ETV Bharat / bharat

भारत ने बनाए विश्व में नए रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3.79 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित - देश में कोरोना का कहर

कोरोना लाइव
कोरोना लाइव
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 6:46 AM IST

Updated : Apr 29, 2021, 10:45 PM IST

22:43 April 29

तमिलनाडु सरकार ने 2 मई को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दिन विधानसभा चुनाव की मतगणना भी है.

22:42 April 29

कर्नाटक सरकार कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ अतिरिक्त खुराक खरीदेगी. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने दी. 

19:43 April 29

लेह में 30 अप्रैल रात 9 बजे से 5 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. 

16:34 April 29

बिना परमिशन नहीं होगा कोरोना मरीजों का इलाज

बिना परमिशन के कोरोना मरीजों का इलाज नहीं

हरियाणा के छोटे अस्पताल बिना परमिशन के कोरोना मरीजों का इलाज नहीं करेंगे. इसके लिए सरकार की ओर से एक लेटर भी जारी किया गया है. अगर कोई अस्पताल बिना परमिशन ऐसा करता पाया जाएगा तो इसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. इसकी जानकारी खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी है.

सरकार ने जारी किया लेटर

बता दें कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने एक लेटर जारी किया है कि छोटे अस्पताल बिना परमिशन के कोविड के मरीजों को एडमिट नहीं करेंगे. अगर कोई प्राइवेट अस्पताल या छोटे क्लिनिक ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी.

'अंबाला में नहीं ऑक्सीजन की किल्लत'

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ कोरोना के हालातों को लेकर समीक्षा बैठक भी की. समीक्षा बैठक में अंबाला सिविल सर्जन ने बताया कि अंबाला में सही ढंग से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है और सही मात्रा में ऑक्सीजन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अंबाला में सामान्य, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन बेड पर्याप्त संख्या में हैं.

16:33 April 29

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया कोविड-19 का पहला टीका

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड-19 का पहला टीका आज लिया है. उन्होंने टीका लेते हुए सभी को संक्रमण से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की.

16:12 April 29

इन 12 राज्यों में हैं 40 हजार से कम मामले

40 हजार से कम मामले
40 हजार से कम मामले

16:12 April 29

इन 12 राज्यों में हैं 50 हजार से ज्यादा मामले

50 हजार से ज्यादा मामले
50 हजार से ज्यादा मामले

14:48 April 29

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव सातव कोरोना से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें पुणे के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. आज उन्हें तबीयत बिगड़ने पर वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया हैं. महाराष्ट्र के मंत्री विश्वजीत कदम ने इस बात की जानकारी दी है. 

13:14 April 29

देश में पिछले 24 घंटे में 3.79 लाख नए केस

पूरी दुनिया में कोरोना का विकराल रूप दिखाई दे रहा है. भारत समेत पूरी दुनिया इस महामारी से जूझ रही है. आंकड़ों की बात करें तो भारत ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देश में एक दिन में आज कोरोना संक्रमितों के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटे में देश में 3.79 लाख केस आए हैं, जबकि 3645 लोगों की मौत हुई है. केस और मौतों के मामले में ये अब तक का रिकॉर्ड है. भारत में कोविड-19 ने हाहाकार मचा रखा है, जिसकी गवाही आंकड़े दे रहे हैं. पिछले करीब 10 दिनों से देश में रोजना तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जो चिंता का विषय है. देश के कई राज्यों में तेजी से बिगड़ती स्थिति भयावह होती जा रही है, इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है. 

12:20 April 29

  • यहां अभी वैक्सीन नहीं है। वैक्सीन के लिए कंपनी से निवेदन किया गया है। जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी बताया जाएगा: 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के सवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन pic.twitter.com/gTGUpV9zfc

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के सवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, यहां अभी वैक्सीन नहीं है. वैक्सीन के लिए कंपनी से निवेदन किया गया है. जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी बताया जाएगा.

12:20 April 29

  • दिल्ली में कल कोरोना के 25,986 पॉजिटिव मामले आए थे। पॉजिटिविटी दर 31.76% थी। पिछले 10-12 दिन से 20,000 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। 4 दिन पहले पॉजिटिविटी दर 35% पर गई थी जो थोड़ा कम हुई है:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन #COVID19 pic.twitter.com/BGZmYy4Yv2

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में कल कोरोना के 25,986 पॉजिटिव मामले आए थे. पॉजिटिविटी दर 31.76 प्रतिशत थी. पिछले 10-12 दिन से 20,000 से ज्यादा मामले आ रहे हैं. चार दिन पहले पॉजिटिविटी दर 35 प्रतिशत पर गई थी, जो थोड़ा कम हुई है.

11:58 April 29

  • प्रदेश में कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए चारधाम की यात्रा को स्थगित किया जाता है। केवल पुजारी ही वहां पूजा कर सकते हैं। पूरे देश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा को अभी के लिए बंद किया जाता है: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत #COVID19 pic.twitter.com/rxlCm88w82

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा, प्रदेश में कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए चारधाम की यात्रा को स्थगित किया जाता है. केवल पुजारी ही वहां पूजा कर सकते हैं. पूरे देश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा को अभी के लिए बंद किया जाता है.

11:58 April 29

  • दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। #COVID19 pic.twitter.com/C7sjckWNnw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया.

11:58 April 29

  • इलाज नहीं है, बेड नहीं है। लोग मर रहे हैं,ऑक्सीजन की लंबी लाइन लगी हुई है। फिर भी मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बेड, ऑक्सीजन उपलब्ध है। कोरोना जांच हो रही है। मुख्यमंत्री(योगी आदित्यनाथ) बता दीजिए एक प्राइवेट लैब जहां जांच हो रही हो: अजय कुमार लल्लू, उत्तर प्रदेश कांगेस अध्यक्ष pic.twitter.com/gpji0RaCJi

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश कांगेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, इलाज नहीं है, बेड नहीं है. लोग मर रहे हैं, ऑक्सीजन की लंबी लाइन लगी हुई है. फिर भी मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बेड, ऑक्सीजन उपलब्ध है. कोरोना जांच हो रही है. मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) बता दीजिए एक प्राइवेट लैब जहां जांच हो रही हो.

11:58 April 29

पुडुचेरी में 24 घंटे में कोरोना के 1,122 नए मामले

पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,122 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 564 लोग डिस्चार्ज हुए और 12 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. 

सक्रिय मामले: 8,689 

कुल डिस्चार्ज: 47,645 

कुल मृत्यु: 793

10:52 April 29

मुंबई के नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए लगी लंबी कतार

  • महाराष्ट्र: मुंबई के नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है। यहां कल वैक्सीन खत्म हो जाने से वैक्सीनेशन रोक दिया गया था।

    एक महिला ने कहा, ''कहा गया है कि 10: 30 बजे कोविशील्ड की वैक्सीन लगेगी। जिन्हें कोवैक्सीन लगनी है वे 8:30 बजे अंदर चले गए हैं।'' pic.twitter.com/zUaVG5NCVH

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई के नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है. यहां कल वैक्सीन खत्म हो जाने से वैक्सीनेशन रोक दिया गया था. एक महिला ने कहा, कहा गया है कि 10: 30 बजे कोविशील्ड की वैक्सीन लगेगी, जिन्हें कोवैक्सीन लगनी है वे 8:30 बजे अंदर चले गए हैं.

