नई दिल्लीः भारत में कोविड-19 संक्रमण से मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,69,60,172 है. 2,767 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,92,311 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,82,751 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,40,85,110 है. वहीं, देश में कुल 12,71,29,113 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
देश में कोरोना की स्थितिः-
- कुल कोरोना मामले - 1,69,60,172
- कुल डिस्चार्ज- 1,40,85,110
- कुल एक्टिव केस- 26,82,751
- कुल मौतें- 1,92,311
- कुल टीकाकरण- 14,09,16,417
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी कोरोना का कहर जारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले हफ्ते हमने 6 दिन का लगाया था, जो कल सुबह 5 बजे खत्म हो रहा है. बढ़ते कोरोना को देखते हुए यह फैसला जरूरी था. लेकिन अभी भी कोरोना का बढ़ना जारी है, यह कम नहीं हो रहा. ऐसे में सबका और जनता का भी मत यही है कि लॉकडाउन अभी और बढ़ाया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया जा रहा है. यह अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत बरकरार है. केंद्र सरकार की तरफ से दो बार ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाए जाने के बावजूद दिल्ली को पर्याप्त की सप्लाई नहीं हो पा रही. इसे देखते हुए अब दिल्ली सरकार अन्य लोगों से सहयोग की अपील कर रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टाटा, बिड़ला, बजाज, अंबानी, हिंदूजा, महिंद्रा सहित कई बड़े उद्योगपतियों को चिट्ठी लिखी है.
कल सभी मुख्यमंत्रियों को लिखी थी चिट्ठी
चिट्ठी के जरिए सीएम केजरीवाल इन सभी से ऑक्सीजन का सहयोग मांगा है. मुख्यमंत्री ने चिट्ठी में कहा है कि अगर आपके पास ऑक्सीजन और टैंकर हों, तो दिल्ली सरकार की मदद करें. आपसे जो भी सहयोग बन सकता है, जरूर करें. आपको बता दें कि बीते दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश भर के सभी मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर ऐसी ही अपील की थी.
छत्तीसगढ़
उत्तर प्रदेश में आए दिन हजारों की संख्या में नए कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. ऐसे में ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है. ऑक्सीजन की भारी किल्लत से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लिए छत्तीसगढ़ ने भी मानवीय मदद के तौर पर ऑक्सीजन भेजी है.
ऑक्सीजन की यह खेप रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र से लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए भेजी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ऑक्सीजन के लिए सीएम भूपेश बघेल को फोन किया था. जिसके बाद ऑक्सीजन कंटेनर को लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया है.
रिकॉर्ड मौतों के बाद लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी 28 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन न तो नए संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी और न ही मौतों में कमी आई. शनिवार को प्रदेश में 16,731 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 203 लोगों की मौत हुई. हालात को देखते हुए प्रदेश के 20 जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है. लॉकडाउन 5 मई तक बढ़ा दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में रेमडेसिविर की कालाबाजारी
कोरोना के बढ़ते कहर के कारण रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी किल्लत हो गई है. जगह-जगह से रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत की खबर सामने आ रही है. रायपुर पुलिस ने 4 आरोपियों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया है.
साइबर सेल ने बिछाया जाल
पुलिस को सूचना मिली थी कि राहुल गोयदानी नामक युवक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहा है. रायपुर SSP अजय यादव ने गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल को केस सौंपा था. साइबर सेल की टीम ने राहुल गोयदानी के संबंध में पतासाजी कर तस्दीक किया. टीम के एक सदस्य ग्राहक बनकर आरोपी राहुल गोयदानी से संपर्क कर रेमडेसिविर इंजेक्शन को 25 हजार रुपए में खरीदने का सौदा तय किया. आरोपी राहुल गोयदानी ने टीम के सदस्य को थाना मौदहापारा क्षेत्र में इंजेक्शन देने के लिए बुलाया.
