ट्र: मध्य रेलवे ने नागपुर महानगर पालिका को कोविड केयर सेंटर के लिए 11 आइसोलेशन कोच और 1 कोच डॉक्टर्स के लिए दिए हैं. वरिष्ठ वाणिज्य व्यवस्थापक ने बताया इसमें कुल 176 मरीज भर्ती किए जा सकते हैं. सभी कोच में 2 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है और कूलर लगाए गए हैं.
13:58 May 03
गोपाल राय ने जाफराबाद एक्सटेंशन इलाके में वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया
दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने जाफराबाद एक्सटेंशन इलाके में वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा कर वहां चल रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन का जायजा लिया. गोपाल राय ने कहा जैसे-जैसे वैक्सीन की खेप आती जाएगी, हम सेंटर बढ़ाते जाएंगे
10:59 May 03
मध्य प्रदेश में 12662 नए कोरोना मामले
मध्य प्रदेश में रविवार को 12662 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, संक्रमितों की संख्या 588368 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 94 मरीजों की मौत हुई थी, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 5812 हो गया है. जबकि 13890 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब तक प्रदेश में 49536 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 87189 मरीज एक्टिव हैं.
10:58 May 03
उत्तराखंड में कोरोना के 5606 नए केस
उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में कोरोना के नए मरीजों के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को प्रदेश में जहां 5606 नए केस मिले हैं, तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 71 मरीजों की मौत हुई है.
प्रदेश में अब 53,612 एक्टिव केस हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर 1.46% तक पहुंच गई हैं. जो राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया है. प्रदेश में अभीतक कुल 1,91,620 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं अभीतक कुल 2802 मरीजों की मौत हुई है
10:57 May 03
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार 983 मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार 983 मामले सामने आए हैं. वहीं, 290 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में 3,342 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 25 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. राजधानी में वर्तमान में कुल 39,039 सक्रिय केस हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 135, प्रयागराज में 974, वाराणसी में 1610, मेरठ में 1033, गौतम बुद्ध नगर में 1571 और गाजियाबाद में 1085 संक्रमित मरीज मिलें हैं.
10:56 May 03
झारखंड में कोरोना के 4,738 नए मामले
झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 4,738 नए मामले पाए गए. रविवार को झारखंड में कोरोना से 115 लोगों की जान चली गई. अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 58,519 हो गई है
10:52 May 03
दिल्ली: पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लाइन
-
दिल्ली: पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक व्यक्ति ने कहा, ''मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है। वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं।'' pic.twitter.com/GVEVjtdg9f
">दिल्ली: पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021
एक व्यक्ति ने कहा, ''मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है। वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं।'' pic.twitter.com/GVEVjtdg9fदिल्ली: पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021
एक व्यक्ति ने कहा, ''मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है। वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं।'' pic.twitter.com/GVEVjtdg9f
पश्चिमी विनोद नगर क्षेत्र के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे हैं. एक व्यक्ति ने कहा, ''मैं इंतजार कर रहा था कि 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो, आज वो दिन आ गया है. वैक्सीन लगवाने आया हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं.''
10:52 May 03
हरियाणा से 13,322 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा. रविवार को हरियाणा से 13,322 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि इससे पहले शनिवार को 13,588 नए मरीज सामने आए थे. वहीं इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,270 हो गई है.
10:51 May 03
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,534 नए मामले
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,534 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 97 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,945 हो चुकी है. अब तक कुल 3,84,955 मरीज ठीक हुए हैं.
10:50 May 03
छत्तीसगढ़ में 11,825 नए कोरोना मामले
छत्तीसगढ़ में रविवार को 11,825 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 12,168 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. 2 हफ्ते बाद छत्तीसगढ़ में मौत के आकड़ों में कमी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटो में प्रदेश में 154 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रविवार की वजह से आज प्रदेश में कोरोना के कम टेस्ट हुए हैं. राज्य में 42,302 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए.
10:45 May 03
उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह 7 बजे तक के लिए लॉकडाउन लागू
![लॉकडाउन लागू](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11621426_thu.jpg)
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह 7 बजे तक के लिए लॉकडाउन लागू है.
10:43 May 03
जम्मू-कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू 6 मई तक बढ़ा
![कोरोना कर्फ्यू 6 मई तक बढ़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11621426_thug.jpg)
जम्मू-कश्मीर: प्रशासन ने श्रीनगर, बारामूला, बडगाम और जम्मू जिलों में 'कोरोना कर्फ्यू' को 6 मई को शाम 6 बजे तक के लिए बढ़ाया है.
10:10 May 03
देशभर में लगभग 4,000 आइसोलेशन कोच तैनात
रेल मंत्रालय ने कहा है कि उसने देशभर में लगभग 4,000 आइसोलेशन कोच तैनात किए हैं, जिनमें 64,000 बेड हैं.
10:09 May 03
तेलंगाना में रविवार को कोरोना के 5,695 नए मामले सामने आए. 6,206 लोग डिस्चार्ज हुए और 49 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.
- कुल रिकवरी: 3,73,933
- कुल मौतें: 2,417
- सक्रिय मामले: 80,135
09:34 May 03
ओडिशा में कोरोना के 89,14, नए मामले
ओडिशा में कोरोना के 89,14, नए मामले, 5 मृत्यु और 6,527 रिकवरी रिपोर्ट की गई.
- सक्रिय मामले: 71,835
- कुल मामले: 4,71,536
- कुल रिकवरी: 3,97,575
- मृत्यु: 2,073
09:33 May 03
देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,71,98,207 हो गया है.
09:26 May 03
सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,16,47,037 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15,04,698 सैंपल कल टेस्ट किए गए
08:31 May 03
भारत में कोरोना
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,68,147 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,99,25,604 पहुंच गई है. वहीं, इस दौरान 3,417 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,18,959 हो गई है. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,13,642 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,62,93,003 है.