10:52 April 29

भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू

  • मध्य प्रदेशः भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद और सड़कें सुनसान रहीं। ट्रैफिक पुलिस वाहनों की जांच करती दिखी। भोपाल में 3 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। #COVID19 pic.twitter.com/wAzo6MHKw9

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद और सड़कें सुनसान रहीं. ट्रैफिक पुलिस वाहनों की जांच करती दिखी. भोपाल में तीन मई सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.

10:52 April 29

तिहाड़ जेल में एक कैदी कोरोना संक्रमित पाया गया है.

09:50 April 29

राजस्थान CM अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

09:50 April 29

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,00,20,648 हो गया है.

09:43 April 29

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3,79,257 नए मामले

  • India reports 3,79,257 new #COVID19 cases, 3645 deaths and 2,69,507 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 1,83,76,524
    Total recoveries: 1,50,86,878
    Death toll: 2,04,832
    Active cases: 30,84,814

    Total vaccination: 15,00,20,648 pic.twitter.com/ak1MKYUW7R

    — ANI (@ANI) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,79,257 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,83,76,524 हुई. 3645 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,04,832 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,84,814 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,50,86,878 है.

09:43 April 29

महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन के लिए लगी लंबी कतार

  • महाराष्ट्र: मुंंबई के बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर वैक्सीनेशन के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है। pic.twitter.com/QC9l13rXtp

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंंबई के बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर वैक्सीनेशन के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है.

09:43 April 29

रेमडेसिविर इंजेक्शन की लगी लंबी कतार

  • उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है।

    एक व्यक्ति ने बताया, ''हम लोग यहा रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए लाइन में लगे हैं। हम यहां शाम 5 बजे से लाइन में लगे हैं। हमको आज 3 बजे से दवा मिलेगा।'' pic.twitter.com/DRYclJyZFN

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है. एक व्यक्ति ने बताया, हम लोग यहा रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए लाइन में लगे हैं. हम यहां शाम 5 बजे से लाइन में लगे हैं. हमको आज 3 बजे से दवा मिलेगा.

09:24 April 29

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,44,71,979 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,68,190 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:05 April 29

1 मई से वैकसीनेशन शुरू

  • 1 मई से वैकसीनेशन शुरू करने के लिए हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं है। अगर हमारे पास 1 लाख डोज़ भी होती हैं तो भी हम 1 करोड़ 20 लाख लोगों में से किसको वैक्सीन लगाएंगे...ये गुमराह करना हुआ कि 1 मई से सबको वैक्सीन मिल जाएगी: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव #COVID19 pic.twitter.com/4GCGNV0a2W

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा, 1 मई से वैकसीनेशन शुरू करने के लिए हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं है. अगर हमारे पास 1 लाख डोज़ भी होती हैं तो भी हम 1 करोड़ 20 लाख लोगों में से किसको वैक्सीन लगाएंगे...ये गुमराह करना हुआ कि 1 मई से सबको वैक्सीन मिल जाएगी.

09:05 April 29

  • भारत में सबसे ज्यादा वैक्सीन अगर किसी राज्य को मिली है तो वो महाराष्ट्र है। भारत सरकार के लिए हर राज्य का नागरिक भारत का नागरिक है। इन परिस्थितियों में राज्य सरकारों को एक टीम इंडिया बनकर काम करने की जरूरत है न कि व्यक्तिगत द्वेष को लेकर आगे बढ़ना है: भाजपा महासचिव तरुण चुघ pic.twitter.com/KjEq8pH19H

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने कहा, भारत में सबसे ज्यादा वैक्सीन अगर किसी राज्य को मिली है तो वो महाराष्ट्र है। भारत सरकार के लिए हर राज्य का नागरिक भारत का नागरिक है. इन परिस्थितियों में राज्य सरकारों को एक टीम इंडिया बनकर काम करने की जरूरत है न कि व्यक्तिगत द्वेष को लेकर आगे बढ़ना है.

09:05 April 29

हरियाणा में पाबंदियों का उल्लंघन करने पर सख़्त कार्रवाई

  • हरियाणा: कोविड के बढ़ते मामलों के चलते लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन करने पर अंबाला पुलिस द्वारा सख़्त कार्रवाई की जा रही है।

    हामिद अख्तर एसपी अंबाला ने बताया, "रेलवे रोड के सामने शराब का ठेका निर्धारित समय के बाद भी खुला था और शराब बेच रहे थे। 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है।" pic.twitter.com/m9UpIiL4AX

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा में कोविड के बढ़ते मामलों के चलते लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन करने पर अंबाला पुलिस द्वारा सख़्त कार्रवाई की जा रही है. हामिद अख्तर एसपी अंबाला ने बताया, रेलवे रोड के सामने शराब का ठेका निर्धारित समय के बाद भी खुला था और शराब बेच रहे थे. 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

09:05 April 29

मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोना के 139 नए मामले

  • मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 139 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,880 है जिसमें 1075 सक्रिय मामले, 4,792 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 13 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/U0ugjNoPSB

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 139 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,880 है, जिसमें 1075 सक्रिय मामले, 4,792 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 13 मौतें शामिल हैं.

09:05 April 29

महाराष्ट्र में सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन

  • महाराष्ट्र: मुंबई के दादर सब्जी बाजार में काफी संख्या में लोग खरीदारी करते दिखे। इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया।

    राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कड़े प्रतिबंध लागू हैं। pic.twitter.com/WZ3kfzWXYU

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई के दादर सब्जी बाजार में काफी संख्या में लोग खरीदारी करते दिखे. इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कड़े प्रतिबंध लागू हैं.

09:05 April 29

तृणमूल कांग्रेस के निर्वतमान विधायक गौरी शंकर दत्ता का कोरोना से निधन

तृणमूल कांग्रेस के निर्वतमान विधायक गौरी शंकर दत्ता का कोरोना के कारण निधन हो गया. एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि 70 वर्षीय दत्ता 10 दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

09:05 April 29

गोपाल जोशी का निधन

राजस्थान के बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रह चुके गोपाल जोशी का बुधवार की रात राजधानी जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 88 साल के थे. पूर्व विधायक के पुत्र गोकुल जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद जोशी को जयपुर में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उनका निधन हो गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अनेक नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

09:05 April 29

पूर्व सांसद व झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ का निधन

पूर्व सांसद लक्षमण गिलुआ का निधन
पूर्व सांसद लक्षमण गिलुआ का निधन

झारखंड के सिंहभूम के पूर्व सांसद व झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ का निधन हो गया है, गिलुआ पिछले दिनों कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उन्हें बचाने की कोशिश नाकाम रही. गुरुवार तड़के 2.10 बजे वह कोरोना से हार गए. उनके निधन की खबर से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है.

09:05 April 29

  • दिल्ली: रूस से 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 75 वेंटिलेटर और दवाएं सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। #COVID19 pic.twitter.com/kEXUwoYzP5

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रूस से 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 75 वेंटिलेटर और दवाएं सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे.