रंगे हाथों आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर सेल ने सौदे वाली जगह पर टीम को तैनात किया. जैसे ही आरोपी राहुल गोयदानी इंजेक्शन सप्लाई करने मौके पर पहुंचा. पुलिस ने उसे रंगे हाथों धर-दबोचा. आरोपियों के पास से 7 रेमडेसिविर इंजेक्शन, 1 लाख 38 हजार रुपए नगदी, 5 मोबाइल फोन जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ औषधि अधिनियम के तहत् कार्रवाई की गई, साथ ही पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में प्रतिबंधात्मक धारा के तहत भी कार्रवाई की गई.
उत्तराखंड
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश, देहरादून के छावनी परिषद गढ़ी कैंट और क्लेमेनटाउ में कोरोना कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया है. अब देहरादून में 26 अप्रैल से 3 मई तक देहरादून में कोरोना कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान फल सब्जी की दुकानें, डेयरी बेकरी की दुकानें, राशन, सस्ते गल्ले की दुकानें और पशु चारे की दुकानें अपराहन 4 बजे तक ही खुल सकेंगी. इसी के साथ पेट्रोल पंप गैस आपूर्ति और दवा की दुकाने पूरे समय खुली रहेंगी.
4 बजे तक वाहनों को आवागमन में छूट रहेगी. औद्योगिक इकाईयों और उनके वाहन व कार्मिकों को आने-जाने की छूट होगी. साथ ही रेस्टोरेंट्स और मिठाई की दुकानों से होम डिलवरी में छूट रहेगी. अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मलित नहीं हो सकेंगे. इसकेे अलावा केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के अधीन समस्त शासकीय तथा अशासकीय कार्यालय (आवश्यक सेवा के कार्यालयों को छोड़कर) बंग रहेंगे. जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है की कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार 26 अप्रैल शाम 7 बजे से 3 मई सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए गये हैं.
हिमाचल प्रदेश
इसके अलावा बढ़ते खतरे को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई डिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. कांगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर जिले में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर इन जिलों में 10 मई तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. बता दें कि कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाया गया है. वहीं, बाहर से हिमाचल आने वालों लोगों को 72 घंटे में RTPCR टेस्ट कराना होगा.
बाहर से आने वालों के लिए 72 घंटे के भीतर RTPCR टेस्ट जरूरी
राज्य में आने वाले सभी लोगों को 72 घंटों के भीतर आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य में आने वाले किसी व्यक्ति ने अगर कोविड आरटीपीसीआर परीक्षण नहीं करवाया है तो उसे अपने निवास स्थान पर 14 दिन तक होम क्वारंटीन रहना होगा. उनके पास घर आने के 7 दिन के बाद स्वयं परीक्षण करवाने का विकल्प भी होगा. अगर परीक्षण नेगेटिव पाया जाता है तो उन्हें होम क्वारंटीन में रहने की आवश्यकता नहीं है.
कर्नाटक सरकार ने आदेश दिया है कि अधिकतम पांच लोगों को अंतिम संस्कार या अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और यह आज से लागू हो रहा है
यहां मुफ्त कोरोना वैक्सीन
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब राजस्थान में भी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगने वाले कोरोना का वैक्सीन निशुल्क लगेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा की है. प्रदेश सरकार के इस एलान के बाद अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक के लोगों को लगने वाला वैक्सीन निशुल्क लगाया जा सकेगा और इसका पूरा आर्थिक भार प्रदेश सरकार वहन करेगी.
प्रदेश सरकार पर कोरोना वैक्सीनेशन की इस व्यवस्था पर करीब 3000 करोड़ रुपए का आर्थिक भार आएगा. हालांकि मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट के जरिए यह भी लिखा कि केंद्र सरकार यदि 60 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की तरह 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का भी कोरोना वैक्सीन का खर्च उठा लेती तो प्रदेश सरकारों का बजट डिस्टर्ब नहीं होता.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की
गुजरात सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में 18 से 45 वर्ष की आयु के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी. राज्य सरकार ने टीकाकरण के लिए 1.50 करोड़ वैक्सीन की व्यवस्था की है.