ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना के कुल मामले एक करोड़ के पार - Total cases exceed ten million

corona virus
एक्टिव केस
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:27 AM IST

Updated : Dec 19, 2020, 12:41 PM IST

12:29 December 19

एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट

महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 22 दिनों से लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हो रही हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 3.5 फीसदी से भी कम है.

12:28 December 19

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में 356 नए मामले

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 356 नए मामले सामने आये हैं, जिनमें तीन लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 3,25,861हैं. सक्रिय मामले 3,029 है और 1,832 मौतें शामिल हैं.

12:28 December 19

तेलंगाना में कोरोना के 627 नए मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 627 नए मामले सामनें आये हैं, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई. कुल मामले 2,80,822 हैं. सक्रिय मामले 6,942 हैं. वहीं, 1,510 मौतें शामिल हैं.

12:18 December 19

कोरोना की तीसरी लहर पर काबू- केजरीवाल

corona virus
कोरोना की तीसरी लहर पर दिल्ली सीएम की प्रतिक्रिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली ने पूरे देश में कोरोना की सबसे ज्यादा मुश्किल लड़ाई लड़ी. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल रही थी. ऐसा लगता है कि हम सब दिल्ली वालों ने मिलकर कोरोना की तीसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है.

उन्होंने आगे कहा, हमने दिल्ली में सबसे ज्यादा महत्व टेस्ट करने को दिया, आज दिल्ली में रोज करीब 90,000 टेस्ट हो रहे हैं. अमेरिका में हर 10 लाख की आबादी पर 4,300 टेस्ट हो रहे हैं और दिल्ली में 4,500 टेस्ट हो रहे हैं.

11:58 December 19

हिमाचल प्रदेश में 482 नए मामले

corona virus
482 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 482 नए मामले सामने आये हैं, जिसमें से 638 रिकवर हुये हैं और नौ मौतें दर्ज की गई.

कुल मामले बढ़कर 51,625 हो गए हैं, जिसमें 44,748 रिकवरी/डिस्चार्ज और 855 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामले 5,974 हैं.

11:57 December 19

झारखंड में कोरोना के 274 नये मामले

कोरोना के 274 नये मामले
corona virus
कोरोना के 274 नये मामले

झारखंड में कोरोना के 274 नये मामले सामने आये हैं, जिसमें से 195 रिकवर और डिस्चार्ज हुये हैं. वहीं, एक मौत दर्ज की गई है.

कुल मामले 1,12,606 हो गए, जिसमें 1,09,891 रिकवरी/डिस्चार्ज और 1,008 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामले 1,707 हैं.

11:57 December 19

बिहार में कोरोना वायरस से चार और मरीजों की मौत

corona virus
चार और मरीजों की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1341 हो गई. वहीं अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,45,933 हो गयी.

11:57 December 19

राजस्थान में कोविड-19 के 1076 नए मामले

corona virus
1076 नए मामले

राजस्थान में कोरोनावायरस के 1076 नए मामले सामने आए हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,97,029 हो गई. वहीं राजस्थान में संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2599 हो गई.

11:56 December 19

उत्तराखंड में कोविड-19 के 580 नए मामले

corona virus
580 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में कोविड-19 के 580 नए मामले सामने आए, जबकि 15 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के 580 नए मामले सामने आने से प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85,269 हो गई.

11:55 December 19

मिजोरम में कोविड-19 के 16 नए मामले

मिजोरम के आंकड़ें
corona virus
मिजोरम के आंकड़े

मिजोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,110 है, जिसमें 160 सक्रिय मामले, 3,943 डिस्चार्ज हो चुके मामले और सात मौतें शामिल हैं.

10:23 December 19

पिछले 24 घंटे में 2500 से अधिक नए केस

corona virus
2500 से अधिक नए केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,153 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 19 दिसंबर सुबह आठ बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.

08:46 December 19

तीन लाख से अधिक एक्टिव केस

corona virus
भारत में कोरोना वायरस के मामले

हैदराबाद: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 25,153 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर एक करोड़ हो गई है. वहीं, देश में अब तक कोरोना वायरस से 1,45,136 मौतें हुई हैं.

वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,08,751 हैं. अब तक कुल 95,50,712 संक्रमित लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं.