07:20 April 29

तमिलनाडु में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक नये मामले सामने आये

त​मिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16 हजार से अधिक नये मामले सामने आये, जो महामारी की शुरूआत के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. प्रदेश में इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 11.30 लाख पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में बीमारी से और 98 लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद यहां मरने वालों की तादाद बढ़ कर 13826 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में बुधवार को कुल 16,665 नये मामले सामने आये, जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 11,30,167 हो गयी है.

साथ ही कहा गया है कि प्रदेश में 15,114 लोग ठीक हुये हैं, जिसके साथ ही संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 10,06,033 हो गयी है. प्रदेश में अभी 1,10,308 मरीज उपचाराधीन हैै. इसमें कहा गया है कि नये संक्रमितों में से 33 लोग जम्मू-कश्मीर समेत अन्य स्थानों से वापस लौटे हैं.

बुलेटिन के अनुसार चेन्नई में सबसे अधिक 4,764 नये मामले सामने आये हैं.

इस बीच बृहद चेन्नई नगर निगम ने बुधवार को कहा कि निजी अस्पताल एवं होटल कोविड देखभाल केंद्र स्थापित कर सकते हैं और इसके लिये उन्हें निगम से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है.

निगम आयुक्त जी प्रकाश ने संक्षिप्त बयान जारी कर बताया कि ई-मेल के माध्यम से सूचना देना ही पर्याप्त है और कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करने के लिये अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि निजी होटल एवं अस्पताल आवश्यक सुविधाओं के साथ कोविड-19 देखभाल केंद्र शुरू कर सकते हैं.

06:40 April 29

99,75,626 लोगों को दी गई वैक्सीन की पहली डोज़

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा, प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज़ अब तक 99,75,626 लोगों को दी जा चुकी है. वैक्सीन की दूसरी डोज़ अब तक 21,13,088 लोगों को दी जा चुकी है.  

06:40 April 29

कर्नाटक में वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन

  • कर्नाटक: बेंगलुरु में अस्पतालों के बाहर लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन में खड़े दिखे।

    सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने की अनुमति दी है। pic.twitter.com/xGV14BVcWl

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेंगलुरु में अस्पतालों के बाहर लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन में खड़े दिखे.

सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने की अनुमति दी है.

06:40 April 29

'प्रदेश में 1,86,588 सैंपल्स की जांच'

  • पिछले 24 घंटे में प्रदेश में #COVID19 के 29,824 नए मामले सामने आए हैं और 35,903 लोग डिस्चार्ज हुए। कल प्रदेश में 1,86,588 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक प्रदेश में कुल 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद #COVID19 pic.twitter.com/S8nXqunAaw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 29,824 नए मामले सामने आए हैं और 35,903 लोग डिस्चार्ज हुए. बुधवार को प्रदेश में 1,86,588 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक प्रदेश में कुल 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं.

06:40 April 29

'हमें पहले 162 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का कोटा मिला था'

  • हमें कल से पहले 162 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का कोटा मिला था,
    केंद्र द्वारा इसे 70 मीट्रिक टन बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन किया गया है। ये 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन हमें उड़ीसा के स्टील इंडस्ट्री से मिलेगी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर pic.twitter.com/NRdJMlFtiX

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, केंद्र द्वारा इसे 70 मीट्रिक टन बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन किया गया है. ये 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन हमें उड़ीसा के स्टील इंडस्ट्री से मिलेगी.

06:33 April 29

'प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई सुचारू रूप से चलाने का काम'

  • प्रदेश में कोविड अनुमान से ज्यादा बढ़ रहा है। कल प्रदेश में 11,931 मामले दर्ज़ किए गए जो पहले की अपेक्षा चार गुणा हैं... प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई सुचारू रूप से चलाने के काम में हम लगे हुए हैं: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर pic.twitter.com/usULPrYlFt

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, प्रदेश में कोविड अनुमान से ज्यादा बढ़ रहा है. प्रदेश में बुधवार को 11,931 मामले दर्ज़ किए गए, जो पहले की अपेक्षा चार गुणा हैं. प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई सुचारू रूप से चलाने के काम में हम लगे हुए हैं.

06:33 April 29

18-44 वर्ष के सभी नागरिकों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन

  • मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में आज कैबिनेट ने महाराष्ट्र के18-44 वर्ष के सभी नागरिकों को मुफ्त #COVID19 वैक्सीन देने का निर्णय लिया है: CMO महाराष्ट्र pic.twitter.com/3HFPZVjeYC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र CMO के मुताबिक, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में आज कैबिनेट ने महाराष्ट्र के 18-44 वर्ष के सभी नागरिकों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का निर्णय लिया है. 

06:33 April 29

'गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन'

  • वैक्सीनेशन का जो कार्यक्रम चल रहा है उसमें आज मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार को गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देने के संबंध में निर्णय लेने की आवश्यकता है। अमीरों से पैसा लेते हैं तो अच्छी बात है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले pic.twitter.com/98rdYHIC1D

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, वैक्सीनेशन का जो कार्यक्रम चल रहा है, उसमें आज मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार को गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देने के संबंध में निर्णय लेने की आवश्यकता है. अमीरों से पैसा लेते हैं तो अच्छी बात है.

06:33 April 29

  • 112 टैंकर ओडिशा से रवाना हुए हैं और उसमें 2,112 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है। इन सभी ऑपरेशन की ओडिशा पुलिस की डेडिकेटेड टीम निगरानी कर रही है: ओडिशा के ADG (कानून-व्यवस्था) https://t.co/SifucJorJb

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओडिशा के ADG (कानून-व्यवस्था) के मुताबिक, 112 टैंकर ओडिशा से रवाना हुए हैं और उसमें 2,112 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है. इन सभी ऑपरेशन की ओडिशा पुलिस की डेडिकेटेड टीम निगरानी कर रही है.

06:33 April 29

  • पिछले 6 दिन में तेलंगाना में 479 MT, आंध्र प्रदेश में 811 MT, तमिलनाडु में 36 MT, हरियाणा 187 MT, महाराष्ट्र में 112 MT, मध्य प्रदेश में 251 MT, छत्तीसगढ़ में 78 MT, उत्तर प्रदेश में 156 MT मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है: ओडिशा के ADG (कानून-व्यवस्था) pic.twitter.com/rRC5NkQ8B9

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओडिशा के ADG (कानून-व्यवस्था) के मुताबिक, पिछले 6 दिन में तेलंगाना में 479 MT, आंध्र प्रदेश में 811 MT, तमिलनाडु में 36 MT, हरियाणा 187 MT, महाराष्ट्र में 112 MT, मध्य प्रदेश में 251 MT, छत्तीसगढ़ में 78 MT, उत्तर प्रदेश में 156 MT मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है.

