नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38,164 नए मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमण से 499 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़ कर 3,11,44,229 हो गए हैं और अब तक कुल 4,14,108 की मौत हो चुकी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मंत्रालय के मुताबिक, वर्तमान में देश में 4,21,665 सक्रिय मामले हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.61% है, दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 28 दिनों से 3% से कम है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.32% हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13,63,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 40,64,81,493 हुआ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 14,63,593 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 44,54,22,256 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.