12:29 December 19

एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट

महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 22 दिनों से लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हो रही हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 3.5 फीसदी से भी कम है.

12:28 December 19

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में 356 नए मामले

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 356 नए मामले सामने आये हैं, जिनमें तीन लोगों की मौत हुई है. कुल मामले 3,25,861हैं. सक्रिय मामले 3,029 है और 1,832 मौतें शामिल हैं.

12:28 December 19

तेलंगाना में कोरोना के 627 नए मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 627 नए मामले सामनें आये हैं, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई. कुल मामले 2,80,822 हैं. सक्रिय मामले 6,942 हैं. वहीं, 1,510 मौतें शामिल हैं.

12:18 December 19

कोरोना की तीसरी लहर पर काबू- केजरीवाल

corona virus
कोरोना की तीसरी लहर पर दिल्ली सीएम की प्रतिक्रिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली ने पूरे देश में कोरोना की सबसे ज्यादा मुश्किल लड़ाई लड़ी. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल रही थी. ऐसा लगता है कि हम सब दिल्ली वालों ने मिलकर कोरोना की तीसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है.

उन्होंने आगे कहा, हमने दिल्ली में सबसे ज्यादा महत्व टेस्ट करने को दिया, आज दिल्ली में रोज करीब 90,000 टेस्ट हो रहे हैं. अमेरिका में हर 10 लाख की आबादी पर 4,300 टेस्ट हो रहे हैं और दिल्ली में 4,500 टेस्ट हो रहे हैं.

11:58 December 19

हिमाचल प्रदेश में 482 नए मामले

corona virus
482 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 482 नए मामले सामने आये हैं, जिसमें से 638 रिकवर हुये हैं और नौ मौतें दर्ज की गई.

कुल मामले बढ़कर 51,625 हो गए हैं, जिसमें 44,748 रिकवरी/डिस्चार्ज और 855 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामले 5,974 हैं.

11:57 December 19

झारखंड में कोरोना के 274 नये मामले

कोरोना के 274 नये मामले
corona virus
कोरोना के 274 नये मामले

झारखंड में कोरोना के 274 नये मामले सामने आये हैं, जिसमें से 195 रिकवर और डिस्चार्ज हुये हैं. वहीं, एक मौत दर्ज की गई है.

कुल मामले 1,12,606 हो गए, जिसमें 1,09,891 रिकवरी/डिस्चार्ज और 1,008 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामले 1,707 हैं.

11:57 December 19

बिहार में कोरोना वायरस से चार और मरीजों की मौत

corona virus
चार और मरीजों की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1341 हो गई. वहीं अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,45,933 हो गयी.

11:57 December 19

राजस्थान में कोविड-19 के 1076 नए मामले

corona virus
1076 नए मामले

राजस्थान में कोरोनावायरस के 1076 नए मामले सामने आए हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,97,029 हो गई. वहीं राजस्थान में संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2599 हो गई.

11:56 December 19

उत्तराखंड में कोविड-19 के 580 नए मामले

corona virus
580 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में कोविड-19 के 580 नए मामले सामने आए, जबकि 15 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के 580 नए मामले सामने आने से प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85,269 हो गई.

11:55 December 19

मिजोरम में कोविड-19 के 16 नए मामले

मिजोरम के आंकड़ें
corona virus
मिजोरम के आंकड़े

मिजोरम सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए. कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,110 है, जिसमें 160 सक्रिय मामले, 3,943 डिस्चार्ज हो चुके मामले और सात मौतें शामिल हैं.

10:23 December 19

पिछले 24 घंटे में 2500 से अधिक नए केस

corona virus
2500 से अधिक नए केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,153 नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 19 दिसंबर सुबह आठ बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.

08:46 December 19

तीन लाख से अधिक एक्टिव केस

corona virus
भारत में कोरोना वायरस के मामले

हैदराबाद: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 25,153 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर एक करोड़ हो गई है. वहीं, देश में अब तक कोरोना वायरस से 1,45,136 मौतें हुई हैं.

वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,08,751 हैं. अब तक कुल 95,50,712 संक्रमित लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं.

Last Updated : Dec 19, 2020, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.