06:33 April 29

'प्रदेश में रिकॉर्ड ऑक्सीजन की सप्लाई'

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा, प्रदेश में रिकॉर्ड ऑक्सीजन की सप्लाई हुई है. जितने ऑक्सीजन की सप्लाई हुई उतनी पहले कभी नहीं हुई है. 321 मीट्रिक टन की सप्लाई FSDA के माध्यम से सीधे अस्पतालों और रिफिल करने वालों को हुई है. हम लोगों ने लगभग 600 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की है.

06:33 April 29

'भारत सरकार से 5 नए बड़े टैंकर उपलब्ध'

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा, भारत सरकार से हमें 5 नए बड़े टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं. लगभग 70 मीट्रिक टन के ये टैंकर बंगाल में एयर फोर्स बेस पर लैंड करा दिए गए हैं.

06:33 April 29

'प्रदेश में रिकॉर्ड ऑक्सीजन की सप्लाई'

  • प्रदेश में कल रिकॉर्ड ऑक्सीजन की सप्लाई हुई है। कल जितने ऑक्सीजन की सप्लाई हुई उतनी पहले कभी नहीं हुई है। 321 मीट्रिक टन की सप्लाई FSDA के माध्यम से सीधे अस्पतालों और रिफिल करने वालों को हुई है। हम लोगों ने लगभग 600 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की है: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह pic.twitter.com/K3DVU2PbKe

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा, प्रदेश में रिकॉर्ड ऑक्सीजन की सप्लाई हुई है. जितने ऑक्सीजन की सप्लाई हुई उतनी पहले कभी नहीं हुई है. 321 मीट्रिक टन की सप्लाई FSDA के माध्यम से सीधे अस्पतालों और रिफिल करने वालों को हुई है. हम लोगों ने लगभग 600 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की है.

06:33 April 29

'भारत सरकार से 5 नए बड़े टैंकर उपलब्ध'

  • भारत सरकार से हमें कल 5 नए बड़े टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं। लगभग 70 मीट्रिक टन के ये टैंकर बंगाल में एयर फोर्स बेस पर लैंड करा दिए गए हैं: अवनीश अवस्थी, उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह https://t.co/SWwBAx9Xfd

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा, भारत सरकार से हमें 5 नए बड़े टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं. लगभग 70 मीट्रिक टन के ये टैंकर बंगाल में एयर फोर्स बेस पर लैंड करा दिए गए हैं.

06:33 April 29

'होम कंट्रोल में कंट्रोल रूम शुरू'

  • प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश में होम कंट्रोल में कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। यह पूरे 24 घंटे के लिए है। इस कंट्रोल रूम से प्रत्येक जिले को ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है: अवनीश अवस्थी, उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह pic.twitter.com/fx4C1yGjnF

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा, प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश में होम कंट्रोल में कंट्रोल रूम शुरू किया गया है. यह पूरे 24 घंटे के लिए है. इस कंट्रोल रूम से प्रत्येक जिले को ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है.

06:33 April 29

ऑक्सीजन लीक से मौत की खबर का खंडन

  • कुछ ऐसी मीडिया रिपोर्ट मिली हैं कि 26 और 27 अप्रैल की रात बिलासपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन लीक हुआ और कुछ मरीजों की मौत हुई है। मैं इस खबर का पूरी तरह से खंडन करता हूं। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। उस दिन बहुत कम लीकेज हुआ था जिसे ठीक करा दिया गया था: बिलासपुर के जिलाधिकारी pic.twitter.com/D3UNAmcNMY

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिलासपुर के जिलाधिकारी ने कहा, कुछ ऐसी मीडिया रिपोर्ट मिली हैं कि 26 और 27 अप्रैल की रात  बिलासपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन लीक हुआ और कुछ मरीजों की मौत हुई है. मैं इस खबर का पूरी तरह से खंडन करता हूं. ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. उस दिन बहुत कम लीकेज हुआ था, जिसे ठीक करा दिया गया था.

06:33 April 29

'हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है ऑक्सीजन'

  • हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है, हमने दूसरे राज्यों को भी ऑक्सीजन दिया है। दिक्कत सिलेंडरों की है लेकिन वो भी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में आ रहे हैं: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत #COVID19 pic.twitter.com/acEJ2rMt0z

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा, हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है, हमने दूसरे राज्यों को भी ऑक्सीजन दिया है. दिक्कत सिलेंडरों की है, लेकिन वो भी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में आ रहे हैं.

06:33 April 29

नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन खत्म

  • महाराष्ट्र: मुंबई के नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन खत्म हो जाने से वैक्सीनेशन रोक दिया गया है।

    एक व्यक्ति ने बताया, ''मैं पहले बांद्रा BKC गया वहां वैक्सीन खत्म हो गई है। वहां से यहां आकर काफी टाइम तक लाइन में लगा तो बोला गया वैक्सीन खत्म हो गई है, कल आईयेगा।'' pic.twitter.com/XhV5N8HrSf

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई के नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन खत्म हो जाने से वैक्सीनेशन रोक दिया गया है.

एक व्यक्ति ने बताया, 'मैं पहले बांद्रा BKC गया वहां वैक्सीन खत्म हो गई है. वहां से यहां आकर काफी टाइम तक लाइन में लगा तो बोला गया वैक्सीन खत्म हो गई है, गुरुवार को आईयेगा.

06:33 April 29

'29 अप्रैल शाम 7 बजे से 3 मई सुबह तक लॉकडाउन'

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, राज्य में 29 अप्रैल शाम सात बजे से तीन मई सुबह तक लॉकडाउन रहेगा. आवश्यक सेवाओं और औद्योगिक गतिविधियों को अनुमति रहेगी. सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा. कैसिनो, होटल और पब बंद रहेंगे. आवश्यक सेवाओं के लिए सीमाएं खुली रहेंगी.

06:33 April 29

'हरियाणा के लोगों को जल्द ही मिल सकेगी राहत'

  • हम केंद्र के आभारी हैं कि उन्होंने हमारी मांग पर हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा 162 MT से बढ़ाकर 232 MT कर दिया। हम शीघ्र उसे हरियाणा में लाने की कोशिश कर रहे हैं, हमारा प्रयास है कि हम उसको एयरलिफ्ट करके ला सकें ताकि हरियाणा के लोगों को जल्दी राहत मिल सके:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज pic.twitter.com/TAT7bJvKwa

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, हम केंद्र के आभारी हैं कि उन्होंने हमारी मांग पर हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा 162 MT से बढ़ाकर 232 MT कर दिया. हम शीघ्र उसे हरियाणा में लाने की कोशिश कर रहे हैं, हमारा प्रयास है कि हम उसको एयरलिफ्ट करके ला सकें ताकि हरियाणा के लोगों को जल्दी राहत मिल सके.

06:10 April 29

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

नई दिल्ली : देश में बृहस्पतिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,79,257 मामले दर्ज किए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 1,83,76,524 हो गए है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है.

सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 3,645 लोगों की मौत होने के बाद इस घातक बीमारी के मृतकों की संख्या 2,04,832 हो गई है.

लगातार मामले बढ़ने के बीच, देश में उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30,84,814 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.79 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 82.10 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,50,86,878 हो गई है. संक्रमण से मौत होने की दर घटकर 1.11 प्रतिशत हो गई है.

