हैदराबाद: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 26,567 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 97,03,770 हो गई है.
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 385 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों का आंकड़ा 1,40,958 पहुंच गया है. वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,83,866 हैं. पिछले 24 घंटों में 39,045 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और अब तक कुल 97,03,770 संक्रमित लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं.
इससे पहले सोमवार को देशभर में कोरोना के 32,981 नए मामले सामने आए थे और 391 लोगों की मौत हुई है.