22:43 April 29

तमिलनाडु सरकार ने 2 मई को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दिन विधानसभा चुनाव की मतगणना भी है.

22:42 April 29

कर्नाटक सरकार कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ अतिरिक्त खुराक खरीदेगी. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने दी. 

19:43 April 29

लेह में 30 अप्रैल रात 9 बजे से 5 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है. 

16:34 April 29

बिना परमिशन नहीं होगा कोरोना मरीजों का इलाज

बिना परमिशन के कोरोना मरीजों का इलाज नहीं

हरियाणा के छोटे अस्पताल बिना परमिशन के कोरोना मरीजों का इलाज नहीं करेंगे. इसके लिए सरकार की ओर से एक लेटर भी जारी किया गया है. अगर कोई अस्पताल बिना परमिशन ऐसा करता पाया जाएगा तो इसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. इसकी जानकारी खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी है.

सरकार ने जारी किया लेटर

बता दें कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने एक लेटर जारी किया है कि छोटे अस्पताल बिना परमिशन के कोविड के मरीजों को एडमिट नहीं करेंगे. अगर कोई प्राइवेट अस्पताल या छोटे क्लिनिक ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी.

'अंबाला में नहीं ऑक्सीजन की किल्लत'

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ कोरोना के हालातों को लेकर समीक्षा बैठक भी की. समीक्षा बैठक में अंबाला सिविल सर्जन ने बताया कि अंबाला में सही ढंग से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है और सही मात्रा में ऑक्सीजन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अंबाला में सामान्य, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन बेड पर्याप्त संख्या में हैं.

16:33 April 29

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया कोविड-19 का पहला टीका

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड-19 का पहला टीका आज लिया है. उन्होंने टीका लेते हुए सभी को संक्रमण से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की.

16:12 April 29

इन 12 राज्यों में हैं 40 हजार से कम मामले

40 हजार से कम मामले
40 हजार से कम मामले

16:12 April 29

इन 12 राज्यों में हैं 50 हजार से ज्यादा मामले

50 हजार से ज्यादा मामले
50 हजार से ज्यादा मामले

14:48 April 29

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव सातव कोरोना से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें पुणे के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. आज उन्हें तबीयत बिगड़ने पर वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया हैं. महाराष्ट्र के मंत्री विश्वजीत कदम ने इस बात की जानकारी दी है. 

13:14 April 29

देश में पिछले 24 घंटे में 3.79 लाख नए केस

पूरी दुनिया में कोरोना का विकराल रूप दिखाई दे रहा है. भारत समेत पूरी दुनिया इस महामारी से जूझ रही है. आंकड़ों की बात करें तो भारत ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देश में एक दिन में आज कोरोना संक्रमितों के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटे में देश में 3.79 लाख केस आए हैं, जबकि 3645 लोगों की मौत हुई है. केस और मौतों के मामले में ये अब तक का रिकॉर्ड है. भारत में कोविड-19 ने हाहाकार मचा रखा है, जिसकी गवाही आंकड़े दे रहे हैं. पिछले करीब 10 दिनों से देश में रोजना तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, जो चिंता का विषय है. देश के कई राज्यों में तेजी से बिगड़ती स्थिति भयावह होती जा रही है, इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है. 

12:20 April 29

  • यहां अभी वैक्सीन नहीं है। वैक्सीन के लिए कंपनी से निवेदन किया गया है। जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी बताया जाएगा: 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के सवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन pic.twitter.com/gTGUpV9zfc

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के सवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, यहां अभी वैक्सीन नहीं है. वैक्सीन के लिए कंपनी से निवेदन किया गया है. जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी बताया जाएगा.

12:20 April 29

  • दिल्ली में कल कोरोना के 25,986 पॉजिटिव मामले आए थे। पॉजिटिविटी दर 31.76% थी। पिछले 10-12 दिन से 20,000 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। 4 दिन पहले पॉजिटिविटी दर 35% पर गई थी जो थोड़ा कम हुई है:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन #COVID19 pic.twitter.com/BGZmYy4Yv2

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में कल कोरोना के 25,986 पॉजिटिव मामले आए थे. पॉजिटिविटी दर 31.76 प्रतिशत थी. पिछले 10-12 दिन से 20,000 से ज्यादा मामले आ रहे हैं. चार दिन पहले पॉजिटिविटी दर 35 प्रतिशत पर गई थी, जो थोड़ा कम हुई है.

11:58 April 29

  • प्रदेश में कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए चारधाम की यात्रा को स्थगित किया जाता है। केवल पुजारी ही वहां पूजा कर सकते हैं। पूरे देश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा को अभी के लिए बंद किया जाता है: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत #COVID19 pic.twitter.com/rxlCm88w82

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा, प्रदेश में कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए चारधाम की यात्रा को स्थगित किया जाता है. केवल पुजारी ही वहां पूजा कर सकते हैं. पूरे देश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा को अभी के लिए बंद किया जाता है.

11:58 April 29

  • दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। #COVID19 pic.twitter.com/C7sjckWNnw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया.

11:58 April 29

  • इलाज नहीं है, बेड नहीं है। लोग मर रहे हैं,ऑक्सीजन की लंबी लाइन लगी हुई है। फिर भी मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बेड, ऑक्सीजन उपलब्ध है। कोरोना जांच हो रही है। मुख्यमंत्री(योगी आदित्यनाथ) बता दीजिए एक प्राइवेट लैब जहां जांच हो रही हो: अजय कुमार लल्लू, उत्तर प्रदेश कांगेस अध्यक्ष pic.twitter.com/gpji0RaCJi

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश कांगेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, इलाज नहीं है, बेड नहीं है. लोग मर रहे हैं, ऑक्सीजन की लंबी लाइन लगी हुई है. फिर भी मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बेड, ऑक्सीजन उपलब्ध है. कोरोना जांच हो रही है. मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) बता दीजिए एक प्राइवेट लैब जहां जांच हो रही हो.

11:58 April 29

पुडुचेरी में 24 घंटे में कोरोना के 1,122 नए मामले

पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,122 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 564 लोग डिस्चार्ज हुए और 12 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. 

सक्रिय मामले: 8,689 

कुल डिस्चार्ज: 47,645 

कुल मृत्यु: 793

10:52 April 29

मुंबई के नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए लगी लंबी कतार

  • महाराष्ट्र: मुंबई के नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है। यहां कल वैक्सीन खत्म हो जाने से वैक्सीनेशन रोक दिया गया था।

    एक महिला ने कहा, ''कहा गया है कि 10: 30 बजे कोविशील्ड की वैक्सीन लगेगी। जिन्हें कोवैक्सीन लगनी है वे 8:30 बजे अंदर चले गए हैं।'' pic.twitter.com/zUaVG5NCVH

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई के नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है. यहां कल वैक्सीन खत्म हो जाने से वैक्सीनेशन रोक दिया गया था. एक महिला ने कहा, कहा गया है कि 10: 30 बजे कोविशील्ड की वैक्सीन लगेगी, जिन्हें कोवैक्सीन लगनी है वे 8:30 बजे अंदर चले गए हैं.

10:52 April 29

भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू

  • मध्य प्रदेशः भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद और सड़कें सुनसान रहीं। ट्रैफिक पुलिस वाहनों की जांच करती दिखी। भोपाल में 3 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। #COVID19 pic.twitter.com/wAzo6MHKw9

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानें बंद और सड़कें सुनसान रहीं. ट्रैफिक पुलिस वाहनों की जांच करती दिखी. भोपाल में तीन मई सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा.

10:52 April 29

तिहाड़ जेल में एक कैदी कोरोना संक्रमित पाया गया है.

09:50 April 29

राजस्थान CM अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

09:50 April 29

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,00,20,648 हो गया है.

09:43 April 29

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3,79,257 नए मामले

  • India reports 3,79,257 new #COVID19 cases, 3645 deaths and 2,69,507 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

    Total cases: 1,83,76,524
    Total recoveries: 1,50,86,878
    Death toll: 2,04,832
    Active cases: 30,84,814

    Total vaccination: 15,00,20,648 pic.twitter.com/ak1MKYUW7R

    — ANI (@ANI) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,79,257 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,83,76,524 हुई. 3645 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,04,832 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 30,84,814 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,50,86,878 है.

09:43 April 29

महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन के लिए लगी लंबी कतार

  • महाराष्ट्र: मुंंबई के बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर वैक्सीनेशन के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है। pic.twitter.com/QC9l13rXtp

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंंबई के बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर वैक्सीनेशन के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है.

09:43 April 29

रेमडेसिविर इंजेक्शन की लगी लंबी कतार

  • उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है।

    एक व्यक्ति ने बताया, ''हम लोग यहा रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए लाइन में लगे हैं। हम यहां शाम 5 बजे से लाइन में लगे हैं। हमको आज 3 बजे से दवा मिलेगा।'' pic.twitter.com/DRYclJyZFN

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है. एक व्यक्ति ने बताया, हम लोग यहा रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए लाइन में लगे हैं. हम यहां शाम 5 बजे से लाइन में लगे हैं. हमको आज 3 बजे से दवा मिलेगा.

09:24 April 29

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़े

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,44,71,979 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,68,190 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

09:05 April 29

1 मई से वैकसीनेशन शुरू

  • 1 मई से वैकसीनेशन शुरू करने के लिए हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं है। अगर हमारे पास 1 लाख डोज़ भी होती हैं तो भी हम 1 करोड़ 20 लाख लोगों में से किसको वैक्सीन लगाएंगे...ये गुमराह करना हुआ कि 1 मई से सबको वैक्सीन मिल जाएगी: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव #COVID19 pic.twitter.com/4GCGNV0a2W

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा, 1 मई से वैकसीनेशन शुरू करने के लिए हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं है. अगर हमारे पास 1 लाख डोज़ भी होती हैं तो भी हम 1 करोड़ 20 लाख लोगों में से किसको वैक्सीन लगाएंगे...ये गुमराह करना हुआ कि 1 मई से सबको वैक्सीन मिल जाएगी.

09:05 April 29

  • भारत में सबसे ज्यादा वैक्सीन अगर किसी राज्य को मिली है तो वो महाराष्ट्र है। भारत सरकार के लिए हर राज्य का नागरिक भारत का नागरिक है। इन परिस्थितियों में राज्य सरकारों को एक टीम इंडिया बनकर काम करने की जरूरत है न कि व्यक्तिगत द्वेष को लेकर आगे बढ़ना है: भाजपा महासचिव तरुण चुघ pic.twitter.com/KjEq8pH19H

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने कहा, भारत में सबसे ज्यादा वैक्सीन अगर किसी राज्य को मिली है तो वो महाराष्ट्र है। भारत सरकार के लिए हर राज्य का नागरिक भारत का नागरिक है. इन परिस्थितियों में राज्य सरकारों को एक टीम इंडिया बनकर काम करने की जरूरत है न कि व्यक्तिगत द्वेष को लेकर आगे बढ़ना है.

09:05 April 29

हरियाणा में पाबंदियों का उल्लंघन करने पर सख़्त कार्रवाई

  • हरियाणा: कोविड के बढ़ते मामलों के चलते लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन करने पर अंबाला पुलिस द्वारा सख़्त कार्रवाई की जा रही है।

    हामिद अख्तर एसपी अंबाला ने बताया, "रेलवे रोड के सामने शराब का ठेका निर्धारित समय के बाद भी खुला था और शराब बेच रहे थे। 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है।" pic.twitter.com/m9UpIiL4AX

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा में कोविड के बढ़ते मामलों के चलते लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन करने पर अंबाला पुलिस द्वारा सख़्त कार्रवाई की जा रही है. हामिद अख्तर एसपी अंबाला ने बताया, रेलवे रोड के सामने शराब का ठेका निर्धारित समय के बाद भी खुला था और शराब बेच रहे थे. 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

09:05 April 29

मिज़ोरम में 24 घंटों में कोरोना के 139 नए मामले

  • मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 139 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,880 है जिसमें 1075 सक्रिय मामले, 4,792 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 13 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/U0ugjNoPSB

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिज़ोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 139 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5,880 है, जिसमें 1075 सक्रिय मामले, 4,792 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 13 मौतें शामिल हैं.

09:05 April 29

महाराष्ट्र में सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन

  • महाराष्ट्र: मुंबई के दादर सब्जी बाजार में काफी संख्या में लोग खरीदारी करते दिखे। इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया।

    राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कड़े प्रतिबंध लागू हैं। pic.twitter.com/WZ3kfzWXYU

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई के दादर सब्जी बाजार में काफी संख्या में लोग खरीदारी करते दिखे. इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कड़े प्रतिबंध लागू हैं.

09:05 April 29

तृणमूल कांग्रेस के निर्वतमान विधायक गौरी शंकर दत्ता का कोरोना से निधन

तृणमूल कांग्रेस के निर्वतमान विधायक गौरी शंकर दत्ता का कोरोना के कारण निधन हो गया. एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि 70 वर्षीय दत्ता 10 दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

09:05 April 29

गोपाल जोशी का निधन

राजस्थान के बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रह चुके गोपाल जोशी का बुधवार की रात राजधानी जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 88 साल के थे. पूर्व विधायक के पुत्र गोकुल जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने के बाद जोशी को जयपुर में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उनका निधन हो गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अनेक नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

09:05 April 29

पूर्व सांसद व झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ का निधन

पूर्व सांसद लक्षमण गिलुआ का निधन
पूर्व सांसद लक्षमण गिलुआ का निधन

झारखंड के सिंहभूम के पूर्व सांसद व झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ का निधन हो गया है, गिलुआ पिछले दिनों कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उन्हें बचाने की कोशिश नाकाम रही. गुरुवार तड़के 2.10 बजे वह कोरोना से हार गए. उनके निधन की खबर से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है.

09:05 April 29

  • दिल्ली: रूस से 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 75 वेंटिलेटर और दवाएं सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। #COVID19 pic.twitter.com/kEXUwoYzP5

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रूस से 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 75 वेंटिलेटर और दवाएं सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे.

07:20 April 29

तमिलनाडु में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक नये मामले सामने आये

त​मिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16 हजार से अधिक नये मामले सामने आये, जो महामारी की शुरूआत के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. प्रदेश में इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 11.30 लाख पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में बीमारी से और 98 लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद यहां मरने वालों की तादाद बढ़ कर 13826 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में बुधवार को कुल 16,665 नये मामले सामने आये, जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 11,30,167 हो गयी है.

साथ ही कहा गया है कि प्रदेश में 15,114 लोग ठीक हुये हैं, जिसके साथ ही संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 10,06,033 हो गयी है. प्रदेश में अभी 1,10,308 मरीज उपचाराधीन हैै. इसमें कहा गया है कि नये संक्रमितों में से 33 लोग जम्मू-कश्मीर समेत अन्य स्थानों से वापस लौटे हैं.

बुलेटिन के अनुसार चेन्नई में सबसे अधिक 4,764 नये मामले सामने आये हैं.

इस बीच बृहद चेन्नई नगर निगम ने बुधवार को कहा कि निजी अस्पताल एवं होटल कोविड देखभाल केंद्र स्थापित कर सकते हैं और इसके लिये उन्हें निगम से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है.

निगम आयुक्त जी प्रकाश ने संक्षिप्त बयान जारी कर बताया कि ई-मेल के माध्यम से सूचना देना ही पर्याप्त है और कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करने के लिये अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि निजी होटल एवं अस्पताल आवश्यक सुविधाओं के साथ कोविड-19 देखभाल केंद्र शुरू कर सकते हैं.

06:40 April 29

99,75,626 लोगों को दी गई वैक्सीन की पहली डोज़

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा, प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज़ अब तक 99,75,626 लोगों को दी जा चुकी है. वैक्सीन की दूसरी डोज़ अब तक 21,13,088 लोगों को दी जा चुकी है.  

06:40 April 29

कर्नाटक में वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन

  • कर्नाटक: बेंगलुरु में अस्पतालों के बाहर लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन में खड़े दिखे।

    सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने की अनुमति दी है। pic.twitter.com/xGV14BVcWl

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बेंगलुरु में अस्पतालों के बाहर लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन में खड़े दिखे.

सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने की अनुमति दी है.

06:40 April 29

'प्रदेश में 1,86,588 सैंपल्स की जांच'

  • पिछले 24 घंटे में प्रदेश में #COVID19 के 29,824 नए मामले सामने आए हैं और 35,903 लोग डिस्चार्ज हुए। कल प्रदेश में 1,86,588 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक प्रदेश में कुल 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद #COVID19 pic.twitter.com/S8nXqunAaw

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 29,824 नए मामले सामने आए हैं और 35,903 लोग डिस्चार्ज हुए. बुधवार को प्रदेश में 1,86,588 सैंपल्स की जांच की गई, अब तक प्रदेश में कुल 4,03,28,141 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं.

06:40 April 29

'हमें पहले 162 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का कोटा मिला था'

  • हमें कल से पहले 162 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का कोटा मिला था,
    केंद्र द्वारा इसे 70 मीट्रिक टन बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन किया गया है। ये 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन हमें उड़ीसा के स्टील इंडस्ट्री से मिलेगी: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर pic.twitter.com/NRdJMlFtiX

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, केंद्र द्वारा इसे 70 मीट्रिक टन बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन किया गया है. ये 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन हमें उड़ीसा के स्टील इंडस्ट्री से मिलेगी.

06:33 April 29

'प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई सुचारू रूप से चलाने का काम'

  • प्रदेश में कोविड अनुमान से ज्यादा बढ़ रहा है। कल प्रदेश में 11,931 मामले दर्ज़ किए गए जो पहले की अपेक्षा चार गुणा हैं... प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई सुचारू रूप से चलाने के काम में हम लगे हुए हैं: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर pic.twitter.com/usULPrYlFt

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, प्रदेश में कोविड अनुमान से ज्यादा बढ़ रहा है. प्रदेश में बुधवार को 11,931 मामले दर्ज़ किए गए, जो पहले की अपेक्षा चार गुणा हैं. प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई सुचारू रूप से चलाने के काम में हम लगे हुए हैं.

06:33 April 29

18-44 वर्ष के सभी नागरिकों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन

  • मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में आज कैबिनेट ने महाराष्ट्र के18-44 वर्ष के सभी नागरिकों को मुफ्त #COVID19 वैक्सीन देने का निर्णय लिया है: CMO महाराष्ट्र pic.twitter.com/3HFPZVjeYC

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महाराष्ट्र CMO के मुताबिक, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में आज कैबिनेट ने महाराष्ट्र के 18-44 वर्ष के सभी नागरिकों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का निर्णय लिया है. 

06:33 April 29

'गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन'

  • वैक्सीनेशन का जो कार्यक्रम चल रहा है उसमें आज मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार को गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देने के संबंध में निर्णय लेने की आवश्यकता है। अमीरों से पैसा लेते हैं तो अच्छी बात है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले pic.twitter.com/98rdYHIC1D

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, वैक्सीनेशन का जो कार्यक्रम चल रहा है, उसमें आज मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार को गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देने के संबंध में निर्णय लेने की आवश्यकता है. अमीरों से पैसा लेते हैं तो अच्छी बात है.

06:33 April 29

  • 112 टैंकर ओडिशा से रवाना हुए हैं और उसमें 2,112 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है। इन सभी ऑपरेशन की ओडिशा पुलिस की डेडिकेटेड टीम निगरानी कर रही है: ओडिशा के ADG (कानून-व्यवस्था) https://t.co/SifucJorJb

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओडिशा के ADG (कानून-व्यवस्था) के मुताबिक, 112 टैंकर ओडिशा से रवाना हुए हैं और उसमें 2,112 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है. इन सभी ऑपरेशन की ओडिशा पुलिस की डेडिकेटेड टीम निगरानी कर रही है.

06:33 April 29

  • पिछले 6 दिन में तेलंगाना में 479 MT, आंध्र प्रदेश में 811 MT, तमिलनाडु में 36 MT, हरियाणा 187 MT, महाराष्ट्र में 112 MT, मध्य प्रदेश में 251 MT, छत्तीसगढ़ में 78 MT, उत्तर प्रदेश में 156 MT मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है: ओडिशा के ADG (कानून-व्यवस्था) pic.twitter.com/rRC5NkQ8B9

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओडिशा के ADG (कानून-व्यवस्था) के मुताबिक, पिछले 6 दिन में तेलंगाना में 479 MT, आंध्र प्रदेश में 811 MT, तमिलनाडु में 36 MT, हरियाणा 187 MT, महाराष्ट्र में 112 MT, मध्य प्रदेश में 251 MT, छत्तीसगढ़ में 78 MT, उत्तर प्रदेश में 156 MT मेडिकल ऑक्सीजन भेजा गया है.

06:33 April 29

'प्रदेश में रिकॉर्ड ऑक्सीजन की सप्लाई'

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा, प्रदेश में रिकॉर्ड ऑक्सीजन की सप्लाई हुई है. जितने ऑक्सीजन की सप्लाई हुई उतनी पहले कभी नहीं हुई है. 321 मीट्रिक टन की सप्लाई FSDA के माध्यम से सीधे अस्पतालों और रिफिल करने वालों को हुई है. हम लोगों ने लगभग 600 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की है.

06:33 April 29

'भारत सरकार से 5 नए बड़े टैंकर उपलब्ध'

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा, भारत सरकार से हमें 5 नए बड़े टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं. लगभग 70 मीट्रिक टन के ये टैंकर बंगाल में एयर फोर्स बेस पर लैंड करा दिए गए हैं.

06:33 April 29

'प्रदेश में रिकॉर्ड ऑक्सीजन की सप्लाई'

  • प्रदेश में कल रिकॉर्ड ऑक्सीजन की सप्लाई हुई है। कल जितने ऑक्सीजन की सप्लाई हुई उतनी पहले कभी नहीं हुई है। 321 मीट्रिक टन की सप्लाई FSDA के माध्यम से सीधे अस्पतालों और रिफिल करने वालों को हुई है। हम लोगों ने लगभग 600 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की है: उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह pic.twitter.com/K3DVU2PbKe

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा, प्रदेश में रिकॉर्ड ऑक्सीजन की सप्लाई हुई है. जितने ऑक्सीजन की सप्लाई हुई उतनी पहले कभी नहीं हुई है. 321 मीट्रिक टन की सप्लाई FSDA के माध्यम से सीधे अस्पतालों और रिफिल करने वालों को हुई है. हम लोगों ने लगभग 600 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की है.

06:33 April 29

'भारत सरकार से 5 नए बड़े टैंकर उपलब्ध'

  • भारत सरकार से हमें कल 5 नए बड़े टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं। लगभग 70 मीट्रिक टन के ये टैंकर बंगाल में एयर फोर्स बेस पर लैंड करा दिए गए हैं: अवनीश अवस्थी, उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह https://t.co/SWwBAx9Xfd

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा, भारत सरकार से हमें 5 नए बड़े टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं. लगभग 70 मीट्रिक टन के ये टैंकर बंगाल में एयर फोर्स बेस पर लैंड करा दिए गए हैं.

06:33 April 29

'होम कंट्रोल में कंट्रोल रूम शुरू'

  • प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश में होम कंट्रोल में कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। यह पूरे 24 घंटे के लिए है। इस कंट्रोल रूम से प्रत्येक जिले को ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है: अवनीश अवस्थी, उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह pic.twitter.com/fx4C1yGjnF

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा, प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश में होम कंट्रोल में कंट्रोल रूम शुरू किया गया है. यह पूरे 24 घंटे के लिए है. इस कंट्रोल रूम से प्रत्येक जिले को ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है.

06:33 April 29

ऑक्सीजन लीक से मौत की खबर का खंडन

  • कुछ ऐसी मीडिया रिपोर्ट मिली हैं कि 26 और 27 अप्रैल की रात बिलासपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन लीक हुआ और कुछ मरीजों की मौत हुई है। मैं इस खबर का पूरी तरह से खंडन करता हूं। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। उस दिन बहुत कम लीकेज हुआ था जिसे ठीक करा दिया गया था: बिलासपुर के जिलाधिकारी pic.twitter.com/D3UNAmcNMY

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिलासपुर के जिलाधिकारी ने कहा, कुछ ऐसी मीडिया रिपोर्ट मिली हैं कि 26 और 27 अप्रैल की रात  बिलासपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन लीक हुआ और कुछ मरीजों की मौत हुई है. मैं इस खबर का पूरी तरह से खंडन करता हूं. ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. उस दिन बहुत कम लीकेज हुआ था, जिसे ठीक करा दिया गया था.

06:33 April 29

'हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है ऑक्सीजन'

  • हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है, हमने दूसरे राज्यों को भी ऑक्सीजन दिया है। दिक्कत सिलेंडरों की है लेकिन वो भी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में आ रहे हैं: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत #COVID19 pic.twitter.com/acEJ2rMt0z

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा, हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन है, हमने दूसरे राज्यों को भी ऑक्सीजन दिया है. दिक्कत सिलेंडरों की है, लेकिन वो भी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में आ रहे हैं.

06:33 April 29

नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन खत्म

  • महाराष्ट्र: मुंबई के नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन खत्म हो जाने से वैक्सीनेशन रोक दिया गया है।

    एक व्यक्ति ने बताया, ''मैं पहले बांद्रा BKC गया वहां वैक्सीन खत्म हो गई है। वहां से यहां आकर काफी टाइम तक लाइन में लगा तो बोला गया वैक्सीन खत्म हो गई है, कल आईयेगा।'' pic.twitter.com/XhV5N8HrSf

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई के नेस्को वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन खत्म हो जाने से वैक्सीनेशन रोक दिया गया है.

एक व्यक्ति ने बताया, 'मैं पहले बांद्रा BKC गया वहां वैक्सीन खत्म हो गई है. वहां से यहां आकर काफी टाइम तक लाइन में लगा तो बोला गया वैक्सीन खत्म हो गई है, गुरुवार को आईयेगा.

06:33 April 29

'29 अप्रैल शाम 7 बजे से 3 मई सुबह तक लॉकडाउन'

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, राज्य में 29 अप्रैल शाम सात बजे से तीन मई सुबह तक लॉकडाउन रहेगा. आवश्यक सेवाओं और औद्योगिक गतिविधियों को अनुमति रहेगी. सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा. कैसिनो, होटल और पब बंद रहेंगे. आवश्यक सेवाओं के लिए सीमाएं खुली रहेंगी.

06:33 April 29

'हरियाणा के लोगों को जल्द ही मिल सकेगी राहत'

  • हम केंद्र के आभारी हैं कि उन्होंने हमारी मांग पर हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा 162 MT से बढ़ाकर 232 MT कर दिया। हम शीघ्र उसे हरियाणा में लाने की कोशिश कर रहे हैं, हमारा प्रयास है कि हम उसको एयरलिफ्ट करके ला सकें ताकि हरियाणा के लोगों को जल्दी राहत मिल सके:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज pic.twitter.com/TAT7bJvKwa

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, हम केंद्र के आभारी हैं कि उन्होंने हमारी मांग पर हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा 162 MT से बढ़ाकर 232 MT कर दिया. हम शीघ्र उसे हरियाणा में लाने की कोशिश कर रहे हैं, हमारा प्रयास है कि हम उसको एयरलिफ्ट करके ला सकें ताकि हरियाणा के लोगों को जल्दी राहत मिल सके.

06:10 April 29

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

नई दिल्ली : देश में बृहस्पतिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 3,79,257 मामले दर्ज किए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 1,83,76,524 हो गए है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है.

सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 3,645 लोगों की मौत होने के बाद इस घातक बीमारी के मृतकों की संख्या 2,04,832 हो गई है.

लगातार मामले बढ़ने के बीच, देश में उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 30,84,814 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.79 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 82.10 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,50,86,878 हो गई है. संक्रमण से मौत होने की दर घटकर 1.11 प्रतिशत हो गई है.

Last Updated : Apr 29, 2021, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.